प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) : सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Share Product प्रकाशित - 03 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) : सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

PM Ujjwala Yojana Free Gas : जानें, किन महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर और कैसे करना होगा आवेदन

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही महिलाओं के लिए भी बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। उनमें से एक योजना फ्री गैस सिलेंडर स्कीम भी है जिससे महिलाओं को रसोई गैस का लाभ मिल रहा है। इसके तहत महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन मिलता है। साथ ही पहला सिलेंडर सरकार रिफिल करवा कर देती है। इसके बाद भी महिलाओं को इस योजना के तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है जिससे उन्हें यह सिलेंडर काफी सस्ता पड़ता है। यूपी में इस योजना से जुड़ी महिलाओं को हर होली व दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिए गए। इसी तरह राजस्थान में भी महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया गया। अभी भी इस योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Subsidy on GAS Cylinder) मिल रही है।

Buy Used Tractor

क्या है सरकार की फ्री गैस सिलेंडर स्कीम (What is the government's free gas cylinder scheme?)

दरअसल हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जिसके तहत महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि आप भी इस योजना जुड़ना चाहती हैं तो आपको इस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि इस योजना के तहत किन महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है और किन को नहीं। ऐसे में महिलाओं को इस योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए और इसके बाद ही इस योजना में फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन और सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहिए। बता दें कि इस पीएम उज्जवला योजना (PMUY) का लाभ देश की करीब 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल रहा है।

पीएम उज्जवला योजना में क्या-क्या मिलते हैं लाभ (What are the benefits available in PM Ujjwala Yojana?)

पीएम उज्जवला योजना (PMUY) के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक पात्र बीपीएल परिवार को 1600 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि योजना की पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन खरीदने के लिए दी जाती है।

  • इसके योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है।
  • पीएम उज्जवला योजना (PMUY) के तहत गैस स्टोव खरीदने के लिए पैसा दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत सरकार की ओर से महिलाओं को पहली बार फ्री में गैस सिलेंडर भरवा कर दिया जाता है। 
  • इस योजना के तहत स्टोव और सिलेंडर खरीदने के लिए किस्तों की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत हर माह महिलाओं को गैस सब्सिडी दी जाती है जो उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।

किन महिलाओं को मिलता है उज्जवला योजना का लाभ (Which women get the benefit of Ujjwala scheme?)

  • उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बीपीएल कैटेगरी की महिलाओं को दिया जाता है।
  • उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी जरूरी है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी महिला के पास पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाली महिला इस योजना की पात्र होंगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवारों से संबंधित महिला योजना की पात्र होंगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत EWS श्रेणी वाली लाभार्थी महिला इस योजना की पात्र होंगी।
  • जिन परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना का लाभ मिल रहा है, उन परिवार की महिला इस योजना की पात्र होंगी।
  • वनवासी, अधिकांश पिछड़ा वर्ग, चाय एवं पूर्व चाय बागान जनजाति की महिला इस योजना की पात्र होंगी।
  • नदीद्वीपों में रहने वाले लोग इसके पात्र होंगे। इसके लिए लाभार्थी को आवश्यक सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
  • यदि कोई महिला उपरोक्त दो श्रेणियों के अंतर्गत नहीं आती है तो वह 14 सूत्रीय घोषणा (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) प्रस्तुत करके गरीब परिवार के तहत लाभार्थी होने का दावा कर सकती है।
  • इस योजना की लाभार्थी महिला को भारत गैस, इंडियन गैस और एचपी गैस एजेंसी के तीन विकल्प में से एक को चुनना होगा।
  • योजना के तहत लाभार्थी महिला को उसकी चुनी गई गैस सिलेंडर एजेंसी के जरिये ही गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।

कौन नहीं ले सकता पीएम उज्जवला योजना का लाभ (Who cannot take benefit of PM Ujjwala scheme?)

  • 18 साल से कम उम्र की महिलाएं इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं।
  • जिन लाभार्थी महिला के पास पहले से इस योजना में तहत सिलेंडर हैं, वे इसकी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती है।
  • जिन महिलाओं के परिवार की मासिक आय 1.80 रुपए से अधिक है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं।
  • परिवार को कोई सदस्य इनकम टैक्स देता है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • 50 हजार से अधिक लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड धारी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

पीएम उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply to avail the benefits of PM Ujjwala Scheme)

यदि आपने अपनी पात्रता की जांच कर ली है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पास की एलपीजी गैस एजेंसी में जाना होगा। वहां से उज्जवला योजना का फॉर्म लेना होगा। अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही से भरनी होंगी। इसके बाद इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच करने होंगे और इसे उसी गैस एजेंसी में जमा करा देना है जहां से आपने फॉर्म लिया है। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी और सत्यापन के बाद आपको योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। इस तरह आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back