किसानों को नलकूप कनेक्शन पर मिलेगी फ्री में बिजली, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 24 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को नलकूप कनेक्शन पर मिलेगी फ्री में बिजली, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबर सामने आई है। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को खाद, बीज, उर्वरक से लेकर कृषि यंत्र और सिंचाई के लिए सब्सिडी पर नलकूप कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे भी एक कदम आगे राज्य सरकार अब किसानों को नलकूप कनेक्शन के लिए फ्री बिजली (Free electricity for tubewell connection) देने जा रही है। अब किसानों को अपने नलकूप कनेक्शन से फसलों की सिंचाई करने पर बिजली बिल नहीं देना होगा। उनका पूरा बिजली बिल माफ किया जाएगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है जिसका लाभ किसानों को जल्द मिलने वाला है। 

Buy Used Tractor

बता दें कि सरकार किसानों को खेत में नलकूप लगवाने के लिए भी सब्सिडी (Subsidy) देती है जिससे किसान बहुत ही कम लागत पर खेत में नलकूप लगवा सकते हैं। अब राज्य सरकार द्वारा किसानों का नलकूप का बिजली बिल भी माफ किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के किसानों को फसलों की सिंचाई पर बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे उनकी फसल की लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा।

कब से लागू होगी फ्री बिजली बिल योजना (When will the free electricity bill scheme be implemented)

राज्य सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाते हुए प्रदेश के उन किसानों का बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है जो नलकूप के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते हैं। राज्य के करीब 14 लाख किसानों को एक मुश्त समाधान योजना के तहत नलकूप पर फ्री बिजली का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। यह योजना अप्रैल 2023 से लागू मानी जाएगी।

किसानों को पिछले जमा बिजली बिल की राशि मिलेगी वापस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकमुश्त समाधान योजना के संबंध में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को भेजे पत्र में लिखा है कि एक अप्रैल 2023 से किसानों के नलकूप कनेक्शन पर बिजली बिल 100 प्रतिशत माफ किए जाएंगे। इससे किसानों को बिजली बिल नहीं जमा कराना होगा। इसके अलावा जिन किसानों ने अप्रैल से लेकर अब तक नलकूप कनेक्शन का बिजली बिल भरा है, उन्हें यह राशि वापस लौटाई जाएगी। इस तरह नलकूप कनेक्शन पर किसानों को संपूर्ण बिजली बिल माफी दी जाएगी। वहीं 31 मार्च 2023 या इससे पहले के बकाया बिल पर एक मुश्त समाधान योजना लागू रहेगी। इसके तहत किसान बकाया बिजली बिल पर किसान 100 फीसदी सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं।

किसानों को नलकूप पर मुफ्त बिजली देने पर कितना आएगा खर्चा

किसानों को मुफ्त बिजली देने पर प्रदेश सरकार को बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार ऊर्जा विभाग को राशि देगी। इस योजना के लागू होने पर 2000-2500 करोड़ रुपए का सालाना खर्च का भार सरकार पर आएगा।

क्या है एक मुश्त समाधान योजना (What is Lump Sum Settlement Scheme)

यूपी की योगी सरकार की ओर से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना (OTS)  शुरू की है। यह योजना प्रदेश में 8 नवंबर से शुरू हो गई है और 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं सहित कमर्शियल, प्राइवेट संस्थान, निजी नलकूप और व्यापारिक उपभोक्ता भी सरचार्ज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल की राशि को किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के तहत बिजली चोरी के मामलों में भी बिल में छूट देकर निस्तारण किया जाएगा।

एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पाने के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply to avail the benefit of Lump Sum Settlement Scheme)

एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ उठाने के लिए आप अपना पंजीकरण विभागीय कार्यालय या उत्तरप्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको ओटीएस पंजीकरण सामान्य प्रकरण का लिखा दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना जिला सलेक्ट करना होगा और अकाउंट नंबर दर्ज कराना होगा और चेक इजेबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी सूचनाओं को सही से भरना है। अब इस फार्म भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करा सकेंगे और इसका इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

एक मुश्त समाधान योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

एक मुश्त समाधान योजना (OTS) में अप्लाई करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। एक मुश्त समाधान योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • बिजली का बिल की रसीद
  • ट्यूबवैल बिजली कनेक्शन पेपर
  • जमीन के कागजात
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

एक मुश्त समाधान योजना (OTS) की अधिक जानकारी के लिए किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के विद्युत विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back