सरकार ने लाड़ली बहना योजना से काटे लाखों महिलाओं के नाम, ऐसे चेक करें लिस्ट

Share Product प्रकाशित - 21 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सरकार ने लाड़ली बहना योजना से काटे लाखों महिलाओं के नाम, ऐसे चेक करें लिस्ट

जानें, किन महिलाओं के हटाए गए हैं नाम और इसके पीछे क्या है वजह

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) को लेकर एक लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इसमें बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना में बड़ी मात्रा में लाभार्थी महिलाओं के नाम हटाए गए हैं। खबर के मुताबिक करीब 2 लाख महिलाओं के नाम लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of Ladli bahana scheme) से हटाने की बात कही जा रही है।

Buy Used Tractor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह सवाल उठाया है कि इस योजना में कई महिलाओं के खाते क्यों बंद हो रहे हैं। उन्होंने लिखा कि एमपी सरकार ने 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी है। सितंबर 2023 में जहां योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी, वहीं अब यह संख्या 1.29 करोड़ रह गई है। ऐसे में लाड़ली बहना योजना में लाखों महिलाओं की छंटनी क्यों हो गई।

छिंदवाड़ा जिले में 7,000 महिलाएं योजना के लाभ से वंचित

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में छंटनी का एक उदाहरण मध्यप्रदेश के छिदवाड़ा जिले में सामने आया है। यहां पिछले महीने 4 लाख 7 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला था। वहीं इस महीने जनवरी में केवल 4 लाख महिलाओं के खाते में ही पैसा ट्रांसफर किया गया। बाकी 7 हजार महिलाओं के नाम योजना से हटा दिए गए। ऐसे ही अन्य जिलों में भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की संख्या में कमी आई है।

महिलाओं के योजना से नाम हटाने के पीछे क्या है वजह (What is the reason behind removing names of women from the scheme)

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जा रही है। इससे पहले इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी। योजना की लोकप्रियता के साथ ही इस योजना में ऐसी महिलाएं भी शामिल हो गई जो इस योजना की पात्रता को पूरी नहीं करती थी। ऐसे में उन महिलाओं को इस योजना से वंचित होना पड़ रहा है। योजना से महिलाओं के नाम हटाने के पीछे जो वजह सामने आई है उसमें कई महिलाओं द्वारा एक से अधिक योजनाओं का लाभ लेना मुख्य है। वहीं कई महिलाओं ने खुद ही स्वेच्छा से इस योजना का परित्याग कर दिया है। इसके अलावा डीबीटी की गड़बड़ी के कारण भी कई महिलाएं योजना के लाभ से वंचित हो रही हैं।

लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची कैसे चेक करें (How to check beneficiary list of Ladli Brahmin Yojana)

यदि आपको भी लगता है कि कहीं आपका नाम तो लिस्ट से नहीं हटा दिया गया है तो आपको लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of Ladli bahana scheme)  की जांच अवश्य करनी चाहिए और इसमें अपना नाम चेक करते रहना चाहिए ताकि आपको बिना किसी रूकावट के योजना का लाभ मिलता रहे। लाभार्थी सूची में नाम की जांच के लिए हम यहां आपको कुछ स्टेप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम आसानी से देख सकती हैं, यह स्टेप्स इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट cmlaflibahna.mp.gov.in पर जाना होगा
  • यहां होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब यहां पर आपको ग्रामीण सूची या शहरी सूची दो विकल्प दिखाई देंगे। यदि आप ग्रामीण से है तो ग्रामीण वाले विकल्प पर क्लिक करें। वहीं आप शहर में रहते हैं तो आपको शहरी सूची वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा
  • ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना लाभार्थी ग्रामीण सूची खुलकर आ जाएगी
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकती हैं

लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र कैसे डाउनलोड करें (How to download Ladli Brahm Yojana Approval Letter)

लाड़ली बहना योजना में आवेदन के बाद लाभार्थी को स्वीकृति पत्र जारी किया जाता है, उसके बाद ही योजना की किस्त उसके खाते में ट्रांसफर की जाती है। आपकी सुविधा के लिए हम यहां नीचे आपको ऑनलाइन स्वीकृति पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Ladli Brahmin Yojana) cmlaflibahna.mp.gov.in पर जाना होगा
  • यहां होम पेज पर आपको लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र की लिंक दिखाई देगी आपको इस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इस नंबर पर ही आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • आपको इस ओटीपी (OTP) को वेबसाइट दिए गए बॉक्स में डालना होगा
  • ओटीपी  (OTP) दर्ज करने के बाद आपके सामने लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र खुल जाएगा
  • आप इस स्वीकृति पत्र (acceptance letter) को प्रिंट कर सकते हैं, इसके लिए आपको प्रिंट का बटन दबाना होगा
  • अब प्राप्त हुए स्वीकृति पत्र के प्रिंट को अपने पास रख लें

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back