ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर पर 2,25,000 रुपए की सब्सिडी, जानें, पूरी जानकारी

Share Product प्रकाशित - 19 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर पर 2,25,000 रुपए की सब्सिडी, जानें, पूरी जानकारी

स्वचालित पैडी ट्रांसप्लांटर पर मिलेगी 2,25,000 रुपए की सब्सिडी

रबी सीजन को देखते हुए सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को भारी सब्सिडी दी जा रही है। इसका लाभ उठा कर किसान सस्ती दर कृषि यंत्र खरीद सकते हैँ। इस योजना के तहत अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकार द्वारा तय निमयों के अनुसार किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। सब्सिडी की दर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है। बात करें बिहार की तो यहां कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों को 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्रों का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Buy Used Tractor

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए 9405.54 लाख रुपए का प्रावधान

राज्य के किसानों के लिए बिहार सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 9405.54 लाख रुपए की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत 90 प्रकार के जुताई, बुवाई, कटाई आदि में काम आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। किसान इनमें से अपनी इच्छानुसार किसी भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन कृषि यंत्रों की सूची में ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर भी शामिल है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट से आपको बिहार यंत्रीकरण योजना के तहत ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की खरीद पर सरकार से मिलने वाले अनुदान, आवेदन का तरीका और दस्तावेजों की जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको इस योजना का लाभ उठाने में आसानी हो सकें। तो आइये जानते हैं ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन पर सब्सिडी के बारें में पूरी जानकारी।

क्या है ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर

ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन धान की रोपाई के काम में आती है। इस मशीन की सहायता से किसान दो घंटे में एक एकड़ धान की रोपाई आसानी से कर सकते हैं। इस मशीन से कम समय एवं कम खर्च में धान की रोपाई की जा सकती है। यह मशीन स्वचालित रूप से काम करती है जिसमें हाइड्रोलिक विधि से सिस्टम काम करते हैं जो लीवर की सहायता से अलग-अलग विकल्प होते हैं जिनको ऑपरेट कर धान रोपाई का हर काम को किया जा सकता है। इस तरह यह मशीन फसल की लागत को कम करके उत्पादन में वृद्धि करती है।

ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को ऑटोमेटिक पैडी ट्रासंप्लांटर (4 कतार से ऊपर) कृषि यंत्र पर 50 प्रतिशत सब्सडी दी जा रही है। इसमें सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत जो अधिकतम 2 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत जो अधिकतम 2,25,000 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
इसी प्रकार ऑटोमेटिक ट्रांसप्लांटर (4 क़तार तक) कृषि यंत्र पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी जो अधिकतम 1,20,000 रुपए तक होगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी जो अधिकतम 1,50,000 रुपए होगी।

कैसे किया जाएगा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का भुगतान

बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर की अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत वृद्धि कर किसानों को अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। लेकिन किसी भी स्थिति में अनुदान दर यंत्र की कीमत के 80 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए किसान यंत्र की कीमत से अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि (कृषक अंश) का भुगतान करके संबंधित विक्रेता से यंत्र की खरीद कर सकेंगे। कृषि यंत्रों पर मिलने वाली अनुदान राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माता के खाते में अंतरित की जाएगी यानि सब्सिडी का भुगतान सीधे विक्रेता कंपनी के खातें में किया जाएगा, किसान के खाते में नहीं। किसान सब्सिडी की राशि को घटाकर शेष बची राशि का भुगतान करके कृषि यंत्र प्राप्त कर सकेंगे।

किसान सब्सिडी पर ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर लेने के लिए कहां करें आवेदन

जो इच्छुक किसान सब्सिडी पर ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर लेना चाहते हैं, वे राज्य सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत आवेदन कर सकते हैं। कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट OFMAS पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए किसान के पास पहले से डीबीटी पोर्टल पंजीयन संख्या होना अनिवार्य है। वहीं जिन किसानों के पास डीबीटी संख्या नहीं है, वह कृषि विभाग के DBT पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए http://farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

ऑटोमेटिक पैडी ट्रांसप्लांटर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • किसान पंजीकरण रसीद

  • आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड की फोटो कॉपी

  • किसान का बैंक अकाउंट विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी

  • आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

  • खरीदे गए कृषि यंत्र का कंप्यूटराइज बिल

  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म

विशेष: किसान भाई कृषि यंत्रीकरण योजना बिहार के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 18003456214 पर संपर्क कर सकते है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप ट्रैक्टर टायर्स, पुराने हार्वेस्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back