पीएम किसान योजना : किसानों को मिलेंगे 12,000 रुपए, आवेदन शुरू

Share Product प्रकाशित - 15 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : किसानों को मिलेंगे 12,000 रुपए, आवेदन शुरू

जानें, पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें किसानों को हर साल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में दी जाती है। अब खबर है कि इस योजना के तहत सरकार की घोषणा के मुताबिक राज्य के किसानों को 12,000 रुपए हर साल दिए जाएंगे। ऐसे में किसानों को आने वाली 16वीं किस्त में 2000 रुपए की जगह 4000 रुपए मिल सकते हैं और इस प्रकार इन किसानों को साल में कुल 12,000 रुपए दिए जा सकते हैं। फिलहाल 16वीं किस्त जारी करने को लेकर तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी सरकार शीघ्र ही किसानों को 16वीं या 17वीं किस्त में इसका लाभ दे सकती है।

Buy Used Tractor

राज्य के अधिक से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी कर ली है। राज्य में जो किसान ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं होने के कारण 15वीं किस्त से वंचित रह गए थे, उनकी ई-केवाईसी की जाएगी और उन्हें भी 16वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा। वहीं राज्य के उन किसानों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा जिन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। इसके लिए राज्य सरकार विशेष अभियान चलाने जा रही है, जिसका लाभ राज्य के किसानों को होगा।

कब से चलेगा विशेष अभियान

राज्य में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत ई-केवाईसी नहीं कराने या दस्तावेजों के सत्यापन आदि की कमियों के कारण कई किसानों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नहीं मिल पाई है। इसे देखते हुए राज्य में एक विशेष सेचुरेशन अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान 15 जनवरी 2024 से शुरू किया जाएगा। अभियान के दौरान योजना के लाभ से वंचित किसानों को योजना से जोड़ने के साथ ही उन्हें योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं इस योजना के तहत पंजीकृत किए गए किसानों के शेष रहे कामों को पूरा किया जाएगा। इस अभियान के लिए प्रमुख शासन सचिव ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को ई-केवाईसी अभियान चलाने और किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि भारत संकल्प यात्रा के तहत यह अभियान विशेष रूप से राजस्थान के किसानों के लिए चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। किसान इन नोडल अधिकारियों से पीएम किसान योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अभियान के तहत कौन-कौन से काम कराए जा सकेंगे

सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पीएम किसान योजना के तहत राज्य के पात्र किसानों को सम्मान निधि का लाभ देने के लिए योजना से जोड़ा जाएगा। अभियान के तहत राज्य के नए किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसी के साथ अभियान के तहत किसानों के अधूरे कार्यों जैसे- भूमि सत्यापन, बैंक खाते को आधार से जोड़कर डीबीटी हेतु इनेबल कराना व ई-केवाईसी आदि सभी कार्यों को किया जाएगा।

राज्य के कितने किसान हुए 15वीं किस्त से वंचित

पिछले दिनों पीएम किसान योजना की समीक्षा बैठक में राजस्थान की सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि पीएम किसान योजना के लिए आवेदन स्वयं पंजीकरण कराने वाले किसानों का सत्यापन नहीं हो पाया है। बैठक में बताया कि राजस्थान में करीब 4.50 लाख किसान ऐसे हैं जिन्होंने पीएम किसान योजना के तहत स्वयं पंजीकरण किया है और इन किसानों का अभी सत्यापन नहीं हुआ है। इनमें से 3 लाख 92 हजार 894 पंजीरण तहसील स्तर ओर 56 हजार 868 पंजीकरण जिला स्तर पर लंबित है। इसे देखते हुए प्रमुख सचिव सहाकारिता ने निर्देश दिए है कि किसानों के सत्यापन का काम जो चुनाव की वजह से अटका हुआ था उसे शीघ्र पूरा किया जाए।

अब तक कितने किसानों का हुआ भू-सत्यापन और ई-केवाईसी

राज्य के करीब 66.92 पात्र किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं। इसमें से करीब 61.61 किसानों का भूमि सत्यापन एवं बैंक आधार सीडिंग हो चुका है तथा 49.93 लाख किसानों का ई-केवाईसी हो चुका है। जबकि 11.88 लाख किसानों का ई-केवाईसी व 5.30 लाख किसानों का बैंक आधार सीडिंग होना बाकी है। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया है कि वे मोबाइल एप, ई-मित्र, आईबीपी के माध्यम से ई-केवाईसी एवं बैंक आधार सीडिंग जल्द से जल्द कराएं ताकि उन्हें आगामी किस्त का लाभ मिल सके।

किसान कैसे कराएं 16वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी

जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे जल्दी इसे पूरा करें ताकि उन्हें पीएम किसान योजना के तहत बढ़ाई गई किस्त का लाभ मिल सके। किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी ऑनलाइन तरीके से आसानी से कर सकते हैं, इसका तरीका इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमें आपको ई-केवाईसी का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक ओटीपी बेस्ड बॉक्स खुल जाएगा।
  • यहां पर आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा, इसे आपको दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां आपको अपना वहीं मोबाइल नंबर देना होगा जो आधार से लिंक हो।
  • इसके बाद आपको नीचे गेट ओटीपी का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको यह ओटीपी नंबर वेबसाइट के बॉक्स में डालना होगा और इसे सबमिट करना होगा।
  • आप जिस नंबर को यहां पर दिए हैं उस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको बिना रूकावट पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back