प्रकाशित - 01 Apr 2024
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय योजना है। यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी (DBT) योजना है जिससे 11 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत किसानों को मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में बिचौलियों की भूमिका इसमें बिलकुल नहीं होती है और सीधा पैसा किसानों के पास जाता है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। इसमें हर चार माह के अंतराल में किसानों को 2,000-2,000 रुपए की किस्त दी जाती है। इस तरह किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपए इस योजना में दिए जाते हैं। वहीं राजस्थान में शासित बीजेपी सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत हर साल 8,000 रुपए दिए जाने का वादा किया हुआ है।
हाल ही में इस पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) को लेकर एक अपडेट खबर आई है। इसके अनुसार उन किसानों को 17वीं किस्त नहीं मिल पाएगी जिन्होंने 31 मार्च 2024 तक ईकेवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है। बता दें कि सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तय की गई थी, इस योजना से जुड़े किसानों को उक्त दिनांक से पहले ईकेवाईसी कराना जरूरी था। लेकिन बहुत से किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में जिन किसानों ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें 17वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। इतना ही नहीं उनके नाम भी 17वीं किस्त की लिस्ट से हटाए जा सकते हैं।
सरकार की ओर से किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ईकेवाईसी की तिथि कई बार बढ़ाई गई। लेकिन क्या इस बार भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए ईकेवाईसी की तिथि बढ़ सकती है। ईकेवाईसी की तिथि बढ़ने को लेकर फिलहाल अभी कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में जिन किसानों ने 31 मार्च 2024 तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया व आधार खाता बैंक से लिंक नहीं करवाया है, उन्हें 17वीं किस्त की राशि 2,000 रुपए नहीं मिल पाएगी। बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तय की थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 किया गया था। किसानों को उम्मीद है कि इस बार भी सरकार ईकेवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ा सकती है। हालांकि अभी पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी (E-KYC For PM Kisan Yojana) )की तिथि बढ़ाने को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) पाने के लिए लाभार्थी किसान को दो काम करने बेहद जरूरी है, इसमें से पहला ईकेवाईसी और दूसरा भूमि विवरण का सत्यापन। जिन किसानों ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है और अब तक भूमि का सत्यापन नहीं कराया है वे किसान पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) की सूची से बाहर हो जाएंगे। उन्हें पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। इस तरह ऐसी संभावना लग रही है कि पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त का लाभ पहले से कम लाभार्थियों को ही मिल पाएगा। बता दें कि पीएम किसान योजना की शुरुआत के समय इस योजना के तहत करीब 11 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ (Benefits of PM Kisan Samman Nidhi) मिल रहा था, लेकिन घटते-घटते अब करीब साढ़े आठ करोड़ लाभार्थी ही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले पा रहे हैं। जबकि इस योजना में नए किसान भी जुड़ रहे हैं फिर भी साल दर साल इस योजना के लाभार्थियों में कमी देखी जा रही है। इसके पीछे प्रमुख कारण ईकेवाईसी व भूमि सत्यापन का नहीं होना प्रमुख माना जा रहा है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए तीन समान किस्तों में प्रत्येक चार महीने के अंतराल में दिए जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) किसानों के खाते में 28 फरवरी को ट्रांसफर की गई। ऐसे में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त किसानों को मई-जून माह में मिलने की संभावना है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत साल भर में तीन किस्तों में पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों को मई से जुलाई के दौरान मिल सकती है।
पीएम किसान योजना की 17 वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची तैयार करने का काम जल्द किया जाएगा जिसमें सिर्फ पात्र किसानों को ही शामिल किया जाएगा। ऐसे में आपको 17वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम अवश्य चेक करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको आगामी 17वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं। पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में नाम आप इस प्रकार से चेक कर सकते हैं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई लोगों को इसका लाभ नहीं दिया जाता है, चाहे वे भले ही किसान परिवार से हो या खेती का काम करते हो। योजना के मुताबिक नीचे दिए गए लोग पीएम सम्मान निधि पाने के हकदार नहीं माने गए हैं-
जिन किसानों के पास खुद की खेती योग्य भूमि नहीं है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।