पीएम किसान योजना : इन किसानों को 6000 की जगह अब मिलेंगे 12,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 05 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : इन किसानों को 6000 की जगह अब मिलेंगे 12,000 रुपए

केंद्र सरकार जल्द जारी कर सकती है योजना की 16वीं किस्त, पहले से डबल मिलेगी राशि

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत देश के पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में मिलती है। लेकिन हाल ही में खबर है कि जल्द ही इस योजना की राशि दुगुनी की जा सकती है। इसे लेकर पीएम मोदी ने राजस्थान चुनाव के ठीक पहले मोदी की 10 गारंटी के तहत पीएम किसान योजना की राशि दुगुनी करने की बात कही है। अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आ गई है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यहां के किसानों को जल्द ही पीएम किसान योजना के तहत नई सरकार द्वारा 12,000 रुपए दिए जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी, यहां के किसानों को पहले से ज्यादा इस योजना में लाभ मिल सकेगा।

Buy Used Tractor

मध्यप्रदेश में किसानों को पहले से मिलते हैं 10,000 रुपए

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े मध्यप्रदेश के किसानों को पहले से ही यहां की सरकार की ओर से 10,000 रुपए दिए जाते रहे हैं। यह 10,000 रुपए यहां के किसानों को दो योजनाओं जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 और मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना (Chief Minister Farmer Welfare Scheme) के माध्यम से 4,000 रुपए हर साल दिए जाते हैं। इस प्रकार केंद्र और राज्य की इन दो योजनाओं के माध्यम से यहां के किसानों को 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष सरकार की ओर से दी जाती है।

राजस्थान में किसानों को कब मिलेंगे 12,000 रुपए

यदि राजस्थान में इसी तरह 6,000 रुपए केंद्र और 6,000 रुपए राज्य की ओर से दिए जाते हैं तो यहां के किसानों को हर साल 12,000 रुपए मिल सकते हैं। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन गई है। अभी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करना बाकी है। इसके बाद ही इस मामले पर विचार किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि मोदी सरकार अपनी यह गारंटी जल्द ही पूरा करेगी।

पीएम किसान योजना के लिए कौनसे किसान होंगे पात्र (Which farmers will be eligible for PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है। ऐसे में इस योजना से जुड़ने वाले किसानों के लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के लिए पात्रता और शर्तें क्या है ताकि उन्हें इस योजना में आवेदन करना आसान हो जाए। पीएम किसान योजना में आवेदन के लिए जो पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाता है।
  • इस योजना में आवेदन करने वाला किसान भारतीय होना चाहिए।
  • किसान के पास खेती योग्य भूमि होना आवश्यक है।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का खाता आधार से लिंक होना जरूरी है।
  • आवेदक को ई-केवाईसी करना जरूरी है।
  • ओवदक को अपनी खेती की भूमि का सत्यापन करना जरूरी होगा।
  • एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगा।
  • यदि परिवार में पति, पत्नी दोनों किसान है तो भी इनमें से एक को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

यदि आप किसान है और इस योजना की पात्रता रखते हैं, तो आप पीएम किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • किसान की कृषि भूमि के कागजात

पीएम किसान योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply in PM Kisan Yojana)

नए किसान पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त चाहते हैं, वे इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका इस प्रकार से है
सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।

  • यहां होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
  • यहां न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आप शहर या गांव में से किसी एक विकल्प को चुनें।
  • अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य का चुनाव करें और गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • अब ओटीपी दर्ज करके प्रोसेसड रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करें।
  • इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे नाम, राज्य, जिला, बैंक और आधार कार्ड जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी, आप सही से भर दें।
  • मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद आधार ऑथेंटिकेशन करके इस फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद खेती से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब सेव बटन कर क्लिक कर दें, ऐसा करने पर आवेदन पूरा होने का मैसेज आपकी स्क्रीन नजर दिखाई देगा।
  • इस तरह आप इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back