समेकित खेती : इस तकनीक से कमाए 12 लाख रुपए

Share Product प्रकाशित - 28 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

समेकित खेती : इस तकनीक से कमाए 12 लाख रुपए

बिहार के किसान समेकित खेती से बढ़ा रहे हैं अपनी आय, जानें, क्या है खेती की यह तकनीक

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से उनकी आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इसके अलावा किसानों को परंपरागत खेती की जगह नई तकनीक को अपनाकर खेती करनी चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। यदि आप भी परंपरागत तकनीक की जगह खेती की नई तकनीक अपनाते हैं तो आप भी कम समय में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खेती की कई तकनीकें है। उनमें से समेकित खेती की तकनीक वर्तमान समय की मांग है। किसान इसे अपनाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। अक्सर देखने में आता है कि किसान पुराने समय से चली आ रही खेती की तकनीक का इस्तेमाल करते आ रहे हैं जिससे उन्हें उतना लाभ नहीं मिल पा रहा है जितना उन्हें मिलना चाहिए। ऐसे किसानों को समेकित खेती की ओर ध्यान देना चाहिए और इसे अपनाना चाहिए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। 

Buy Used Tractor

क्या समेकित खेती

समेकित खेती को एंटिग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी तकनीक या विधि हैं जिसके तहत किसान फसल उत्पादन के साथ- साथ अन्य खेती से संबंधित व्यापार जैसे- पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जियों व फलों की खेती, कम्पोस्ट उत्पादन, बायो गैस आदि कई तरह के काम कर सकते हैं और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। 

समेकित खेती से ये किसान कर रहे हैं 12 लाख रुपए की कमाई

बिहार के प्रगतिशील किसान समेकित खेती की तकनीक को अपनाकर मोटी कमाई कर रहे हैं। किसान धान की खेती के साथ ही मछली पालन, मशरूम और सेब की खेती करके अपनी कमाई को बढ़ा रहे हैं। इससे उन्हें हर माह एक लाख रुपए और सालाना 12 लाख रुपए की कमाई हो रही है। पटना के अनंतपुर गांव के प्रगतिशील किसान समेकित कृषि प्रणाली के तहत मछली पालन, मशरूम और सेब की खेती कर रहे हैं। बिहार सरकार कृषि विभाग के मशरूम की खेती से ये किसान चार माह में 1.5 से 2 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। उनके अनुसार मशरूम की खेती की लागत 50 हजार रुपए आती है और 2 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है। ऐसे में मशरूम की खेती का खर्च निकाल दिया जाए तो उन्हें शुद्ध मुनाफा डेढ़ लाख रुपए हो रहा है। 

तालाब में मछली पालन करके कमा रहे 5 लाख रुपए 

इतना ही नहीं ये किसान अपने खेत में बने तीन तालाबों में मछली पालन करके भी काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। एक तालाब से उन्हें मछली पालन करके छह महीने में करीब 4 से 5 लाख रुपए की इनकम होती है। वहीं तीन तालाब से उन्हें करीब 12 से 15 लाख रुपए की कमाई हो जाती है। इसके अलावा वे धान की खेती भी करते हैं। इस तरह एक खेत में तीन काम करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं। 

मशरूम की खेती पर सरकार से मिलती है सब्सिडी

बिहार सरकार के कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत राज्य के किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत मशरूम उत्पादन की प्रति इकाई कुल लागत 20 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस तरह किसान को मशरूम का उत्पादन करने के लिए सरकार से 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है। 

तालाब निर्माण और मछली पालन के लिए भी मिलता है अनुदान

मत्स्य विभाग बिहार सरकार की ओर से मछली पालन के लिए तालाब खुदवाने के लिए भी किसानों  को अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत तालाब खुदवाने के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत एक किसान को दो हैक्टेयर में तालाब खुदवाने पर अधिकतम सात लाख रुपए तक का अनुदान मिल सकता है। वहीं तालाब खुदवाने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को तालाब खुदवाने के लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। ऐसे में किसान योजना का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी वहां के नियमानुसा मशरूम व तालाब निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back