पशु आवास बनाने के लिए अब मिलेगा 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ, जल्द करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 21 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पशु आवास बनाने के लिए अब मिलेगा 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ, जल्द करें आवेदन

जानें, पशु आवास के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से पशु खरीदने से लेकर पशु आवास (पशु शेड) बनाने हेतु सब्सिडी दी जाती है। राज्य सरकार पशु शेड निर्माण और गो पालन हेतु 75 और 90 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) पर उपलब्ध कराने जा रही है। यह सब्सिडी किसानों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Chief Minister Livestock Development Scheme) के तहत दी जा रही । 

Buy Used Tractor

राज्य की जीडीपी में कृषि का योगदान 20 प्रतिशत हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालक किसान 90 प्रतिशत सब्सिडी पर अपने पशुओं के लिए पशु आवास का निर्माण करवा सकेंगे। इससे पशुपालकों को लाभ होगा। इसी के साथ राज्य सरकार पशुओं के दूध बेचने पर 3 रुपए की सब्सिडी भी दे रही है। इसके अलावा राज्य में पशुपालकों के लिए और भी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

क्या है मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (What is Chief Minister Livestock Development Scheme)

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Chief Minister Livestock Development Scheme) के तहत पशुपालकों को पशु की खरीद के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा पशुपालकों को पशु आवास के लिए भी वित्तीय सहायता दी जाती है। इस तरह योजना के माध्यम से पशुपालकों को पशु की खरीद व आवास के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत और भी कई कार्य किए जाते हैं, जिसमें टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बंध्याकरण, कृमिनाशक दवा वितरण, विशेष पशु चिकित्सा शिविर, पशु पालन हेतु प्रशिक्षण आदि नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के जरिये पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है।

पशु आवास पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for subsidy on animal housing)

पशु खरीदने व पशु आवास पर सब्सिडी के लिए आपको मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले का जाति प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम होना जरूरी
  • विधवा प्रमाण-पत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • बैंक खाता वितरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

पशु आवास सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for animal housing subsidy)

यदि आप झारखंड से हैं तो आप राज्य में चलाई जा रही मुख्यमंत्री पशुधन योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफ लाइन आवेदन करना होगा। आप ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसान कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • अब इस प्राप्त आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरनी होंगी।
  • इसक बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अब इस पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म को पशुपालन विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस तरह आप पशुधन विकास योजना के तहत पशु खरीदने व पशु आवास शेड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी या अपने पंचायत के मुखिया से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत आवेदन के लिए पात्रता व शर्तें (Eligibility and conditions for application under Chief Minister Livestock Development Scheme)

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ राज्य के स्थाई निवासी को प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक के पास सभी प्रकार के पशुपालन की जरुरी वस्तुएं पहले से होनी चाहिए।

राज्य में पशुपालकों के लिए अन्य लाभकारी गतिविधियां (Other beneficial activities for cattle farmers in the state)

राज्य सरकार की ओर से जल्द ही पशुधन के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी। उस एंबुलेंस में डॉक्टर, कंपाउंडर, दवा, जांच और सर्जरी की व्यवस्था होगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक एंबुलेंस में तीन विशेषज्ञों की टीम हमेशा उपस्थित रहेगी। यह एंबुलेंस पशुपालकों को घर-घर जाकर पशु चिकित्सा उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा पशुधन बीमा का प्रस्ताव भी विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कई राज्यों के मॉडल का अवलोकन किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पशुपालन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 9000 पशुपालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। विभाग का उद्देश्य ट्रेनिंग की गुणवत्ता में सुधार लाना है। फार्म का यही उद्देश्य है कि राज्य का हर किसान पशुधन के पोषण, रखरखाव और उसका उपयोग करके आर्थिक रूप से खुद को समृद्ध कर सके। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back