पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जल्द होगी जारी - जानें पूरी जानकारी

Share Product प्रकाशित - 09 Nov 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जल्द होगी जारी - जानें पूरी जानकारी

जानें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की थी। इस योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये किसानों को 2 हजार रुपये की तीन सामान किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त सरकार की ओर से 17 अक्टूबर को जारी कर दी गई है और अब इस योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। किसान भाई ये जानना चाहते हैं कि इस योजना की 2 हजार रुपये की 13वीं किस्त उन्हें अब किस दिन मिलेगी। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त कब आएगी इससे जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

Buy Used Tractor

कब आयेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी होने के बाद से ही किसान योजना की 13वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार सत्यापन प्रक्रिया में देरी होने के कारण साल की दूसरी किस्त अक्टूबर महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। इसी देरी के चलते योजना की 13वी किस्त जनवरी 2023 से फरवरी 2023 के बीच जारी की जा सकती हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहली किस्त समानतयः1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में ट्रांसफर की जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर की जाती है। वहीं, इस योजना की तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

PM Kisan Yojana : 13वी किस्त का लाभ पाने के लिए क्या करें

सरकार ने पिछले महीने ही इस योजना की 12वी किस्त जारी कर दी हैं। देश में कुछ किसान ऐसे भी है जिनको 12वी किस्त का लाभ नहीं मिला हैं। योजना में 13वी किस्त पाने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें

  • जिन किसान भाईयों ने अपने बैंक अकाउंट की ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे 13वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • जिन किसान भाईयों ने अपने खेत का वेरिफिकेशन नहीं करवाया है वे 13वीं किस्त का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करवाये। 
  • यदि इस योजना में लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय आपने कोई गलत जानकारी दर्ज कर दी है तो उसे तुरंत सही करवाये। इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी दर्ज करें। 
  • यदि आपके द्वारा ऊपर बताये गई सभी जानकारी सही से दर्ज हैं, लेकिन फिर भी आपको किस्त नहीं मिली है तो आपको प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने आवेदन की जाँच करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें।

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद होमपेज पर “किसान कॉर्नर” के तहत “ लाभार्थी सूची ” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, नये पेज पर स्टेप तीन में अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “रिपोर्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लाभार्थी सूची आ जाएंगी, आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं।

पीएम किसान योजना की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें ? 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी पूरी कर ली हैं। अगर आपने अभी तक केवाईसी प्रक्रिया नहीं पूरी की हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों का पालन करके अपनी केवाईसी ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं-

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के पेज पर दाईं ओर स्थित eKYC का विकल्प चुनें।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर दर्ज करें।
  • अब “ओटीपी प्राप्त करें” विकल्प चुनें और ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back