बिजली का बिल होगा जीरो, फ्री में छत पर सोलर पैनल लगाएगी यह कंपनी

Share Product प्रकाशित - 11 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बिजली का बिल होगा जीरो, फ्री में छत पर सोलर पैनल लगाएगी यह कंपनी

फ्री में लगेगा सोलर पैनल, बिजली भी होगी फ्री

आजकल बिजली की बढ़ती जरूरतों के बीच, बिजली का बिल ज्यादातर लोगों की समस्या बन चुकी है। बिजली का प्रति यूनिट रेट भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि लोग भी ऊर्जा के अन्य स्रोतों की तलाश में है। सोलर पैनल, बिजली के बिल से राहत पाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। लेकिन सोलर पैनल लगाने में भी कंज्यूमर्स के लिए एक बड़ी चुनौती यह सामने आती है कि इस काम में अच्छे खासा शुरुआती निवेश की जरूरत होती है। बहुत से कंज्यूमर्स शुरुआती निवेश करने में असमर्थ होते हैं या उन्हें बिजली कंपनियों से सीधे बिजली का उपभोग करना ही आसान लगता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक कंपनी ऐसी है जो बिना किसी लागत आपसे पैसे लिए बिना  आपके छत पर सोलर पैनल लगाएगी और उसका मैनेजमेंट भी खुद करेगी। और बदले में आपको मुफ्त बिजली भी मिलेगा। तो कैसा रहेगा? है ना एक्साइटिंग। अगर आप भी इस योजना में रूचि ले रहे हैं तो, ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम फ्री सोलर पैनल के फायदे, इंस्टॉल करने की प्रकिया, कौन सी कंपनी फ्री में सोलर पैनल इंस्टॉल करेगी, आदि की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Buy Used Tractor

कितना होगा फायदा ( how much will be the benefit from resco solar model )

छत पर फ्री सोलर पैनल लगवाना बेहद फायदे का सौदा है। इसके तहत कंपनी को आप सिर्फ छत का उपयोग करने के लिए देकर फ्री में बिजली पा सकते हैं। इस कंपनी का नाम रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी है। इस कंपनी को RESCO भी कहा जाता है। रेस्को का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सोलर पैनल की पहुंच स्थापित करना है। साथ ही सोलर पैनल के लिए किसी भी प्रकार के निवेश से मुक्ति देना है। इससे आपको मासिक तौर पर बिजली के खर्च से मुक्ति मिल जाएगी। इस स्कीम से कंज्यूमर को कुछ की-बेनिफिट्स होंगे जो इस प्रकार है।

  • निवेश से मुक्ति : इस स्कीम से कंज्यूमर बिना किसी निवेश के बिजली का लाभ ले पाएंगे।
  • बचत में मदद : रेस्को के इस मॉडल से कंज्यूमर को बिजली बिल की बचत हो जाती है। गौरतलब है कि कि आम लोग, जो मध्यम वर्ग के हैं या कम इनकम वाले हैं। उनके लिए एक-एक पैसों की बचत महत्वपूर्ण है। गैस बिल, बिजली का बिल आम आदमी की बड़ी यूटिलिटी में से है।
  • पर्यावरण संरक्षण में योगदान : सोलर पैनल इंस्टॉलेशन से आप व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे होते हैं। भविष्य की स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा की दिशा में आपके योगदान से आपको भावनात्मक रूप से भी खुशी मिलेगी।

क्या है रेस्को का सोलर मॉडल (What is Resco's solar model?)

