यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन पर मिल रही है 50 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

प्रकाशित - 21 Feb 2024

जानें मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कहां करना होगा आवेदन

किसानों को खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र/कृषि मशीनों (agricultural machinery/agriculture machines) की आवश्यकता होती है। आज फसल बुवाई से लेकर उसकी कटाई तक आधुनिक कृषि यंत्रों (modern agricultural machinery) का इस्तेमाल किया जाता है। आधुनिक कृषि यंत्रों/मशीनों के प्रयोग से किसान कम श्रम, समय और लागत में खेती का काम आसानी से कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों की खरीद के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी किसानों को कृषि यंत्र/मशीनें खरीदने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी देती है। इसमें कृषि यंत्र अनुदान योजना, ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना (Agricultural Equipment Subsidy Scheme, E-Agricultural Equipment Subsidy Scheme, Agricultural Mechanization Scheme) आदि योजनाएं शामिल हैं जो अलग-अलग राज्यों में संचालित हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत स्माम योजना (smaam Yojana) के तहत फसल की गहाई में उपयोगी मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर मशीन (Multicrop Thresher Machine) की खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। प्रदेश के जो किसान सब्सिडी पर मल्ट्रीकॉप थ्रेसर मशीन खरीदना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या है मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर मशीन और किस काम आती है (What is multicrop thresher machine and what is it used for)

मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन (Multicrop Thresher Machine) से फसल की कटाई के बाद इसकी गहाई का काम किया जाता है। यह बहुत उपयोगी मशीन है। इसकी सहायता से अनाज के दाने को भूसे से अलग करने का काम किया जाता है। खास बात यह है कि यह एक मशीन करीब 20 से अधिक अनाज के दानों को भूसे से अलग करने काम कर सकती है। मल्टीकॉप थ्रेसर मशीन की सहायता से आप गेहूं, सरसों, मक्का, सोयाबीन, बाजरा, तुअर, मसूर, राई, अरहर, मूंगफली, मूंग, मोठ, ज्वार, ग्वार जीरा, ईसबगोल, सादा चना, देसी चना, डालर चना आदि फसलों के दाने को काफी आसानी से भूसे से अलग किया जा सकता हैं जिससे दाना साफ-सुधरा निकलता है।

मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर मशीन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on multicrop thresher machine)

राज्य सरकार की ओर से मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। ऐसे में यह मशीन किसानों को लागत मूल्य के आधे मूल्य पर प्रदान की जा रही है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। वहीं सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। यह सब्सिडी मशीन की लागत पर दी जाएगी। मशीन की खरीद पर लगने वाला जीएसटी किसान को स्वयं चुकाना होगा। यह सब्सिडी में शामिल नहीं होगा।

मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर मशीन की क्या है कीमत (What is the price of multicrop thresher machine)

बाजार में कई कंपनियों की मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर आती है। इनमें महिंद्रा, सोनालिका, दशमेश, लैंडफोर्स आदि कंपनियों की मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन काफी लोकप्रिय हैं। मल्टीक्रॉप थ्रेसर की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत उनके फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है। बाजार में इस मल्टीक्रॉप थ्रेसर की कीमत 50,000 रुपए से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक है। ऐसे में किसान 50,000 रुपए की मशीन 25,000 और 4 लाख रुपए की मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन 2 लाख रुपए में प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि किसानों को मल्टीक्रॉप थ्रेसर की खरीद योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से अधिसूचित की गई कंपनियों से ही मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर की खरीद ही करनी होगी, तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिले सकेगा।

मल्टीक्रॉप थ्रेसर के लिए कितनी देनी होगी धरोहर राशि (How much earnest money will have to be paid for multicrop thresher)

मल्टीक्रॉप थ्रेसर की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान को बुकिंग करते समय निर्धारित धरोहर राशि जमा करानी होगी। कृषि यंत्रों पर धरोहर राशि का निर्धारण उनकी कीमत के आधार पर किया गया है। इसमें एक लाख रुपए से कम तक के अनुदान के कृषि यंत्र के लिए किसान को 2,500 रुपए की धरोहर राशि जमा करानी होगी। वहीं एक लाख रुपए से अधिक के अनुदान के लिए 5,000 रुपए की धरोहर राशि जमा होगी। लॉटरी में चयन नहीं होने पर किसान को धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी।

मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर मशीन के लिए कहां करना होगा आवेदन (Where to apply for multicrop thresher machine)

यदि आप यूपी के किसान है तो आप मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन की खरीद (Purchase of Multicrop Thresher Machine) पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से स्माम योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है। इसमें 25 से अधिक कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है जिसमें मल्टीक्रॉप थ्रेसर भी शामिल है जिस पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर मशीन (Multicrop Thresher Machine) के लिए आप कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के दर्शन पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर लिए बुकिंग कर सकते हैं। इस मशीन के लिए बुकिंग 23 फरवरी 2024 तक रात 12 बजे तक की जा सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। वहीं पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्रों और डीलरों की जानकारी के लिए Upyantratracking.in लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें