आवास योजना (Awas Yojana) : इस तारीख को जारी होगी योजना की पहली किस्त

Share Product प्रकाशित - 09 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आवास योजना (Awas Yojana) : इस तारीख को जारी होगी योजना की पहली किस्त

जानें, किन लोगों को मिलेगा मकान के लिए पहली किस्त का पैसा

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की तर्ज पर कई राज्यों में राज्य स्तर पर आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) चलाई जा रही है, तो झारखंड में अबुआ आवास योजना (abua awas yojana) का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के पात्र गरीब व जरूरतमंद लोगों को इस योजना के तहत रहने के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार आवास योजना (awas yojana) के लाभार्थियों के लिए पहली किस्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से सीधा उनके खाते में ट्रांसफर करने जा रही है।

Buy Used Tractor

जानकारी के मुताबिक यह किस्त आवास योजना (awas yojana) के लाभार्थियों को 9 फरवरी 2024 को ट्रांसफर की जाएगी। इससे प्रदेश के करीब 25 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में आवास योजना (awas yojana) की पहली किस्त के रूप में 30,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत आवास योजना के लिए चयनित किए लाभार्थियों को 5 किस्तें दी जाएगी जिसमें पहली किस्त की राशि प्रदेश सरकार ट्रांसफर करने जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू दी है।

आवास योजना के तहत कितना मिलेगा पैसा (How much money will be received under housing scheme)

पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की तर्ज पर प्रदेश में शुरू की गई अबुआ आवास योजना (abua awas yojana) के तहत लाभार्थियों को 5 किस्तों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इसके तहत पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल 2 लाख रुपए की अनुदान सहायता राशि दी जाएगी। इसकी पहली किस्त के रूप में 30,000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जा रही है। इसी प्रकार अन्य किस्तें भी जारी की जाएगी जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर की जाती रहेंगी।

किस जगह पर आयोजित होगा किस्त वितरण का कार्यक्रम (Where will the installment distribution program be organized)

अबुआ आवास योजना (abua awas yojana) के तहत 9 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जिला कोल्हान के 25 हजार गरीब पात्र परिवारों को मकान बनाने के लिए अनुदान राशि की पहली किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। आवास योजना की पहली किस्त बिस्टुपुर गोपाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में ट्रांसफर की जाएगी। जिला प्रशासन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूमि जिले के 8,500 लाभार्थी भी शामिल होंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 31 जनवरी 2024 का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इस कार्यक्रम को अब आयोजित किया जा रहा है।

किस आधार पर किया जाएगा आवास योजना में लाभार्थी का चयन (On what basis will the beneficiary be selected in the housing scheme)

जानकारी के मुताबिक अबुआ आवास योजना (abua awas yojana) के तहत लाभार्थियों का चयन 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा। इसमें एसटी-एससी लाभार्थियों को 50 प्रतिशत, अल्पसंख्यकों को 10 प्रतिशत, ओबीसी को 35 प्रतिशत और सामान्य लाभार्थियों को 5 प्रतिशत मकान दिए जाएंगे। वित्त वर्ष 2023-24 में एसटी-एससी को 4069, अल्पसंख्यकों को 814, ओबीसी को 2848 तथा समान्य लाभार्थियों को 407 मकान आवंटित किए गए हैं। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान एसटी-एससी को 7,120, अल्पसंख्यकों को 1,424, ओबीसी को 4,984 और सामान्य को 712 मकानों का आवंटन किया जाएगा। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति को 5085 आवास, अल्पसंख्यकों को 1017 आवास, ओबीसी को 3560 आवास तथा सामान्य वर्ग को 509 आवास उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में यह योजना प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना साकार करने का काम कर रही है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back