प्रकाशित - 12 Jun 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
वर्तमान में खेती में कृषि यंत्रों का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। कृषि मशीनों की सहायता से खेती के काम कम समय और कम मेहनत में पूरे किए जा सकते हैं। किसानों के लिए इस दौर में खेती की मशीनों की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। आज छोटे से छोटा किसान यह चाहता है कि उसके पास खेती के कार्य के लिए आवश्यक मशीनें होनी चाहिए ताकि खेती का काम आसानी से किया जा सके। इसके लिए किसान ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, पावर टिलर, सीड ड्रिल जैसी खेती के काम आने वाली उपयोगी मशीनों की खरीददारी करते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है। आज हम इन मशीनों में से एक मशीन मिनी पावर टिलर की बात कर रहे हैं। यह मशीन किसानों के लिए बहुत उपयोगी मशीन है। इसके इस्तेमाल से किसान एक ही मशीने से खेती के कई काम आसानी से कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मिनी पावर टिलर मशीन क्या है, किस काम आती है, इस पर सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी मिलती है। पावर टिलर कितने प्रकार के होते हैं। बाजार में कौनसे पावर टिलर अच्छे है और कहां से आप इन पावर टिलर की उचित दर पर खरीद कर सकते हैं आदि की जानकारी हम इस पोस्ट में दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं पावर टिलर खेती की मशीन के बारें में पूरी जानकारी।
पावर टिलर मशीन एक ऐसी कृषि मशीन है जिससे अन्य यंत्रों को जोड़कर खेती के कई काम किए जा सकते हैं। जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है वे पावर टिलर मशीन से अन्य यंत्रों को जोड़कर खेती के अनेक काम आसानी से कर सकते हैं। बाजार में कई कंपनियों के पावर टिलर उपलब्ध है जो अलग-अलग एचपी में आते हैं। इसकी एचपी क्षमता के अनुसार ही इनकी कीमत होती है। किसान अपनी जरूरत के अनुसार पावर टिलर की खरीद कर सकते हैं।
जो छोटे किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए पावर टिलर एक बहुत अच्छी मशीन है। 9 एचपी से छोटे सभी पावर टिलर इस श्रेणी में आते हैं। इसे मिनी पावर टिलर कहा जाता है। मिनी पावर टिलर की खास बात ये हैं कि यह वजन में हल्के होते हैं, इसलिए इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने-ले जाने में काई परेशानी नहीं होती है। वहीं ये खेती के सभी काम आसानी से निपटा सकते हैं।
मिनी पावर टिलर की सहायता से किसान बहुत से खेती के काम आसानी से कर सकते हैं, यह कार्य इस प्रकार से हैं
बाजार में दो तरह के मिनी पावर टिलर उपलब्ध हैं। एक पेट्रोल से चलने वाले पावर टिलर है तो दूसरे डीजल से चलने वाले पावर टिलर हैं। कुछ कंपनियां पेट्रोल से चलने वाले पावर टिलर बनती हैं तो कुछ कंपनियां डीजल से चलने वाले पावर टिलर बेचती हैं। किसान अपनी जरूरत के अनुसार पावर टिलर का चुनाव कर सकते हैं।
मिनी पावर टिलर की खरीद से किसानों को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। इनमें से प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं
यदि बात करें राजस्थान सरकार की तो यहां राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन-उदयानिकी में यंत्रीरकण योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति व महिला किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। वहीं अन्य किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि बात करें मिनी पावर टिलर की खरीद पर अनुदान की जो राजस्थान सरकार की ओर से मिनी पावर टिलर की लागत एक लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40,000 रुपए अनुदान दिया जाता है। वहीं एससी-एसटी, महिला किसान और लघु व सीमांत किसानों को 50,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाता है। यह अनुदान 8 एचपी से कम के पावर टिलर पर दिया जाता है।
बाजार में बहुत सी कंपनियों के मिनी पावर टिलर आते हैं। हम यहां आपको उनमें से चुनिंदा कंपनियों टॉप 4 पावर टिलर इस प्रकार से हैं
होंडा का F300 पावर टिलर 2.0 एचपी रेंज में आता है। यह पावर टिलर जीएक्स 80 ओएचवी, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है। यह पट्रोल से चलने वाला पावर टिलर है। यह मिनी पावर टिलर बिना रूके 2.5 घंटे की निरंतर चल सकता है।
यह मिनी पावर टिलर 6 से 7 एचपी रेंज में आता है। इसमें एडजेस्टेबल डेप्थ बार, 18 इंच टिल्लिंग चौड़ाई, 13 इंच ड्यूल दिशा स्व-तीक्षण टाइन्स, आसान डी-वेडिंग जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
यह मिनी पावर टिलर 5.5 एचपी रेंज में आता है। यह पेट्रोल से चलाया जाता है। इसमें ड्यूल टाइप एयर क्लीनर दिया गया है। 4 स्ट्रोक, फोर्स एयर-कूल्ड, ओएचवी इंजन, सिंगल सिलेंडर के साथ दिया गया है।
यह मिनी पावर टिलर 3.8 एचपी रेंज में आता है। इसमें ऑन-ऑफ स्विच और स्पीड कंट्रोल के साथ एक हाइट एडजस्टेबल हैंडल आता है। यह पावर टिलर साधारण स्पीड कंट्रोल के लिए लीवर के साथ आता है। यह बेहतरीन गुणवत्ता वाले बेल्ट के साथ निर्मित है। ऑपरेटर सुरक्षा के लिए, इसमें एक टाइन कवर है।
मिनी पावर टिलर की कीमत उसकी एचपी क्षमता के अनुसार निर्धारित होती है। इसकी कीमत अलग-अलग कंपनी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। आप इसकी कीमत की जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यदि आप अपने बजट के अनुसार मिनी पावर टिलर की खरीद करने की सोच रहे हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन आपकी सहायता करेगा। बता दें कि ट्रैक्टर सहित सभी प्रकार के कृषि उपकरणों की खरीद के लिए ट्रैक्टर जंक्शन सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। यहां आपको सभी लोकप्रिय कंपनी के मिनी पावर टिलर उचित कीमत पर मिल जाएंगे। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से किफायती कीमत पर मिनी पावर टिलर की खरीद कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, फोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।