पीएम किसान सम्मान निधि : इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, सूचना जारी

Share Product प्रकाशित - 04 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान सम्मान निधि : इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, सूचना जारी

पीएम किसान अपडेट 2024 (PM Kisan Update 2024) : सरकार के नए नियम से अपात्र किसान होंगे सूची से बाहर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 5 साल पूरे हो गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने 2 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान की 16वीं किस्त की राशि 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर की है। यह राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। अब पीएम किसान 16वीं किस्त के बाद अब किसानों को 17वीं किस्त की घोषणा का इंतजार है। अनुमान है कि 17वीं किस्त लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 15 मई से 15 जुलाई के बीच जारी की जा सकती है। इस बीच पीएम किसान योजना का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इस बदलाव से बड़ी संख्या में किसान पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। आइए, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से जानें कि किन किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Buy Used Tractor

पीएम किसान योजना अपडेट 2024 : अपात्रों को योजना से किया जाएगा वंचित (Ineligible people will be deprived of the scheme)

पीएम किसान योजना में समय-समय पर कई फर्जीवाड़े सामने आए हैं। योजना में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी लाभ उठा रहे हैं जो किसान नहीं है। पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। यहां 11 हजार 600 अपात्र लोगों ने योजना का लाभ उठाया और सरकार को करीब 18 करोड़ रुपए का चूना लगाया। इस तरह के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अब सख्त कदम उठाया है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के लिए एक आम सूचना जारी की है। इस सूचना में बताया गया है कि कौन-कौन से किसान अब इस योजना में लाभार्थी नहीं हो सकते हैं। कुल मिलाकर अपात्र किसानों को पीएम किसान योजना से बाहर करने पर सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है।

अब इन इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ (Now these farmers will not get the benefit of PM Kisan Yojana)

बिहार सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संबंधी आम सूचना के अनुसार निम्नांकित श्रेणी के किसान परिवार के सदस्य इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते हैं

  1. जिन परिवारों का एक सदस्य पूर्व में इस योजना का लाभार्थी है
  2. जिनके पास स्वयं की खेती योग्य जमीन नहीं है
  3. आवेदक की उम्र 1 फरवरी 2029 को 18 वर्ष पूर्ण नहीं हुई है
  4. आवेदक संस्थागत भूमि का मालिक है
  5. आवेदक/परिवार के अन्य सदस्य एनआरआई (NRI) है
  6. जिन परिवारों के सदस्य संवैधानिक पदों पर आसीन है या रहे हैं
  7. जिन परिवारों के सदस्य केंद्र अथवा राज्य सरकार में वर्तमान में मंत्री है या पूर्व में रहे हैं
  8. जिन परिवारों का कोई सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निगम मेयर, लोकसभा/राज्यसभा/विधानमंडल के वर्तमान या पूर्व सदस्य रहे हैं
  9. जिन परिवारों का कोई सदस्य केंद्रीय/राज्य सरकार के विभाग एवं क्षेत्रीय कार्यालय/लोक उपक्रम के पदाधिकारी/कर्मचारी/सरकार के अंतर्गत संलग्न/स्वायतता प्राप्त संस्थान के वर्तमान/पूर्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) हों
  10. जिन परिवारों का कोई सदस्य सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हों और जिनका मासिक वेतन 10 हजार रुपए या इससे अधिक है (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर)
  11. जिन परिवारों के सदस्य ने गत वर्ष में आयकर का भुगतान किया हो
  12. जिन परिवारों का कोई सदस्य चिकित्सक/अभियंता/वकील/चार्टड एकाउंटेंट/आर्किटेक्ट से संबंधित पेशेवर निकाय से निबंधित हो एवं प्रेक्टिस कर रहे हो

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता शर्ते (Eligibility conditions to avail benefits of PM Kisan Yojana)

अगर आप बिहार के किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता शर्ते जानना चाहते हैं तो नीचे देखें

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
  • किसान के पास खेती करने के लिए जमीन होनी चाहिए
  • आवेदक के नाम खेत की जमाबंदी 1 फरवरी 2019 से पहले की होनी चाहिए
  • आवेदक का बैंक खाता आधार और एनपीसीआई से लिंक होना चाहिए

हर जरूरतमंद किसानों को मिलेगा पीएम किसान का लाभ (Every needy farmer will get the benefit of PM Kisan)

पीएम किसान योजना का लाभ हर जरुरतमंद किसान तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार संकल्पबद्ध है। केंद्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 90 लाख से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा है। 16वीं किस्त की राशि 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। इससे पहले 15वीं किस्त की राशि 8 करोड़ किसानों को जारी की गई थी। 31 जनवरी 2024 तक पीएम किसान योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या 8.70 करोड़ रुपए थी।

पीएम किसान योजना 2024 : ऐसे करें आवेदन (PM Kisan Yojana 2024: How to apply)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या 9 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जबकि पहली किस्त के समय लाभार्थियों की संख्या करीब 12 करोड़ थी। ई-केवाईसी का अभाव, फजीवाड़ा व अन्य कारणों से किसानों की संख्य कम हुई है। अगर आप भूधारक किसान है और आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा
  2. यहां होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें
  3. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें
  4. इसके बाद किसान को सभी जरूरी डिटेल्स नाम, पता, आयु, राज्य आदि को दर्ज करना होगा
  5. सबसे अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा 
  6. पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, बिहार सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अपात्र किसानों की जानकारी के लिए आम सूचना जारी की है। ऐसा अनुमान है कि अन्य राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य में इस प्रकार की आम सूचना जारी कर सकती है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back