धान के उन्नत बीजों पर मिल रही है 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 26 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

धान के उन्नत बीजों पर मिल रही है 50 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, कहां करना है आवेदन और इसके लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

जून का महीना आने वाला है। इस महीने प्री-मानसून व मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाती है। मानसून की बारिश के साथ किसान धान की बुवाई (paddy sowing) करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में धान की खेती (Paddy farming) करने वाले किसानों को उन्नत किस्मों की आवश्यकता होती है। 

Buy Used Tractor

इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से किसानों को धान की बुवाई के लिए उन्नत व प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खास बात यह है कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को धान के इन बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। किसान भाई बीज अनुदान योजना (Seed Subsidy Scheme) के तहत आधी कीमत पर धान के उन्नत बीज (improved rice seeds) प्राप्त कर सकते हैं।

धान के उन्नत बीजों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on improved seeds of paddy)

धान के उन्नत बीजों पर किसानों को बीज के कुल मूल्य पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। इस योजना के तहत किसान को धान के बीज पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 2,000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से अनुदान दिया जाता है। वहीं जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड हैं, वे सरकारी बीज गोदाम पर जाकर बीज की मिनी किट नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

सॉलिस 5015 E 4WD

धान की किन उन्नत किस्मों पर दिया जाएगा अनुदान (Which improved varieties of paddy will be given subsidy)

राज्य के किसानों को धान की पीआर 121, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1637 और पंत 24 जैसी किस्मों पर सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को धान की उन्नत किस्मों के बीजों काे खरीदने के लिए बीज के कुल मूल्य का आधा पैसा ही जमा कराना होगा। शेष राशि अनुदान होगा। इस तरह किसान आधी कीमत पर धान के प्रमाणिक व उन्नत बीज (Authentic and improved seeds of paddy) प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों धान के अलावा गेहूं, मटर, चना, सरसों और मसूर के बीज पर भी सब्सिडी दी जाती है।

कैसे मिलेगा योजना के तहत बीजों पर सब्सिडी का लाभ (How to get the benefit of subsidy on seeds under the scheme)

यदि आप यूपी के किसान है तो आप बीज अनुदान योजना  का लाभ (Benefit of Seed Subsidy Scheme) उठा सकते हैं, क्योंकि इस समय यूपी सरकार की ओर से राज्य के किसानों को उन्नत बीज पर सब्सिडी दी जा रही है। योजना के तहत आवेदन करते समय किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक अकाउंट, आयु प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

सब्सिडी पर धान के बीज लेने के लिए कहां करें संपर्क  

राज्य के जो किसान सब्सिडी पर धान के बीज प्राप्त करना चाहते हैं वे राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहुंचकर सब्सिडी पर धान के उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज अनुदान योजना यूपी की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।  

उत्तर प्रदेश में कितना होता है धान का उत्पादन

गेहूं और गन्ने के बाद यूपी में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में करीब 30 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की जाती है। यहां धान का करीब 150 लाख टन उत्पादन होता है। यूपी में औरेया जिले में धान की खेती सबसे अधिक होती है। वहीं सबसे कम धान का उत्पादन देवरिया में होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक औरया जिले में पिछले 10 सालों से धान की प्रति हैक्टेयर औसत उपज 33.55 क्विंटल दर्ज की गई जो राज्य में किसी भी अन्य जिले से अधिक है। वहीं दूसरे नंबर पर पीलीभीत जिला है जहां धान की औसत उपज 30.76 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है। चंदौली तीसरे नंबर पर धान उत्पादित करने वाला जिला है। वहीं देवरिया, उन्नाव और श्रीवास्ती प्रदेश में सबसे कम धान उत्पादित करने वाले जिले है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back