रेस्काे, सोलर एनर्जी प्राप्त करने में लगने वाले निवेश की समस्या का समाधान करने के लिए फ्री सोलर पैनल इंस्टॉल की स्कीम लाने वाली भारत की चुनिंदा कंपनियों में से एक है। यह कंपनी कंज्यूमर के छत पर बिल्कुल मुफ्त सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन करती है। कंज्यूमर से कोई भी और किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेती। इस मॉडल की कुछ खासियत इस प्रकार है।

  • सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के बाद कंपनी सोलर पैनल का मैनेजमेंट भी करेगी। उसमें लगी बैटरी या किसी भी प्रकार के पार्ट्स रिप्लेसमेंट या चेंज की गारंटी कंपनी की है। 
  • बिजली आपकी आवश्यकता के अनुसार दी जाएगी। छत पर से इंस्टॉल हुए सोलर पैनल से आपकी जरुरत के हिसाब से बिजली प्रदान की जाएगी।
  • रेस्को का यह मॉडल सभी के लिए बेहद किफायती है। न तो इसमें किसी खर्च की जरूरत है, ना ही निवेश की। सारे खर्च और निवेश का बोझ कंपनी खुद उठाती है।
  • पर्यावरण संरक्षण में भी रेस्को यह मॉडल बहुत कारगर है क्योंकि देश में 60 से 70% बिजली थर्मल से बनती है। जिसमें कोयला की जरूरत पड़ती है। इससे प्रदूषण बढ़ता है। लेकिन सोलर एनर्जी का यह मॉडल पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त है।

कैसे पाएं लाभ / आवेदन की प्रक्रिया ( How to get benefits/Application process )

रेस्को का सोलर मॉडल देश भर की ज्यादातर डिस्कॉम कंपनी एक्सेप्ट करती है। डिस्कॉम कंपनी वह होती है जो आपकी नजदीकी बिजली कंपनी है। रेस्को आपके सोलर खर्च को फाइनेंस करता है। इस तरह आपको एक भी पैसा खर्च लिए बिना सोलर एनर्जी प्राप्त हो जाती है। आपके उपयोग से बची हुई जो भी एनर्जी है वह सोलर रूफटॉप योजना के तहत बिजली कंपनी आपसे खरीद लेगी। इस तरह बिजली की बिक्री से जो आमदनी होगी उससे रेस्को की किश्त भर सकते हैं। 

  • अगर आप चंडीगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के कंज्यूमर हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया से इस मॉडल के लिए आवेदन शुरू है। आप सीधे इस लिंक https://solar.chd.gov.in/Website/SolarApplicationForm को ओपन करके फॉर्म भर सकते हैं।
  • अगर आप देश के दूसरे जगह से हैं तो नजदीकी बिजली विभाग में जाकर या उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर रेस्को मॉडल के बारे में जानकारी ले सकते हैं और सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
  • फॉर्म भरते समय आपसे आपकी व्यक्तिगत जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। साथ ही लेटेस्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल और छत का फोटो भी अपलोड करना होगा।

फ्री सोलर पैनल योजना के मुख्य तथ्य (Key facts of Free Solar Panel Scheme)

सोलर पैनल इंस्टॉलमेंट से जुड़ी लोगों की अक्सर यह क्वेरी रहती है कि,

  • फ्री में सोलर पैनल कैसे लगवाएं? (How to get solar panels installed for free?) 
  • सोलर पैनल लगवाने के लिए लोन कैसे मिलेगा? (How to get a loan for installing solar panels?)
  • घरेलू सोलर योजना का लाभ कैसे उठाएं? (How to avail the benefits of home solar scheme?)
  • मुख्यमंत्री सोलर योजना क्या है? (What is Mukhyamantri Solar Yojana?)
  • प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है? (What is Pradhan Mantri Solar Panel Scheme?)
  • फ्री सोलर रूफटॉप योजना का लाभ कैसे उठाएं? (How to avail free solar rooftop scheme?)
  • प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना 2023 क्या है? (What is Pradhan Mantri Free Solar Panel Scheme 2023?)
  • फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें? (How to fill free solar panel registration form?)
  • सोलर पैनल प्राइस कितना है? (How much is the solar panel price?)
  • सोलर पैनल के फायदे क्या हैं? (What are the advantages of solar panels?)
  • सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है? (How much does it cost to install solar panels?)

इन सभी क्वेरी का समाधान पोस्ट में कर दिया गया है। योजना की ज्यादा जानकारी के लिए सोलर रूफटॉप योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर विजिट करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back