महिलाओं के खाते में हर साल आएंगे 12,000 रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 06 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिलाओं के खाते में हर साल आएंगे 12,000 रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही महिलाओं के लिए भी कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा कई नई योजनाएं भी शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) शुरू करने का ऐलान किया गया है। राज्य में इस योजना को एक मार्च 2024 से लागू किया जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल 12,000 रुपए मिलेंगे। यह राशि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की पात्र महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सीधा उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Buy Used Tractor

इस योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मार्च के महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रदेश की पात्र महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं। प्रदेश की जो पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। योजना में ओवदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 रखी गई है।

क्या है महतारी वंदन योजना (What is Mahtari Vandan Yojana)

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की तर्ज पर प्रदेश में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की शुरूआत की गई है। इस योजना का लाभ प्रदेश की विवाहित महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें प्रतिमाह 1,000 रुपए की रशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस तरह इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को कुल 12,000 रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ महिला किसान भी उठा सकेंगी। हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई है।

इसके अलावा इस योजना का लाभ विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं भी उठा सकती है लेकिन उन्हें अंतर की राशि ही ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजना से पेंशन प्राप्त करने वीली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि होने पर मिल सकेगा। इसमें उन्हें 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने के शेष अंतर की राशि का भुगतान जाएगा। ऐसे में उन्हें भी प्रतिमाह सरकार की ओर से कुल 1000 रुपए की मासिक पेंशन मिल सकेगी।

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ/योजना के तहत क्या है पात्रता

महतारी वंदन योजना के तहत राज्य महिलाओं को इस का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जो पात्रता व शर्तें रखी गई है, वे इस प्रकार से हैं

  • योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला राज्य मूल निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत विवाहित महिला पात्र होंगी।
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिला भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।

महतारी वंदन योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for Mahtari Vandan Yojana)

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत आवेदन करते समय महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का स्व सत्यापित स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक महिला का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक महिला का परिवार राशन कार्ड
  • महिला का मतदाता पहचान-पत्र
  • महिला का स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला का पैन कार्ड या पति का पैन कार्ड
  • महिला विवाह का प्रमाण-पत्र
  • ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र आवश्यता होगी।
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • जन्म प्रमाण-पत्र के लिए कक्षा 10वीं या 12वीं की अंक तालिका या स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड  मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस में से काई एक प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की कॉपी
  • पात्र हितग्राही को स्व-घोषणा पत्र व शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी हैं तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है, क्योंकि यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से एक मार्च 2024 से प्रदेश की महिलाओं के लिए लागू की जा रही है। इस योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं और 20 फरवरी तक आवेदन किए जाएंगे। इस योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने करने की प्रक्रिया पूर्णरूप से नि:शुल्क रखी गई है।

कहां से मिलेगा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रपत्र

जो महिलाएं ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है, वे इस योजना के लिए आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से प्राप्त कर सकती हैं। प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष शिविर में शिविर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी। यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा हितग्राही को उसके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

महतारी वंदन योजना के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

महतारी वंदन योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां घोषित की गई है जिनकी जानकारी हितग्राही को होनी जरूरी है। योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार से हैं

  • महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि- 20 फरवरी 2024
  • योजना के तहत अंतिम सूची जारी करने के तिथि- 21 फरवरी 2024
  • योजना की प्रकाशित अंतिम सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि - 21 से 25 फरवरी 2024 तक
  • आपत्ति के निराकरण के लिए तिथि- 26 से 29 फरवरी 2024
  • अंतिम सूची के प्रकाशन की तिथि- 1 मार्च 2024
  • स्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि- 5 मार्च 2024
  • पात्र महिला हितग्राही के खाते में राशि अंतरण की तिथि - 8 मार्च 2024

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

महतारी वंदन योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क करके इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महतारी वंदन योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/
योजना का हेल्प डेस्क नंबर- +91-771-2220006
योजना की ई-मेल आईडी- dirwcd.cg@gov.in

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back