यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गर्मियों में भी कम नहीं होगा गाय, भैंस का दूध, अपनाएं ये आसान तरीका

प्रकाशित - 12 Jun 2023

जानें, गाय, भैंस का दूध बढ़ाने के आसान उपाय

इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। इससे मनुष्य ही नहीं जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं। गर्मियों में खाने में अरूचि होने से कम खाना खाने में आता है। ऐसा हमारे साथ ही नहीं होता बल्कि जानवर भी गर्मियों में कम चारा खाना शुरू कर देते हैं जिसका दूध की मात्रा पर प्रभाव पड़ता है। गाय हो या भैंस गर्मियों में सर्दियों की अपेक्षा कम दूध देना शुरू कर देती है। ऐसे में पशुपालकों का लाभ कम होने लगता है। दुधारू पशुओं द्वारा कम दूध देने की शिकायत को लेकर पशुपालक परेशान रहते हैं। कई पशुपालक ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में पशुओं को इंजेक्शन देना शुरू कर देते हैं जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है और दूध की क्वालिटी में भी अंतर आ जाता है। ऐसे में पशुपालकों को गाय का दूध बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय जिसमें घरेलू चीजों के इस्तेमाल से बनी दवाई का प्रयोग करना चाहिए। इससे दूध उत्पादन तो बढ़ेगा ही साथ ही पशु के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। खास बात यह है कि यह सब चीजें आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको गाय, भैंसे का दूध बढ़ाने के घरेलू उपायों की जानकारी दे रहे हैं।

चारे के साथ लहसुन खिलाएं

यदि गाय भैंस के चारे में लहसुन को मिला दिया जाए तो पशुओं का दूध बढ़ जाता है। वैज्ञानिक प्रमाण के आधार पर ऐसा बताया जाता है कि यदि पशुओं को चारे में लहसुन को मिलाकर पशुओं को खाने के लिए दिया जाए तो वह जुगाली करते समय जो मुंह से जो मीथेन गैस छोड़ती हैं, वे कम छोड़ेगी। इससे ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायता मिलेगी। ऐसा वैज्ञानिकों का मानना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग को प्रभावित करने वाली मीथेन गैस का 4 प्रतिशत हिस्सा पशुओं की जुगाली के दौरान मुंह से निकलने वाली गैसों का है। यदि पशुओं को उनके चारे में लहसुन मिलाकर खाने के लिए दिया जाए तो वे कम मात्रा में मीथेन गैस का उत्सर्जन करेगी जिससे ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायता मिलेगी। 

लहसुन का काढ़ा पिलाएं

पशु की डिलीवरी के 4-5 दिन के बाद पशु को लहसुन का काढ़ा पिलाना चाहिए। इससे भी दूध की मात्रा बढ़ जाती है। इसके लिए 125 ग्राम लहसुन, 125 ग्राम चीनी या शक्कर और 2 किलो ग्राम दूध को मिलाकर पशु को दें। इससे पशु की दूध देने की क्षमता बढ़ जाएगी।

जई का चारा खिलाएं

लहसुन के अलावा पशुओं को जई का चारा भी खिलाया जा सकता है। ये भी उतना ही पोष्टिक होता है जितना लहसुन। इसके प्रयोग से भी पशुओं की दूध देने की मात्रा बढ़ जाती है। इसमें क्रूड प्रोटीन की मात्रा 10-12 प्रतिशत होती है। जई से हे या साइलेज भी बनाया जा सकता है। इससे आप लंबे समय तक पशुओं को खिला सकते हैं।

गाय, भैंस का दूध बढ़ाने की घरेलू दवाएं

गाय भैंस से ज्यादा दूध प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू दवा बनाने के बारें में बता रहे हैं जिसका दुधारू पशु पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ेगा। दवा बनाने की विधि इस प्रकार से है

दवा के लिए आवश्यक सामग्री व उसकी मात्रा

  • तारामीरा, मसूर की दाल, चने की दाल, अलसी, सौंफ, सोयाबीन, यह सभी चीजें 100 ग्राम की मात्रा में लें।
  • मोटी इलायची के दाने 50 ग्राम
  • सफेद जीरा 20 ग्राम

दवा बनाने की विधि

उपरोक्त सभी चीजों को देसी घी में उबालकर इसका एक किलो काढा बनाकर पशु को खिलाएं, इस दवा के सेवन से पशुओं की पाचन शक्ति बढ़ेगी। इससे उन्हें भूख ज्यादा लगेगी। जब पशु ज्यादा खाता है जो उसका दूध देने की मात्रा भी बढ़ जाती है।  

जीरा व सौंफ से बनी दवा

आधा किलो सफेद जीरा और एक किलो सौंफ को पीस कर रख लें। अब रोजाना इसकी एक या दो मुट्‌ठी मात्रा आधा किलो दूध के साथ पशुओं दें। इससे पशु के दूध देने की मात्रा बढ़ जाएगी।

जड़ी-बूंटियों से बनी दवा

उपरोक्त दवा के अलावा पशुपालक आयुर्वेदिक में उपयोग में लाई जाने वाली जड़ी बूटियां जैसे- मूसली, शतावरी, भाकरा, पलाश और कम्बोजी आदि को भी मिलाकर पशु को दे सकते हैं।

विशेष- उपरोक्त दिए गए घरेलू नुस्खे या उपायों को अपनाने से पहले एक बार पशु चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी दवा या नुस्खे का इस्तेमाल पशु चिकित्सक की देखरेख में ही करें।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, कैप्टन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें