यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन से करें मूंग की खेती, मिलेगी 40,000 रुपए की सब्सिडी

प्रकाशित - 26 Apr 2024

जानें, रेज्ड बेड प्लांटर से मूंग की खेती के लाभ और इसके लिए कहां करें आवेदन

गेहूं की कटाई हो चुकी है और इसकी एमएसपी पर खरीद की जा रही है। इस बीच फिलहाल किसानों के खेत खाली पड़े हुए है। ऐसे में किसान मूंग की खेती (Moong cultivation) करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। मूंग की खेती यदि रेज्ड बेड विधि (raised bed method) से की जाए तो इसका काफी अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। 

रेज्ड बेड विधि (raised bed method) में रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) का इस्तेमाल किया जाता है। इस साल खरीफ सीजन में कृषि विज्ञान केंद्र के अलावा कई किसानों ने इसे प्रयोग के तौर पर अपनाया है और उनका यह प्रयोग सफल होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यदि आप भी मूंग की खेती का मन बना रहे हैं तो आपको रेज्ड बेड विधि का प्रयोग करते हुए मूंग की खेती से लाभ कमाना चाहिए। खास बात यह है कि रेज्ड बेड विधि के तहत काम में आने वाली रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) की खरीद पर राज्य के किसानों को 40,000 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। ऐसे में जो किसान मूंग की खेती रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) की सहायता से करना चाहते हैं, वे इसका लाभ उठा सकते हैं।

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन से मूंग की खेती करने पर क्या होगा लाभ (What will be the benefit of cultivating moong with raised bed planter machine)

किसान रेज्ड बेड विधि के तहत मूंग की खेती में रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) से मूंग की बुवाई करते हैं तो उनको मूंग की खेती में मजदूरी के खर्च की बचत होगी। रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) खेत में क्यारियां बनाती है और बुवाई भी करती है। इससे किसान के श्रम, समय और पैसे की बचत होती है। इस विधि से बीज एवं उर्वरक एक ही स्थान पर रहते हैं। इससे कम खाद में काम चल जाता है। खरपतवारों को खाद नहीं मिल पाता है जिससे खरपतवार नियंत्रण पर लगने वाला खर्च भी बच जाता है। खेत में क्यारियां बनी होने के कारण सिंचाई में कम पानी लगता है। बता दें कि जलवायु अनुकूल कार्यक्रम के तहत बिहार के समस्तीपुर के चाको भिंडी में रेज्ड विधि से मूंग की खेती की जा रही है। इस विधि से अंकुरण अच्छा होता है और पैदावार भी अधिक मिलती है। इसके अलावा ऊंचे बेड प्लांटर से फसल बोने से बीज, उर्वरक, कीटनाशक और सिंचाई में कम पानी लगता है जिससे पानी की बचत होती है।

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन की खरीद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on the purchase of raised bed planter machine)

राज्य सरकार की ओर से किसानों को रेज्ड बेड प्लांटर मशीन (Raised Bed Planter Machine) की खरीद पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके तहत रेज्ड बेड प्लांटर मशीन की खरीद पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग किसानों को 35 बीएचपी से अधिक ट्रैक्टर चलित रेज्ड बेड प्लांटर मशीन पर 50 प्रतिशत (अधिकतम 40,000 रुपए) सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। जबकि सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत यानी अधिकतम 32,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

कितनी है रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत (How much does a raised bed planter cost)

रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत (raised bed planter price) 80,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है। इस पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान बहुत कम कीमत पर इस मशीन को प्राप्त कर सकते हैं। 

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज (Documents to apply for subsidy on raised bed planter machine)

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन पर सब्सिडी के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे- आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पेन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, खेत की जमीन के कागज, आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए ट्रैक्टर की आरसी की आवश्यकता होगी। किसान आवेदन करते समय इन दस्तावेजों को अपने साथ रखें।

रेज्ड बेड प्लांटर पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन (Where to apply for subsidy on raised bed planter)

यदि आप बिहार के किसान है तो आप बिहार सरकार की ओर से कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करके सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट (www.farmech.bih.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां आपको फार्मर एप्लीकेशन पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन करें, के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लेकिन ध्यान रहे कृषि यंत्रीकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले आपको कृषि विभाग बिहार के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। इसके बाद ही आप कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने प्रखंड कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक (अभियंत्रण) या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें