प्रकाशित - 12 Feb 2023
लंपी बीमारी से देश के लाखों गायों की मौत हुई जिससे पशुपालकों को काफी हानि उठानी पड़ी। हालांकि सरकार की ओर से पशुओं को लंपी बीमारी से बचाव के लिए टीके लगाने का काम भी जारी है। इसी बीच राजस्थान सरकार की ओर से पशुपालकों के हित में अहम फैसला लिया गया है। अब पशुपालकों के दुधारू पशु जैसे गाय, भैंस की लंपी बीमारी से मौत होने पर उन्हें 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी। इसकी घोषणा हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने बजट 2023 के तहत की है। राज्य सरकार की इस घोषणा से राज्य के लाखों पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन इस पोस्ट में आपको लंपी बीमारी से पशु की मौत पर राज्य सरकार की ओर से दी जा रही 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही सरकार की ओर से पशुपालन से संबंधित चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पशुपालक इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
गायों में लंपी बीमारी का कहर राजस्थान में काफी ज्यादा रहा। इससे यहां हजारों गायों की मौत हुई। यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो यहां सितंबर 2022 में यहां करीब 11 लाख पशु लंपी वायरस की चपेट में आए थे। इनमें से करीब 47 हजार गौवंशों की मौत हो गई थी। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने बड़े स्तर पर लंपी टीकाकरण अभियान चलाया था। इसका असर यह रहा कि टीकाकरण के बाद पशु इस बीमारी की चपेट में कम आए। बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में लंपी वायरस का प्रकोप ज्यादा देखने को मिला था। लंपी वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप जोधपुर, पाली, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, धौलपुर जिलों में देखा गया था। इनमें से 6 जिले पश्चिमी राजस्थान में हैं। पश्चिमी राजस्थान में इस बीमारी से करीब 17 हजार गौवंशों की मौत हो गई थी।
कैसे मिलेगी 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता
राजस्थान सरकार की ओर से की गई घोषणा के तहत उन पशुपालकों को यह सहायता दी जाएगी जिनके दुधारू पशु जिनमें मुख्य रूप से गाय की मौत यदि लंपी बीमारी के कारण होती है तो पशुपालक को 40,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए पशु का बीमा होना जरूरी है और उनके कान में टेग भी होना चाहिए। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण-पत्र आदि की आवश्यकता होगी। यदि बीमित पशु की मौत होती है तो सरकार इसके मुआवजे के बतौर यह सहायता राशि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना पर राज्य सरकार 750 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव है। इस योजना से राज्य के करीब 20 लाख से अधिक पशुपालकों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत एक पशुपालक अपने दो दुधारू पशुओं का बीमा करा सकेगा। इस योजना के तहत 40 हजार रुपए प्रति पशु का बीमा किया जाएगा। यह बीमा निशुल्क होगा।
राज्य सरकार की और से बजट 2023 में पशुपालक किसानों के लिए और भी कई कल्याणकारी घोषणाएं की है, ये योजनाएं इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।