मुर्गी पालन फार्म के लिए मिल रही है 30 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 12 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मुर्गी पालन फार्म के लिए मिल रही है 30 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, मुर्गी फार्म पर सब्सिडी के लिए कैसे करना है आवेदन और किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

मुर्गी पालन (poultry) आज बहुत ही लाभ का बिजनेस हो गया है। शहर हो या गांव दोनों ही जगहों पर यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है। मुर्गी पालन के लिए कई पोल्ट्री फार्म (poultry farm) जिसे साधारण भाषा में मुर्गी फार्म  (chicken farm) भी कहा जाता है खुले हुए हैं और वह बहुत अधिक इनकम (income) कर रहे हैं। मुर्गी से दो प्रकार से आय प्राप्त की जाती है एक तो उसके अंडे से और दूसरा उसके मांस से। बाजार में चिकन की बढ़ती मांग के कारण आज मुर्गी फार्म यानी पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलना लाभ का सौदा साबित हो रहा है। खास बात यह है कि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से 30 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में मुर्गी पालन करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मुर्गी पालन फार्म पर सब्सिडी (Subsidy on Poultry Farm) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व्यक्ति जो पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार से 30 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे 15 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy), इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन, मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और मुर्गी पालन फार्म खोलने पर कितना लाभ हो सकता है आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।  

मुर्गी पालन फार्म पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy)

सरकार की ओर से 10,000 व 5,000 लेयर मुर्गी क्षमता वाले फार्म खोलने के लिए सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इसके तहत किसानों को 30 से लेकर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत सभी वर्गों के किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। इसी के साथ ही बैंक लोन के ब्याज पर भी किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग और अन्य वर्ग के लिए सब्सिडी का निर्धारण अलग-अलग किया गया है, जो इस प्रकार से है

मुर्गी पालन फार्म के लिए सामान्य वर्ग के लिए अनुदान

पशुपालन विभाग की ओर से 10,000 लेयर मुर्गी क्षमता, फीड मिल सहित के लिए प्रति इकाई लागत 1 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इस पर विभाग की ओर से सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 30 प्रतिशत यानि 30,000 रुपए अधिकतम अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा। इसी के साथ ऋण के ब्याज पर चार सालों के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की ओर से 5,000 लेयर मुर्गी पालन के लिए इकाई लागत 48.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस पर लागत का 30 प्रतिशत यानि 14.55 लाख रुपए सब्सिडी दी जा रही है। इसी के साथ ही बैंक ऋण के ब्याज पर चार वर्षों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी।

मुर्गी पालन फार्म के लिए अन्य वर्ग के लिए अनुदान (Subsidy)

मुर्गी पालन फार्म के लिए अन्य वर्गों के किसान जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए पशुपालन विभाग की ओर से 10,000 लेयर मुर्गी क्षमता, फीडमिल सहित के लिए इकाई लागत एक करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इस पर लाभार्थी को लागत का 40 प्रतिशत (अधिकतम 40 लाख रुपए) की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इसी के साथ ही बैंक लोन पर चार साल के लिए ब्याज पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार 5,000 लेयर मुर्गी पालन के लिए लागत राशि 48.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस पर लाभार्थी को लागत का 40 प्रतिशत (अधिकतम 19.40 लाख रुपए) अनुदान (Subsidy) दिया जा रहा है। इसी के साथ ही बैंक लोन के ब्याज पर चार सालों के लिए ब्याज पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी।

मुर्गी पालन पर किस योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी (Subsidy)

दरअसल राज्य सरकार की ओर से समेकित मुर्गी पालन विकास योजना (samekit murgi palan vikas yojana) चलाई जा रही है। इसेक तहत किसानों को मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए सब्सिडी और लोन के ब्याज में छूट (Discount) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10,000 और 5,000 लेयर मुर्गी क्षमता वाले फार्म के लिए लक्ष्य जारी कर दिया गया है। इसके तहत राज्य के किसान आवेदन करके सरकारी सब्सिडी (Subsidy) व छूट का लाभ उठा सकते हैं।

मुर्गी पालन फार्म पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप बिहार के हैं तो आप समेकित मुर्गी पालन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले आपको पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। आप आधार संख्या अथवा वोटर कार्ड संख्या के जरिये भी इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) के समय आपको सभी वांछित दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसलिए आवेदन करने से पहले ही आप सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी स्कैन करवाकर पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार करवाकर अपने पास रख लें ताकि आपको आवेदन करते समय कोई परेशानी नहीं हो।

मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों  (documents) की होगी आवश्यकता

मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों  (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एटी के लिए जरूरी है)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • आवेदक की भूमि के कागजात
  • नजरी नक्शा
  • आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  • लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र

मुर्गी पालन फार्म के किस बैंक से मिल सकता है लोन

मुर्गी पालन फार्म के लिए के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन (State Bank of India Loan) देता है। यह बैंक मुर्गी फार्म की लागत का 75 प्रतिशत तक लोन देता है। इसके लिए आपको बैंक को प्रोजेक्ट बनाकर देना होता है। यदि आप एक करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाकर देते हैं तो आपको बैंक से अधिकतम 75 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

मुर्गी पालन फार्म खोलने से कितना हो सकता है लाभ

मुर्गी पालन फार्म या पोल्ट्री फार्म खोलने से आपको बहुत लाभ प्राप्त होते हैं, इनमें से कुछ लाभ इस प्रकार से हैं

  • मुर्गी पालन फार्म खोलने पर बेहतर कमाई की जा सकती है।
  • मुर्गी पालन फार्म के लिए कम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है।
  • मुर्गी पालन फार्म से अंडे बेचकर प्रतिदिन कमाई की जा सकती है।
  • मुर्गी पालन फार्म से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।
  • मुर्गी पालन से प्राप्त उत्पाद अंडे व चिकन स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी पौष्टिक होते हैं।
  • मुर्गी पालन में कम पानी की आवश्यकता होती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ऐस ट्रैक्टर,फोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back