इस तारीख से पहले यहां कराएं पंजीकरण, बिजली बिल में मिलेगी राहत

Share Product प्रकाशित - 17 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

इस तारीख से पहले यहां कराएं पंजीकरण, बिजली बिल में मिलेगी राहत

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कितना मिल सकता है लाभ

सरकार की ओर से आमजन को बिजली बिल में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से तरह-तरह की योजनाएं लाई जा रही है। जहां राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को बिजली बिल पर राहत प्रदान की गई। वहीं आम उपभोक्ताओं को भी प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली बिल में राहत प्रदान की गई है। इसी कड़ी में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं को उनके बकाये बिल में सरचार्ज पर सब्सिडी दी जा रही है। सरकार की ओर से बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए राज्य में एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की गई है। इसके तहत यह लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत बकाये बिजली बिल सरचार्ज पर छूट का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को बकाया बिल भरने में ज्यादा परेशानी नहीं आए। एक मुश्त समाधान योजना के तहत राज्य के बिजली उपभोक्ता किसान सहित सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल उपभोग की मूल राशि व मीटर किराया जमा करवा कर अपने पुराने बकाया बिल का भुगतान कर सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनता को बिजली बिल में राहत प्रदान करना है।

बिजली उपभोक्ता 30 नवंबर तक ले सकते हैं योजना का लाभ  

राज्य के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ से सरचार्ज में छूट के लिए एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। इस योजना के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने uppcl.org में उपभोक्ताओं द्वारा कराए गए पंजीकरण की प्रक्रिया की भी जांच की। एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ता 30 नवंबर 2023 तक उठा सकते हैं। इसलिए यदि आप यूपी से हैं और अपने बकाया बिजली बिल पर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 30 नवंबर 2023 तक पंजीकरण कराना जरूरी होगा तभी आपको बिजली बिल पर मिलने वाली छूट (सब्सिडी) का लाभ मिल सकेगा।

प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को मिलेगा अधिक लाभ

राज्य के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक सभी उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ पर रजिस्ट्रेशन करा लें। जितना जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा। एक मुश्त समाधान योजना के प्रथम चरण के तहत 8 नवंबर से 30 नवंबर तक पंजीकरण करवाने वाले उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिलेगा।

छोटे घरेलू उपभोक्ता व किसानों को सरचार्ज में मिलेगी शत-प्रतिशत छूट

एक मुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस योजना के तहत छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत इन्हें बिजली बिल सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल एक बार में एक मुश्त या किश्तों में भी जमा करवा सकते हैं। इतना ही नहीं बिजली चोरी पर लगने वाले जुर्माने पर भी शासन की ओर से छूट दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री के अनुसार देश में पहली बार बिजली चोरी के मामले में भी जुर्माने की राशि में छूट दी जा रही है। राजस्व निर्धारण की राशि पर छूट के लिए इसका 10 प्रतिशत जमा करना होगा। दंड स्वरूप यदि किसी उपभोक्ता की आरसी कट गई हो तो जैसे ही योजना में पंजीकरण होगा वैसे ही आरसी की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाएगी। इतना ही नहीं बिजली चोरी की एफआईआर या आपराधिक मामला दर्ज होने पर राजस्व निर्धारण का 35 प्रतिशत जमा करने पर ऐसे मामले समाप्त कर दिए जाएंगे। इसमें 65 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।  

बिजली बिल में किस उपभोक्ता को कितनी मिलेगी सब्सिडी

राज्य में किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं को उनके बकाये बिल में सरचार्ज पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत अलग-अलग वर्गों को अलग- अलग छूट दी जा रही है, जो इस प्रकार से है

घरेलू उपभोक्ताओं को कितनी मिलेगी बिजली बिल में राहत

एक मुश्त समाधान योजना के तहत एक किलोवाट भार तक वाले घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को 30 नवंबर तक बकाये के पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज में शत- प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं 12 किश्तों में बिल भुगतान करने पर 90 प्रतिशत छूट दी जाएगी। एक किलोवाट भार से अधिक भार तक घरेलू उपभोक्ताओं को पूर्ण बकाये पर 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं 3 किश्तों में भुगतान करने पर 80 प्रतिशत की छूट तथा 6 किश्तों में भुगतान करने पर 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को कितनी मिलेगी बिजली बिल में राहत

3 किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यदि बिजली बिल का भुगतान 3 किश्तों में भुगतान किया जाता है तो उपभोक्ता को 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं 3 किलोवाट से अधिक भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं बिल का भुगतान 3 किश्तों में किया जाता है तो उसे 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को कितनी मिलेगी राहत

निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस अवधि में पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं किश्तों में बिल का भुगतान करने पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा नियत अवधि में बिजली बिल जमा नहीं करने पर 12 किश्तों के मामले में अधिकतम 3 डिफाल्ट तथा 6 किश्तों के मामले में केवल एक डिफाल्ट की अनुमति होगी। किसी भी उपभोक्ता को लगातार 2 डिफाल्ट की अनुमति नहीं होगी। निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2023 तक एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को 31 अक्टूबर 2023 तक के देय सरचार्ज में छूट प्राप्त होगी।

उपभोक्ता कैसे प्राप्त कर सकते हैं बिजली बिल में छूट का लाभ

बिजली बिल में छूट का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति इस अवधि में छूट के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान यूपीआई, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर तथा वेबसाइट uppcl.org पर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा उपभोक्ता पावर कारपोरेशन की वेबसाइट uppcl.org  पर जाकर योजना के तहत छूट के बाद देय राशि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back