पीएम किसान योजना की राशि में दोगुना वृद्धि, अब किसानों को मिलेंगे 12,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 20 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना की राशि में दोगुना वृद्धि, अब किसानों को मिलेंगे 12,000 रुपए

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 2,000-2000 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 6,000 रुपए की राशि को 12,000 करने की बात कही है। 

Buy Used Tractor

भाजपा के घोषणा पत्र के मुताबिक यदि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आती है तो पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि को 6,000 की जगह 12,000 कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों के लिए बहुत सी लुहावनी घोषणाएं भी की हैं। 

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों राजनीतिक पार्टियां किसान वोट को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई हैं। वे किसी भी कीमत पर किसानों की नाराजगी नहीं झेलना चाहती हैं, ऐसे में इन पार्टियों ने अपने घोषणा-पत्र में विशेष तौर से किसानों के लिए घोषणाएं की हैं। 
यदि बात करें पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की तो बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस योजना की राशि को 12,000 रुपए करने की घोषणा की है। 

क्या है किसानों के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम किसान योजना के तहत 12,000 रुपए देने के साथ ही किसानों के लिए अन्य कई घोषणाएं की है, जो इस प्रकार से हैं

  • मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Farmer Education Promotion Scheme) के तहत किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
  • किसानों को गेहूं की एमएसपी (MSP) पर 200 रुपए बोनस देकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा
  • बाजरा व ज्वार की भी एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था की जाएगी
  • कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाएगा।
  • पीएम किसान योजना की राशि को दुगुना किया जाएगा

कांग्रेस का घोषणा पत्र आना है अभी बाकी, ये हो सकती हैं घोषणाएं

अभी कांग्रेस का घोषणा पत्र आना बाकी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 60 पन्नों का होगा जिसमें किसानों के लिए कई योजना शामिल की जाएंगी। इन घोषणाओं में प्रमुख रूप से फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर खरीद की गारंटी कानून शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआसीपी) को लेकर भी घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा कांग्रेस घोषणा पत्र में पार्टी की पूर्व घोषित सभी 7 गारंटियों को शामिल किया जाएगा। जो इस प्रकार से हैं

  • परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपए दिए जाएंगे। उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
  • 15 लाख रुपए का आपदा राहत बीमा दिया जाएगा।
  • सभी बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल होगा।
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप (Free Laptop) दिए जाएंगे।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लागू किया जाएगा।
  • 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद की जाएगी।

कितने किसानों को मिल रहा है पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

वर्तमान में देश के करीब 8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिल रहा है। अभी बीते 15 नवंबर को ही पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। बता दें कि ई-केवाईसी (e-KYC) और जमीन वेरिफिकेशन के बाद इस योजना के लाभार्थियों की संख्या में गिरावट आने लगी है। इससे पहले इसमें करीब 11 करोड़ किसान शामिल थे। यदि आंकड़ों पर नजर डालें  तो अप्रैल- जुलाई 2022-23 में करीब 11.27 करोड़ किसानों ने इस योजना का लाभ लिया। दिसंबर-मार्च 2021-22 के तहत 11.16 करोड़ किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया। इसी प्रकार अगस्त-नवंबर 2021-22 में 11.19 करोड़ किसान इस योजना के लाभार्थी थे। अप्रैल-जुलाई 2021-22 में भी 11.19 करोड़ किसान परिवार इस योजना के लाभार्थी रहे। वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां 80 लाख करीब किसान पीएम किसान योजना से जुड़ा हुआ है, इसलिए दोनों ही बड़ी पार्टियां इसे अपने पक्ष में करना चाहती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back