फ्री गैस सिलेंडर योजना : त्योहारी सीजन में महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

Share Product प्रकाशित - 29 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फ्री गैस सिलेंडर योजना : त्योहारी सीजन में महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

जानें, क्या है सरकार की योजना और कौन उठा सकता है इसका लाभ

सरकार किसानों सहित महिलाओं के लिए भी बहुत सी लाभकारी योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक फ्री गैस सिलेंडर योजना (Free gas cylinder scheme) भी है। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। यह सब्सिडी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाती है। कई राज्य सरकारें अपने यहां महिलाओं को फ्री सिलेंडर का लाभ प्रदान करती हैं। 

Buy Used Tractor

इसी कड़ी में यूपी में भी महिलाओं को त्योहारी सीजन होली व दीपावली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की हुई है। ऐसे में यहां की महिलाओं को इस होली के त्योहार पर भी फ्री गैस सिलेंडर (Free gas cylinder) का लाभ मिल सकता है। त्योहारी सीजन में फ्री गैस सिलेंडर का लाभ उन परिवारों की महिलाओं को मिलेगा जिनके पास पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) है। बता दें कि यूपी सरकार ने साल 2023 में दीपावली पर महिलाओं कों फ्री गैस सिलेंडर वितरित किए थे।

योजना के तहत कैसे किया जाता है फ्री सिलेंडर का वितरण (How is free cylinder distributed under the scheme)

यूपी सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य की महिलाओं को साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर (Free gas cylinder) दिया जाएगा। एक दीवाली पर और दूसरा होली पर। इसमें पहले चरण में नवंबर से दिसंबर और इसके बाद जनवरी से मार्च तक फ्री गैस सिलेंडर का वितरण किया जा सकता है। फ्री गैस सिलेंडर का लाभ (Benefits of free gas cylinder) प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिला का खाता आधार से लिंक होना जरूरी है। यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो इसे तुरंत लिंक कराएं ताकि त्योहारी सीजन में आपको फ्री गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करने में आसानी हो।

फ्री गैस सिलेंडर के लिए क्या हैं पात्रता और शर्तें (What are the eligibility and conditions for free gas cylinder)

फ्री गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करने के लिए इससे जुड़ी पात्रता और शर्तों के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि लाभार्थी योजना का लाभ बिना किसी परेशानी उठा सकें। फ्री गैस सिलेंडर (free gas cylinder) के लिए पात्रता व शर्तें इस प्रकार से हैं

  1. फ्री गैस सिलेंडर (free gas cylinder) के लिए राज्य की उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
  2. आवेदन करने वाली महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. लाभार्थी परिवार के पास किसी भी अन्य ओएमसी से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  4. फ्री रसोई गैस सिलेंडर के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह, एसईसीसी परिवार (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत शामिल होना चाहिए।

फ्री गैस सिलेंडर के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन (How to apply for free gas cylinder)

यदि आप यूपी से है और फ्री गैस रसोई सिलेंडर का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको इसमें आवेदन के लिए आधार कार्ड, पते का प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड और ई-केवाईसी के लिए आवेदक की पहचान के लिए राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र आदि कागजातों की जरूरत होगी। फ्री गैस सिलेंडर के पाने के लिए अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

रसोई गैस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार (How much subsidy is the government giving on LPG cylinders)

केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर पर अब 200 की जगह 300 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। वहीं 200 रुपए की सब्सिडी पहले से मिल रही है। इस तरह अब पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) की लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर 300 रुपए कम में गैस सिलेंडर मिलता है। दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 903 है तो ऐसे में यहां उज्जवला योजना के लाभार्थी को 603 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता है।

यूपी में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत (What is the price of subsidized LPG cylinder in UP)

यूपी के नोएडा में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 900.50 रुपए है, ऐसे यहां उज्जवला लाभार्थी को गैस सिलेंडर 600 रुपए में मिल रहा है। वहीं लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 940.50 रुपए है तो यहां उज्जवला लाभार्थी को गैस सिलेंडर 640 रुपए में मिलता है।

फ्री गैस सिलेंडर के लिए कैसे होता है सब्सिडी का भुगतान (How is subsidy paid for free gas cylinder)

यूपी सरकार की ओर से साल में होली व दीपावली पर महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की हुई है ऐसे में होली के उपलक्ष्य में महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर मिल सकता है। हालांकि फ्री गैस सिलेंडर के लिए महिलाओं को गैस एजेंसी पर पूरी कीमत पर गैस सिलेंडर खरीदना होता है और सब्सिडी की राशि सरकार की ओर से लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back