मौसम अपडेट : बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की संभावना

Share Product प्रकाशित - 05 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अपडेट : बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की संभावना

Weather Update - जानें, किन राज्यों में होगी बारिश व ओलावृष्टि और कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल 5 मार्च एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे कई राज्यों के तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम में ठंड का असर बने रहने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहने और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। हालांकि अधिक बारिश की संभावना नहीं है फिर भी इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं इसमें गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मार्च की रात से एक ताजा और अपेक्षाकृत कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इससे छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कैसा रहा मौसम (How was the weather in the country during the last 24 hours?)

पिछले 24 घंटों के दौरान 4 मार्च को असम, मेघालय और नागालैंड में गरज और बिजली के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। इसके अलावा झारखंड, अरुणाचल प्रदेश , असम, मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई। गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्यप्रदेश, केरल और माहे में भी बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कैसा रह सकता है मौसम (How can the weather be in the country during the next 24 hours?)

  • अगले 24 घंटों के दौरान यानी 5 मार्च की रात से एक ताजा और अपेक्षाकृत कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इससे छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
  • 5 से 8 मार्च तक ओडिशा में और 7 से 9 मार्च तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
  • अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
  • पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग भागों में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
  • देश के शेष भागों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (Weather in Delhi)

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक राजधानी दिल्ली में दो से तीन दिन तक आसमान में बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं इस दौरान सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का असर बना रह सकता है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम (Weather in Rajasthan)

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले कुछ दिन तक मौसम साफ रहेगा। शेखावाटी सहित प्रदेशभर में शुक्रवार तक मौसम शुष्क रहने की अनुमान है। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। रात के समय तापमान 5 डिग्री के करीब रहने से सर्दी का असर दिखाई देगा। वहीं दोपहर में धूप में तेजी रहने से दिन में गर्मी का अहसास होगा। मौसम विशेषज्ञों (weather experts) का कहना है कि उत्तर से आ रही हवा के कारण जिले में दो दिन तक सर्दी का असर बना रह सकता है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगा।

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम (Weather in Haryana)

हरियाणा में मौसम (Weather) ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दो दिन, 5 और 6 मार्च को प्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान बीच-बीच में हवाएं चलती रहेंगी। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 5 व 6 मार्च के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल रहने तथा बीच-बीच में हवाएं चलने की भी संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है। लेकिन सात से नौ मार्च के दौरान मौसम साफ व खुश्क रह सकता है। इस दौरान हल्की गति से हवाएं चलेंगी और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने व रात तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम (Weather in Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 5 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। मंगलवार को प्रदेश का का मौसम फिर से पहले जैसा हो जाएगा। दिन में धूप और रात के समय हल्की ठंड का असर बना रहेगा। ऐसे में आने वाले सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। मार्च के महीने में पूर्वी यूपी का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने और अप्रैल-मई के दौरान गर्मी बढ़ने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम (Weather in Madhya Pradesh)

मंगलवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश का मौसम साफ होने का अनुमान है, हालांकि 10 मार्च तक बादलों की आवाजाही और तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बीते दिनों एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे, जिसके चलते गेहूं, सरसों, चना, मसूर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 5 मार्च से फिर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जिससे बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम है। फिलहाल 10 मार्च तक मौसम ठंडा और गर्म बना रहेगा। इसके बाद दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम (Weather in Bihar)

पटना में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा था। बारिश से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। हालांकि अब राजधानी में बारिश थम गई है। अब पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। वहीं बिहार के तीन बड़े शहरों में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नवादा, जमुई व बांका में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम  (Weather in Chhattisgarh)

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में बार-बार मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बने नए सिस्‍टम से बुधवार को मध्‍य क्षेत्र में हल्‍की बारिश हो सकती है। हालांकि मंगलवार को रायपुर में मौसम शुष्‍क रहेगा। प्रदेश में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन कुछ एक क्षेत्र में फिर बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना बन सकती है। दो दिन बाद राज्य के मध्य क्षेत्र के एक-दो स्थानों पर मौसम में बदलाव हो सकता है।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back