प्रधानमंत्री आवास योजना : आवास निर्माण मजदूरी और शौचालय के लिए भी मिलेगा अलग से पैसा

Share Product प्रकाशित - 23 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री आवास योजना : आवास निर्माण मजदूरी और शौचालय के लिए भी मिलेगा अलग से पैसा

आवास योजना (Awas Yojana) की पहली किस्त के बाद लाभार्थियों को सीधे खाते में ट्रांसफर होगी राशि

देश के जरूरतमंद और बेघर लोगों को सस्ती दर पर अपना घर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत सरकार की ओर से मकान खरीदने के लिए पात्र लाभार्थिंयों को सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। वहीं पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत मैदानी इलाकों के लोगों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है। वहीं पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को मकान निर्माण के लिए 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है।

Buy Used Tractor

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की ही तर्ज पर मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसमें महिलाओं को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं झारखंड में अबुआ आवास योजना (Abua awas yojana) शुरू की गई है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद परिवारों सब्सिडी पर अपना घर प्रदान किया जा रहा है।

हाल ही में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही अबुआ आवास योजना (Abua awas yojana) के तहत तीन कमरे वाला कमरे वाला पक्का मकान देने की दिशा में कार्यवाई शुरू हो गई है। लेकिन अबुआ आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के मन में यह संशय बना हुआ है कि उन्हें किस मद में कितने रुपए सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) के रूप में दिए जाएंगे। इस संशय का दूर करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लाभार्थी को आवास योजना के तहत सब्सिडी का पैसा दिया जाएगा।

आवास के लिए सरकार से कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be received from the government for housing)

योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में राज्य के दो लाख पात्र लाभार्थियों को आवास योजना (AWAS YOJANA) में मकान स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत सभी जिलों में लाभार्थी का चयन कर आवास निर्माण के लिए पहली किस्त 30-30 हजार रुपए वितरित की जा चुकी है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पहली किस्त में 550 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस योजना के तहत चार किस्तों में सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी को कुल 2 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा।

मजदूरी व शौचालय के लिए कितना मिलेगा अनुदान (How much grant will be given for wages and toilets)

राज्य संपोषित आवास योजना से स्वीकृत आवास के लिए राशि के अलावा लाभार्थी केा अकुशल मजदूरी व शौचालय बनाने के लिए भी अलग से राशि प्रदान की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना के तहत 27,000 रुपए प्रत्येक इकाई निर्माण के लिए अकुशल मजदूरी के लिए प्रावधान कर दिया है। इतना ही नहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। ऐसे में गरीब व मजदूर वर्ग के लोग अपना मकान बनाकर मजदूरी का पैसा सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं शौचालय निर्माण के लिए सहयोग राशि ले सकते हैं। इस तरह इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी बहुत ही कम कीमत में अपना मकान बनवा सकते हैं।

योजना के तहत अब तक कितने आवेदनों का हुआ सत्यापन (How many applications have been verified under the scheme so far)

राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद परिवार के लोगों को अपना मकान देने के लिए 30,86,002 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से अब तक 29,93,311 आवेदनों का सत्यापन हुआ है जिनकी एंट्री पोर्टल पर कर दी गई है। आवास योजना (AWAS YOJANA) के लिए जिन लाभार्थियों के आवेदनों का सत्यापन हो गया है उन्हें ही किस्त व अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।

क्या है अबुआ आवास योजना (What is Abua awas yojana)

झारखंड के गरीब व जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए अपना मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अबुआ आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत लाभार्थी को तीन कमरों का पक्का मकान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पक्का मकान बनाने के लिए 2,00,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को मकान उपलब्ध कराना है जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमजीएवाई) (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) (PMGAY) के तहत लाभ नहीं मिला है। इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सारेन ने की थी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back