ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 : किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, आवेदन शुरू

Share Product प्रकाशित - 26 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर सब्सिडी योजना 2024 : किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी, आवेदन शुरू

जानें, क्या है सरकार की योजना और इसमें कैसे करना होगा आवेदन

खेती के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही महत्वपूर्ण कृषि मशीन है। इस मशीन की सहायता से किसान खेती के अधिकांश काम पूरे कर सकते हैं। ट्रैक्टर से जोड़कर अन्य खेती की मशीनों को चलाया जा सकता है जिससे खेती व बागवानी का काम बहुत आसान हो जाता है। कृषि मशीनों की सहायता से किसान कम समय और श्रम में खेती के सभी काम आसानी से निपटा सकते हैं। किसानों के लिए कृषि यंत्रों व मशीनों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए एक लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है।

Buy Used Tractor

राज्य के जो किसान ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 26 फरवरी से शुरू किए जा रहे हैं और किसान इसके लिए 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टर खरीदने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will you get on buying a tractor)

राज्य सरकार की ओर से किसानों को ट्रैक्टर (Tractor) खरीदने के लिए एक लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी 45 एचपी व इससे अधिक एचपी के ट्रैक्टर (Tractors of 45 HP and above) पर दी जाएगी। बाजार में कई ब्रांड व कंपनियों के ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। इसमें महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractors), स्वराज ट्रैक्टर (Swaraj Tractors), सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractors), जॉन डियर ट्रैक्टर (John Deere Tractors), न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (New Holland Tractors), आयशर ट्रैक्टर (Eicher Tractors), फार्मटैक ट्रैक्टर (Farmtrac Tractors) आदि आते हैं। ब्रांड व फीचर्स के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। लेकिन किसान को ट्रैक्टर की खरीद कृषि विभाग द्वारा अधिकृत डीलर से ही करनी होगी तभी अनुदान का लाभ प्राप्त होगा। इसकी जानकारी आप अपने जिले के कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

45 एचपी या इससे ऊपर के ट्रैक्टर की कितनी है कीमत (What is the price of a tractor of 45 HP or above)

यदि 45 एचपी के ट्रैक्टर की बाजार कीमत की बात जाए तो इसकी कीमत अलग-अलग ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग है। 45 एचपी के ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 6.40 लाख रुपए से लेकर 9.25 लाख रुपए तक है। यह ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत (Ex showroom price of tractor) है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को एक लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। ऐसे में आपको अपनी पसंद का कोई भी ट्रैक्टर एक लाख रुपए कम कीमत में प्राप्त हो जाएगा यानी 6.40 लाख का ट्रैक्टर 5.40 लाख रुपए और 9.25 लाख रुपए का ट्रैक्टर 8.25 लाख रुपए में मिल जाएगा।

किन किसानों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ (Which farmers will get the benefit of subsidy)

राज्य सरकार की ओर से अभी फिलहाल ट्रैक्टर पर सब्सिडी (subsidy on tractor) का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति के किसानों को दिया जा रहा है। ऐसे में अनुसूचित जाति (एससी) के किसान ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। अन्य वर्ग के किसान इस योजना लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी किसान के पास पहले से ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत वही किसान पात्र माने जाएंगे जिन्होंने पिछले सात सालों में किसी भी सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ नहीं लिया हो।

ट्रैक्टर सब्सिडी के लिए कैसे किया जाएगा लाभार्थी का चयन (How will the beneficiary be selected for tractor subsidy)

सब्सिडी पर ट्रैक्टर के लिए पात्र किसान को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा। चयन के उपरांत किसान भारत सरकार द्वारा अधिकृत ट्रैक्टर निर्माताओं से मोल- भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। किसान को कृषि यंत्र निर्माता स्कीम में मशीन की आपूर्ति हेतु पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

कैसे करें ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन (रजिस्ट्रेशन) (How to apply for subsidy on tractor (registration)

यदि आप हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के किसान है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/# पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर WHAT IS NEW AND ORDERS में  Manufacturer Registration for SC Tractor Subsidy SB-89 Scheme का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने मैन्युफेक्चरर कॉर्नर नाम से नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन व डीलर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आपको रजिस्ट्रेशन करना है तो आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने फॉर्म आ जाएगा। आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट कर देनी है। जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा इसके बाद आप लॉगिन कर सकेंगे।

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

यदि आप योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप जिला कृषि उपनिदेशकसहायक कृषि अभियंता से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  1. योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://agriharyana.gov.in/
  2. योजना में आवेदन (रजिस्ट्रेशन) के लिए डायरेक्ट लिंक- https://agriharyana.gov.in/manufacturerRegSCTractor
  3. योजना में डीलर लॉगिन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://agriharyana.gov.in/Scdealerlogin
  4. योजना का टोल फ्री नंबर- 1800-180-2117

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back