किसानों को मुआवजा देने के लिए 23 करोड़ रुपए मंजूर, जल्द खाते में आएगा पैसा

Share Product प्रकाशित - 07 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को मुआवजा देने के लिए 23 करोड़ रुपए मंजूर, जल्द खाते में आएगा पैसा

जानें, किन जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा, यहां देखें जिलेवार मुआवजा सूची

बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है। मार्च महीने के शुरुआत में ही कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। कई जगह पर तो ओलावृष्टि से पूरी की पूरी फसल तक बर्बाद हो गई। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए हाल ही में दुबारा से 23 करोड़ रुपए की राशि जारी की है जिससे यूपी के नौ जिलों के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह राशि एडवांस में जारी की है। यह धनराशि फसल को हुए नुकसान के हिसाब से किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Buy Used Tractor

किन किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा (Which farmers will get compensation for crop loss)

पिछले दिनों तेज हवा, आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को जल्द राहत देने के लिए अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बारिश और ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान यूपी के 9 जिलों में हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ रुपए की राशि बतौर मुआवजा वितरण के लिए जारी की है। इससे इन 9 जिलों के किसानों को मुआवजा प्रदान किया  जाएगा।

किन जिलों के किसानों के लिए जारी की गई है मुआवजा राशि (For the farmers of which districts compensation amount has been released)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित 9 जिलों के लिए 23 करोड़ की राशि जारी की गई है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से जिन जिलों में फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ उनमें जालौन, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर, बांदा, बस्ती, झांसी, शामली और चित्रकूट शामिल हैं। इसमें जालौन में फसल को सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में जालौन के किसानों के लिए सबसे अधिक राशि जारी की गई है ताकि प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता राशि देकर उनके नुकसान भरपाई की जा सके।

प्रदेश में कहां-कहां हुआ फसलों को नुकसान (Where in the state did crops get damaged)

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने नौ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान से प्रभावित किसानों को जल्द ही फसल नुकसान मुआवजा (Crop loss compensation) राशि प्रदान करने के लिए 23 करोड़ रुपए की धनराशि अग्रिम तौर पर स्वीकृत की है। प्रवक्ता के अनुसार एक से तीन मार्च 2024 के दौरान बांदा, बस्ती, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर तथा शामिली शामिल है जहां फसलों को नुकसान हुआ। इन जिलों के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए यह धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रमुख सचिव राजस्व पी.गुरु प्रसाद के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खराब मौसम से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे के लिए प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को खेतों में सर्वे के लिए भेजा गया था। जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के बाद प्रदेश के नौ जिलों में सबसे अधिक नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजी गई थी। मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद तत्काल ही 9 जिलों के लिए 23 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी।

किस जिले के लिए कितनी धनराशि की गई जारी/जिलेवार मुआवजा सूची (How much amount was released for which district/district wise compensation list)

फसल नुकसान सर्वे रिपोर्ट के अध्ययन के बाद जारी की गई मुआवजा राशि अलग- अलग जिलों के लिए अलग-अलग जारी की गई है। जिलेवार जारी की गई मुआवजा राशि का विवरण इस प्रकार से है

क्र. स.

जिले का नाम

 जारी मुआवजा रााशि

1.  जालौन जनपद 5 करोड़ रुपए
2. ललितपुर 3 कराेड़ रुपए
3. महोबा 3 करोड़ रुपए
4. सहारनपुर 3 करोड़ रुपए
5. बांदा 2 करोड़ रुपए
6. बस्ती 2 करोड़ रुपए
7. झांसी 2 करोड़ रुपए
8. शामली 2 करोड़ रुपए
9. चित्रकूट 1 करोड़ रुपए

प्रदेश में कितने नुकसान पर दिया जा रहा है फसल का मुआवजा (Crop compensation is being given for how many crop losses in the state)

पीएम फसल बीमा योजना के नियमानुसार प्राकृतिक आपदा जैसे- बारिश, आंधी, ओलावृष्टि, तूफान आदि से फसल को नुकसान होने पर योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाता है। इसमें किसान को मुआवजा 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान होने पर दिया जाता है। यूपी में करीब 9 जिले ऐसे हैं जहां किसानों की 33 प्रतिशत से अधिक फसल को नुकसान हुआ है। इन जिलों में प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रभावित किसानों के खाते में मुआवजा राशि संबंधित विभाग की ओर से ट्रांसफर की जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back