लाडली बहना आवास योजना : प्रथम चरण में एक लाख बहनों को मिलेगा फ्री में मकान

Share Product प्रकाशित - 31 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाडली बहना आवास योजना : प्रथम चरण में एक लाख बहनों को मिलेगा फ्री में मकान

लाभार्थी महिलाओं को मकान बनाने के लिए जल्द जारी की जाएगी प्रथम किस्त

सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) है जिसके तहत महिलाओं को लाडली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें सरकार प्रदेश की उन जरूरतमंद व गरीब लाडली बहनों को मकान उपलब्ध कराएगी जिनके पास रहने को स्वयं का पक्का मकान नहीं है। इस योजना के पहले चरण के तहत एक लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Buy Used Tractor

इस योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं को तीन किस्तों में पैसा दिया जाएगा जैसा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत दिया जाता है। इसकी पहली किस्त के रूप में महिलाओं को 50,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी जिससे वह अपने मकान का निर्माण शुरू करा सकें। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह राशि पात्र बहनों को लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) की किस्त के साथ ट्रांसफर की जा सकती है।

महिलाओं को किस योजना के तहत मिलेगा मकान (Under which scheme will women get houses)

लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Awas Yojana), पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की तरह ही है। इस योजना में उन लाडली बहनों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने कभी पीएम आवास योजना में आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश उन्हें लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में 38 लाख आवासों के निर्माण को स्वीकृति दी गई थी। जिसमें से अभी तक 32 लाख आवास पूरे करने दावा सरकार ने किया है। अब शेष 6 लाख आवासों के लिए राशि दी जाएगी। इसमें से लाडली बहना आवास योजना के प्रथम चरण में एक लाख आवास बनाने का फैसला लिया गया है।

महिलाओं को आवास के लिए कितनी मिलेगी राशि (How much amount will women get for housing)

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की तर्ज पर ही प्रदेश स्तर पर महिलाओं के लिए लाडली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत ही लाभार्थी बहनों को पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत मिलने वाली सब्सिडी (subsidy) की राशि दी जाएगी जिससे वह अपना आवास ले सकेंगी। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत मैदानी क्षेत्र में मकान के लिए 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले को 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं पीएम आवास योजना शहरी के लिए मकान खरीदने के लिए 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा मकान खरीदने व बनाने के लिए बैंक से लोन लिया जा सकता है। सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

किसे मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ (Who will get the benefit of Ladli Behna Housing Scheme)

लाडली बहना आवास योजना का लाभ लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को दिया जाएगा। यह योजना विशेष रूप से प्रदेश की लाडली बहनों के लिए चलाई गई है। ऐसे में लाडली बहना आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपका नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में होना जरूरी है। ऐसे में आपको सबसे पहले लाडली बहना योजना के तहत आपको रजिस्ट्रेशन करना करना होगा। इसके बाद ही आपको लाडली बहना आवास योजना का लाभ मिल सकता है।

लाडली बहना आवास योजना के लिए क्या है चयन के मापदंड (What are the selection criteria for Ladli Brahmin Housing Scheme)

  1. लाडली बहना आवास योजना के लिए चयन हेतु कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं, उन्हीं के अनुसार राज्य की लाड़ली बहनों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन के लिए महिला की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित की गई है।
  2. योजना के तहत ऐसे परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ नहीं मिला है। जिनके आवेदन किसी कारणवश स्वत: निरस्त हो गए हैं।  
  3. ऐसे परिवार जो भारत के MIS पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए हैं, उन्हें इस योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
  4. ऐसे परिवार जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और उन्हें किसी भी सरकारी योजना में मकान नहीं मिला है, उन्हें इस योजना में आवास प्रदान किया जाएगा।
  5. ऐसे परिवार जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है या जो दो कमरों के कच्चे मकान में रह रहे हैं।
  6. ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 12,000 रुपए से कम है जो आयकर के दायरे में नहीं आते हैं उनको इस योजना में लाभ दिया जाएगा।
  7. जिन के पास दो एकड़ की सिंचित भूमि है या पांच एकड़ की असिंचित जमीन है, वह भी लाडली बहना आवास योजना का लाभ ले सकते हैं।
  8. आवेदक कम आय वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या मध्यम वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  9. इस योजना का लाभ मध्यम आय वर्ग परिवार को भी दिया जाएगा। बेशर्त है उस परिवार की वार्षिक आय 18 लाख रुपए से कम हो, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी पात्रता व शर्तों को पूरा करना होगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back