पीएम किसान योजना : इस बार इन किसानों को 16वीं किस्त में मिलेंगे 4,000 रुपए, करना होगा यह काम

Share Product प्रकाशित - 15 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : इस बार इन किसानों को 16वीं किस्त में मिलेंगे 4,000 रुपए, करना होगा यह काम

जानें, किन किसानों को मिलेगी डबल किस्त और इसके लिए क्या करना होगा

सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं चला रखी हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) है जिसके तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपए सीधे उनके खातों में भेजे जाते हैं। अब तक इन किसानों को पीएम किसान योजना की 15 किस्तें मिल चुकी हैं और 16वीं किस्त के आने का बेसब्री से इंतजार है। सरकार की ओर से जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों को जारी की जाएगी। इसकी तैयारियां भी की जा रही हैं।

Buy Used Tractor

इसी कड़ी में सरकार की ओर से पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को मिले, इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर हर गांव में लगाए जाएंगे। जो किसान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक इस योजना के नियमों व शर्तों को पूरा नहीं किया है जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे किसानों की समस्या के निवारण के लिए ये  शिविर लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) करना अनिवार्य किया हुआ है और खाते को आधार से लिंक करना भी जरूरी है तभी आपको योजना के तहत पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। पीएम किसान योजना के तहत ऐसे बहुत से किसान शामिल हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है या बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया है जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन दोनों कामों के अभाव में काफी संख्या में किसान 15वीं किस्त से वंचित रह गए थे। ऐसे किसान शिविर में जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया (E-KYC process) को पूरा करवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pradhan mantri kisan samman nidhi yojana) का लाभ उठा सकते हैं।  

शिविर में क्या-क्या होंगे काम (What will be the work in the camp)

राज्य सरकार की ओर से पीएम किसान ई-केवाईसी अभियान (PM Kisan e-KYC campaign) चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के गांव-गांव में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में वंचित पात्र किसानों के पंजीयन, ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग पूर्ण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस शिविर का लाभ उठाकर किसान भाई पीएम किसान योजना की आगामी किस्त पाने के लिए योग्य हो जाएंगे। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी (e-KYC)  या आधार सीडिंग (aadhaar seeding) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है वे जल्द इसे पूरी कर सकेंगे।

कहां आयोजित किए जाएंगे शिविर (Where will the camps be organized)

अभियान के तहत कृषि विभाग की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। ई-केवाईसी तथा आधार सीडिंग के लिए लोक सेवा केंद्र एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक को भी शिविर में शामिल किया जाएगा। पीएम किसान योजना से जुड़े सभी हितग्राहियों, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है या आधार सीडिंग, लैंड रिकार्ड अपडेट नहीं किया है, उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में जाकर अपना ई-केवाईसी शीघ्र पूरा कराना चाहिए ताकि उन्हें आगामी किस्त का लाभ मिल सके। कृषि विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में यह शिविर लगने शुरू हो गए हैं जो 21 फरवरी 2024 तक जारी रहेंगे।

किन किसानों को 16वीं किस्त में मिलेंगे 4,000 रुपए (Which farmers will get Rs 4,000 in the 16th installment)

पिछली बार बहुत से किसानों को ई-केवाईसी या आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) नहीं मिल पाई थी। यदि वे किसान 16वीं किस्त आने से पहले यह दोनों काम पूरा कर लेते हैं तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (16th installment of PM Kisan Samman Nidhi) के साथ ही इस योजना की रूकी हुई 15वीं किस्त का पैसा दोनों एक साथ उन्हें मिल सकते हैं। इस तरह इन किसानों को 16वीं किस्त में 4,000 रुपए मिल सकते हैं।

पीएम किसान योजना के लिए कैसे कराएं ई-केवाईसी (How to get e-KYC done for PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। वे अपने नजदीकी सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर इसे पूरा करा सकते हैं। यहां पर बायोमेट्रिक बेस्ट ई-केवाईसी (Biometric Best e-KYC) की जाती है। इसके अलावा सरकार की ओर से फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी ई-केवाईसी कराने की सुविधा दी गई है। इसके लिए सरकार ने पीएम किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) शुरू किया है। इसे ऐप को आप अपने एंड्रॉइड फोन पर गुगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड (download) कर सकते हैं। इसमें आप अपना चेहरा दिखाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अब तक इस मोबाइल ऐप के माध्यम से करीब 8 लाख किसान अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं।

आधार सीडिंग के लिए किसान क्या करें (What should farmers do for Aadhaar seeding) 

यदि आपका बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं है तो आपको अपने बैंक जिसमें आपका बैंक खाता है, वहां जाकर आधार सीडिंग के लिए फॉर्म लेकर भरना होगा। फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड व अपनी फोटो देनी होगी। अब इस फॉर्म को बैंक में जमा करा दें। फॉर्म जमा होने के दो से तीन दिन में आपका खाता आधार से लिंक कर दिया जाएगा जिसकी सूचना आपको अपने मोबाइल पर मैसेज द्वारा दी जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back