यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना: बेटियों की शादी पर सरकार देगी 51 हजार रुपए

प्रकाशित - 23 Jun 2022

जानें, क्या है शादी शगुन योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों सहित अन्य लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं राज्य सरकार भी अपने स्तर पर योजनाओं का संचालन करके राज्य के लोगों को लाभ पहुंचा रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसमेें स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेटियों की शादी पर 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ केवल अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को ही दिया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इस योजना की जानकारी दे रहे हैं। 

क्या है पीएम शादी शगुन योजना (PM Shadi Shagun Yojana)

केंद्र सरकार की ओर से यह योजना 8 अगस्त 2017 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को विवाह के लिए 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमें मुस्लिम समाज की लड़कियों को स्नातक की पढ़ाई करने के बाद शादी के समय 51 हजार की सहायता राशि दी जाती है ताकि उनके माता-पिता को कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के तहत इस योजना प्रस्ताव रखा गया था जिसमें मुस्लिम समाज की लड़कियों को अल्पसंख्यक मानकर इसका लाभ दिया गया। इसके अलावा अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल समाज की अन्य लड़कियां भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। जो सिक्ख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समाज के अंतर्गत आते हैं। 

क्या है पीएम शादी शगुन योजना के लिए पात्रता/शर्तें

पीएम शादी शगुन योजना के तहत कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • अल्पसंख्यक समाज जिसमें मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी आते हैं, इन समाज की बेटियां इस योजना की पात्र होंगी।
  • इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लड़की स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेगी।
  • इस योजना का लाभ उसी लड़की को मिलेगा जिसे स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का लाभ मिला हो।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

पीएम शादी शगुन योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • लड़की का आधार कार्ड
  • लडकी का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • लड़की का जन्म प्रमाण-पत्र
  • स्कूल या कॉलेज की स्नातक तक की मार्कशीट
  • परिवार का राशन कार्ड जिसमें लड़की का नाम हो।
  • माता-पिता के बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी 

पीएम शादी शगुन योजना में कैसे करें आवेदन

  • इस योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको स्कॉलरशिप ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
  • इसमें शादी शगुन योजना फॉर्म का चयन करना होगा।
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही और ठीक भरनी होंगी।
  • जब फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाए तो इसके साथ दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद स्कॉलरशिप स्लिप लें और इसे संभालकर अपने पास रख लें। 
  • इस तरह पीएम शादी शगुन योजना के तहत आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

देश में बेटियों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाएं

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से देश की बेटियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, ये योजनाएं इस प्रकार से हैं-

केन्द्र सरकार की योजनाएं

  • बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • बालिका समृद्धि योजना
  • सीबीएसई उड़ान योजना    
  • माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के प्रोत्साहन की योजना
  • धनलक्ष्मी योजना    

राज्य सरकार की योजनाएं

  • हरियाणा की लाडली स्कीम
  • मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना
  • कर्नीटक भाग्यश्री योजना
  • महाराष्ट्र सरकार की माज़ी कन्या भाग्यश्री योजना
  • पश्चिम बंगाल की कन्याश्री प्रकल्प योजना  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें