एलआईसी स्कीम 2023: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत मिलेंगे 20000 प्रति माह

Share Product प्रकाशित - 17 Feb 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

एलआईसी  स्कीम 2023: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत मिलेंगे  20000 प्रति माह

जानें, क्या है एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और इससे कैसे मिलेगा लाभ

भारतीय जीवन बीमा देश के हर वर्ग के लोगों के लिए नई-नई स्कीम लेकर आती है जिसमें निवेश करके वे अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं में से एक योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी है। इस योजना के तहत निवेश करके आप 20,000 रुपए हर माह प्राप्त कर सकते हैं। ये स्कीम उन सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए बेहद लाभकारी है जो हर माह एक निश्चित रकम प्राप्त करना चाहते हैं। इस योजना में ब्याज अच्छा मिलता है। ऐसे में यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बुढ़ापे में आय का एक बेहतरीन जरिया बन सकती है।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारें में जानकारी दे रहे हैं।

क्या है एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के तहत 60 साल के ऊपर के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत शामिल होने के लिए आपको एक निश्चित रकम का निवेश करना होता है। इस पर एलआईसी ओर से रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दर से ब्याज मिलता है। ये ब्याज ही आपके लिए हर माह एक इनकम का सोर्स बन जाता है। बता दें कि इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को काफी अच्छा ब्याज मिलता है।

बजट 2023 में बढ़ाई इस योजना में निवेश की राशि

पिछले दिनों जारी केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए बजट 2023 में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत निवेश की जाने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है। अब सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत आप 30 लाख रुपए तक की राशि का निवेश कर सकते हैं। बता दें कि पहले इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपए तक की राशि का ही निवेश किया जा सकता था। ऐसे में निवेश की सीमा बढ़ाने से अब वरिष्ठ नागरिकों पहले से अधिक पैसा हर माह ब्याज के रूप में मिल सकेगा।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर में भी किया परिवर्तन

इतना ही नहीं वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के उद्‌देश्य से एलआईसी की ब्याज दर में भी बढ़ोतरी की गई है। अब इस स्कीम में 8 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। बता दें कि 1 जनवरी 2023 से पहले इस योजना में सीनियर सिटीजन को 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता था। इन एलआईसी योजना में निवेश की अधिकतम सीमा बढ़ाने और ब्याज दर में इजाफा करने से अब वरिष्ठ नागरिकों को हर माह पहले से दुगुनी राशि ब्याज के रूप में मिल सकेगी।

सीनियर सिटीजन स्कीम में अब कितना मिलेगा लाभ

नए बजट में एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग योजना में निवेश की सीमा और ब्याज दर बढ़ जाने से अब इस योजना में अधिक पैसा मिल सकेगा। यदि आप इस योजना में 30 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 8 प्रतिशत ब्याज की दर से पांच साल बाद मैच्योरिटी पर 12 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा और 30 लाख रुपए अपने जमा कराए हुए मिल जाएंगे। इस तरह आपको इस स्कीम से पांच साल बाद मैच्योरिटी पर कुल 42 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। जबकि पहले इस योजना में 15 लाख तक निवेश सीमा निर्धारित होने से 15 लाख रुपए पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज सहित मैच्योरिटी पर कुल 20.70 लाख रुपए ही मिलते थे, जो 1.14 लाख रुपए सालाना और 9.5 हजार रुपए महीना मिलता था।

कैसे करें एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आवेदन

यदि आप 60 साल से ऊपर है तो आप ये खाता खोल सकते हैं। इस खाते को आप डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ चुनिंदा सार्वजनिक या निजी बैंकों में भी यह खाता खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र की इस स्कीम के लिए अधिकृत बैंक शाखा पर जाना होगा। वहां से इस योजना से संबंधित फॉर्म प्राप्त करके उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके उसे जहां से फॉर्म लिया है वहां जमा करा देना है। इस तरह आप एलआईसी की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अपना खाता खोल सकते हैं। यदि आप इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किन बैंकों में खोला जा सकता है ये खाता

आपकी सुविधा के लिए हम यहां उन बैंकों के नाम दे रहे हैं जहां आप ये सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अपना खाता खोल सकते हैं। ये बैंक इस प्रकार से हैं-

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • आंध्रा बैंक (Andhra Bank)
  • सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • विजया बैंक (Vijaya Bank)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • देना बैंक (Dena Bank)
  • इलाहबाद बैंक  (Allahabad Bank)    

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

एलआईसी की सीनियर सिटीजन योजना की अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in  पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप एलआईसी के अधिकृत एजेंट से भी इस स्कीम से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back