पीएम किसान योजना : किसानों को अब घर बैठे ईकेवाईसी कराने की सुविधा, यह ऐप करेगा काम आसान

Share Product प्रकाशित - 08 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : किसानों को अब घर बैठे ईकेवाईसी कराने की सुविधा, यह ऐप करेगा काम आसान

जानें, पीएम किसान मोबाइल एप से ई-केवाईसी करने का आसान तरीका

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana), किसानों के बीच बहुत ही लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत प्रत्येक चार माह के अंतराल में किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। पीएम किसान योजना की अब तक 15 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब किसानों को इसकी 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। 
यदि किसानों को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त चाहिए तो उन्हें ऑनलाइन ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके अभाव में किसानों को योजना की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। ऐसे जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो वे जल्दी से इसे पूरा कर लें और बिना रूकावट के 16वीं किस्त प्राप्त करें।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए घर बैठे ई-केवाईसी करने की आसान प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। इसके तहत हम आपको क्या है घर बैठे ई-केवाईसी कराने का आसान तरीका, इसमें आप कैसे कर सकते हैं ई-केवाईसी, इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।   

पीएम किसान योजना के तहत क्यों जरूरी है ई-केवाईसी

पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 15वीं किस्त किसानों के खाते में 15 नवंबर को ट्रांसफर की गई थी। अब इस योजना की 16वीं किस्त किसानों के खाते में आनी बाकी है। इससे पहले किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया (E-KYC process) को पूरी कर लेना चाहिए। जैसा कि पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य किया गया है। ताकि योजना का लाभ पात्र किसान को मिल सके। देखने में आया है कि कई अपात्र किसान फर्जी तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इसे देखते हुए पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को ईकेवाईसी कराना जरूरी कर दिया है। बता दें की यूपी और बिहार में सबसे अधिक फर्जी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। मामला सामने आते ही सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए ई-केवाईसी (E-KYC) की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया। अब बिना ई-केवाईसी के किसानों को 16वीं किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसलिए जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन्हें जल्द ही इसे पूरा करना चाहिए।

क्या है ई-केवाईसी का आसान तरीका (What is the easy way of e-KYC)

सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अब और भी आसान कर दिया है। इसके लिए सरकार ने चेहरा प्रमाणीकरण आधारित ई-केवाईसी (E-KYC) की सुविधा के साथ पीएम-किसान मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस मोबाइल ऐप की सहायता से किसान अपना चेहरा दिखाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को कुछ ही मिनट में पूरी कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से देश के दूर दराज क्षेत्र में बैठा हुआ व्यक्ति भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी का सकता है। इसके लिए न तो ओटीपी की जरूरत होगी और न ही फिंगरप्रिंट की। बस आपको चेहरा दिखाना है और बस हो गई ई-केवाईसी। इस ऐप में ई-केवाईसी के लिए आपके चेहरे को स्कैन किया जाता है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत होने के बाद से करीब 20 लाख किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया है।

किसान अपने अलावा अन्य किसानों की भी कर सकते हैं ई-केवाईसी (E-KYC)

ई-केवाईसी की सुविधा के साथ तैयार किए गए पीएम-किसान मोबाइल ऐप (PM-Kisan Mobile App) की सहायता से किसान खुद की ई-केवाईसी (E-KYC) तो कर ही सकेंगे, इसके अलावा वे अन्य किसानों को ई-केवाईसी करने में मदद कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन में ऐसा प्रावधान किया गया है कि एक किसान, 100 अन्य किसानों की ई-केवाईसी करवा सकता है। वहीं राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश सरकार के पंजीकृत अधिकारियों को 500 किसानों की ई-केवाईसी की अनुमति दी गई है। इस तरह एक किसान अपने आसपास के किसानों की ई-केवाईसी (E-KYC) करके उनकी सहायता कर सकते हैं।

किसान कैसे अपलोड करें पीएम किसान मोबाइल ऐप (How to upload farmer PM Kisan mobile app)

जो किसान पीएम किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan mobile app) का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें इस ऐप को अपने एनड्रोयड मोबाइल पर अपलोड करना होगा। इसे आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर वहां से अपलोड कर सकते हैं।

ई-केवाईसी कराने के अन्य तरीके

उपरोक्त तरीके के अलावा आप दो अन्य तरीके से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। यह दो तरीके इस प्रकार से हैं

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन ई-केवाईसी (How to do online e-KYC for PM Kisan Yojana)

  • यदि आप पीएम किसान योजना के लिए स्वयं ऑनलाइन ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए स्टेप्स को अपनाना होगा।
  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमें आपको ई-केवाईसी का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक ओटीपी बेस्ड बॉक्स खुल जाएगा।
  • यहां पर आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा, इसे आपको दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां आपको अपना वहीं मोबाइल नंबर देना होगा जो आधार से लिंक हो।
  • इसके बाद आपको नीचे गेट ओटीपी का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको यह ओटीपी नंबर वेबसाइट के बॉक्स में डालना होगा और इसे सबमिट करना होगा।
  • आप जिस नंबर को यहां पर दिए हैं उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त बिना किसी रूकावट के प्राप्त हो जाएगी।

सीएससी सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं ई-केवाईसी

जो किसान उपरोक्त दोनों बताए गए तरीकों से ई-केवाईसी करने में असमर्थ है तो वे सीएससी सेंटर पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा। पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाते समय आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक विवरण, खेत की भूमि के कागजात, ईमेल आईडी आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back