यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मुर्गी पालन के लिए इस बैंक से मिलेगा 75 प्रतिशत तक लोन, सब्सिडी का भी मिलेगा लाभ

प्रकाशित - 22 Apr 2023

जानें, मुर्गी पालन के लिए किस बैंक से मिलेगा सस्ता लोन और इसमें आवेदन की प्रक्रिया

मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिससे काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस बिजनेस के लिए सरकार भी सहायता प्रदान करती है। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इतना ही नहीं आप इस मुर्गी फार्मिंग के व्यवसाय को खोलने या उसे बढ़ाने के लिए बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस बिजनेस के लिए लागत का 75 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध कराता है। आप इस बैंक से लोन लेकर आसानी से मुर्गी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। गांवों में खेती के साथ मुर्गी पालन का बिजनेस करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। मुर्गी पालन आज एक अच्छी कमाई देने वाले बिजनेस के रूप में जाना जाने लगा है। ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करके बेतहर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मुर्गी पालन बिजनेस के लिए आप कहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं, कितना लोन मिल सकता है, इस पर कितना ब्याज लगेगा और इस पर कितनी सरकारी सब्सिडी मिलेगी, इन सब बातों की जानकारी दे रहे हैं।

मुर्गी पालन के लिए किस बैंक से मिलेगा लोन

मुर्गी पालन (chicken farming) के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन देता है। यह बैंक मुर्गी फार्मिंग व्यवसाय की लागत का 75 प्रतिशत तक लोन प्रदान करता है। केवल 25 प्रतिशत ही पैसा आपको लगाना होता है। ऐसे में आप कुछ पूंजी लगाकर मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले बैंक को प्रोजेक्ट बनाकर देना होता है। मान लीजिये आपने 2 लाख रुपए का प्रोजेक्ट बनाकर दिया है और बैंक ने उसे स्वीकृत कर दिया है तो आपको बैंक से 1.50 लाख रुपए की राशि का लोन बैंक से मिल जाएगा। बाकी शेष 50 हजार रुपए की राशि आपको अपनी जेब से खर्च करनी होगी।

मुर्गी पालन के लिए कितना मिल सकता है लोन (Loan on Poultry Farming)

यदि आप मुर्गी फार्मिंग बिजनेस का शुरू करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना चाहते है तो आपको बैंक से 9 हजार मुर्गियों के लिए 3 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। वहीं आप इसके लिए अधिकतम 9 लाख रुपए तक का लोन बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

लोन पर कितना लगेगा ब्याज

मुर्गी पालन के लिए लोन पर स्टेट बैंक की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन दिया जाता है। इस लोन की ब्याज दर 10.75 प्रतिशत से शुरू होती है। हालांकि रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार समय-समय पर ब्याज दरें परिवर्तित होती रहती है। 

कितने समय में चुकाना होता है लोन

मुर्गी फार्मिंग के लिए लोन 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है। यदि आप निर्धारित समय पर लोन नहीं चुकाते तो आपको लोन चुकाने के लिए 6 माह का समय और दिया जाता है। इस तरह आप अपने लिए गए लोन को 5 साल के अंदर चुका सकते हैं।

मुर्गी पालन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy on Poultry Farming)

मुर्गी पालन के लिए सरकार की ओर से सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को 33 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी आप द्वारा बैंक से लिए गए लोन के ब्याज में दी जाती है।

मुर्गी फार्मिंग पर लोन के लिए कैसे करें आवेदन (Apply for Loan on Poultry Farming)

मुर्गी पालन पर लोन के लिए आपको आवेदन करने के लिए स्टेट बैँक ऑफ इंडिया की नजदीकी शाखा से संपर्क करना होगा। यहां आपको बैंक अधिकारी से मिलकर उससे लोन के संबंध में जानकारी लेनी होगी। इसके बाद आपको एक प्रोजेक्ट बैंक को बनाकर देना होगा कि आप मुर्गी पालन पर कितना खर्च आएगा। यदि आपके द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को बैंक स्वीकृत कर देता है तो आपको लोन की रकम बैंक की ओर से आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

मुर्गी फार्मिंग के बिजनेस शुरू करने में कितना आएगा खर्चा

नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए मॉडल प्रोजेक्ट के मुताबिक यदि आप मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको पाल्ट्री ब्रायलर फार्मिंग के लिए कम से कम 10 हजार मुर्गियों से इसकी शुरुआत करनी होगी। इसके लिए आपको 4 से 5 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। इसके लिए आपको 75 प्रतिशत तक बैंक लोन मिल जाएगा। बाकी 25 प्रतिशत राशि आपको स्वयं लगानी होगी। इसके लिए आपको बैंक से अधिकतम 27 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है।
वहीं आप 10 हजार मुर्गियों से पोल्ट्री लेयर फार्मिंग करना चाहते हैं तो आपको 10 से 12 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको आपको बैंक से अधिकतम 40 से लेकर 42 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। इसके लिए आप नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विस की सहायता भी ले सकते हैं।

मुर्गी फार्मिंग बिजनेस में कितनी होगी कमाई (Earning in chicken Farming)

नाबार्ड के मॉडल प्रोजेक्ट के अनुसार ब्रायलर फार्मिंग में आप करीब 70 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस बिजनेस में कुल 64 से 65 लाख रुपए तक खर्च हो सकता है। इसमें चूजे की खरीद, दाना, दवाइयां, शेड का किराया या खर्च, इंश्योरेंस, बिजली का बिल आदि शामिल होता है। यदि सारा खर्चा हटा दिया जाए तब भी आप इस बिजनेस से 4 से 5 माह में करीब 15 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, हिंदुस्तान ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें