बकरी पालन : किसानों को अब रेडियो से मिलेगी बकरी पालन की जानकारी

Share Product प्रकाशित - 24 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बकरी पालन : किसानों को अब रेडियो से मिलेगी बकरी पालन की जानकारी

26 जनवरी से शुरू होगा प्रसारण, 10 कडि़यों का होगा कार्यक्रम, जानें, पूरी जानकारी 

बकरी पालन (Goat Farming) का बिजनेस काफी मुनाफे वाला बिजनेस है। बकरी का पालन उसके दूध और मांस के लिए किया जाता है। सर्दियों में तो यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है, क्योंकि इस दौरान बाजार में इसकी मांस की डिमांड अधिक रहती है। बकरी पालन बिजनेस को यदि सही तरीके से किया जाए तो इससे काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए बकरी पालन की वैज्ञानिक तकनीक (Scientific Technique of Goat Rearing) के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब आपको वैज्ञानिक बकरी पालन (Scientific Goat Farming) की जानकारी आकाशवाणी के माध्यम से दी जाएगी। यदि आपके पास रेडियो है या मोबाइल में रेडियो सुनते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

Buy Used Tractor

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आकाशवाणी के मथुरा-वृंदावन केंद्र की ओर से वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन  (Goat Farming) पर रेडियो पाठशाला का प्रसारण 26 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। यह प्रसारण केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा (Central Goat Research Institute, Mathura) के सहयोग से किया जाएगा। बकरी पालन पर इस रेडियो पाठशाला का प्रसारण अभी यूपी के चार रेडियो स्टेशनों किया जाएगा जिससे लाखों लोग लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम का उद्‌देश्य लोगों को बकरी पालन के बारे में जानकारी (Information about Goat Farming) देना है। वैज्ञानिक बकरी पालन पाठशाला (Scientific Goat Farming School) में लोगों को वैज्ञानिक तरीके को अपनाकर कैसे बकरी पालन किया जाए ताकि अधिक लाभ कमाया जा सके, इस बात की जानकारी दी जाएगी।   

किन केंद्रों से होगा वैज्ञानिक बकरी पालन कार्यक्रम का प्रसारण (From which centers will the scientific goat rearing program be telecasted)

आकाशवाणी के मथुरा-वृंदावन केंद्र की ओर से वैज्ञानिक बकरी पालन कार्यक्रम के लिए सीआईआरजी ने ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के साथ अनुबंध किया है। वैज्ञानिक बकरी पालन की रेडियो पाठशाला का प्रसारण अभी फिलहाल चार केंद्रों से किया जाएगा जिसमें रेडियो स्टेशन मथुरा, झांसी, वाराणसी व नजीबाबाद शामिल हैं। यह कार्यक्रम 10 कड़ियों में प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन जोर देता है और इसके लिए समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित करता है।

कार्यक्रम में किन विषयों पर दी जाएगी जानकारी (Information on which topics will be given in the programme)

केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा (Central Goat Research Institute, Mathura) से जुड़े जानकारों के मुताबिक रेडियो पर प्रसारित किए किए जाने वाले कार्यक्रम में वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन की जानकारी दी जाएगी। इसके तहत बकरियों की मृत्यु दर में कमी कैसे लाई जाए इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम जिन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, उनमें से कुछ बिंदु इस प्रकार से हैं

  • बकरी पालन (Goat Farming) करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए
  • बकरी के रोग और उनकी रोकथाम के उपाय (Goat diseases and their prevention measures)
  • बकरी पालन की लागत कैसे कम कर सकते हैं इसके बारे में बताया जाएगा
  • किस नस्ल की बकरी का पालन करने से अधिक लाभ होगा
  • बकरी बेचने के लिए क्या करें, इसका बाजार कहां पर है
  • किसान बकरी पालन करके किस तरह अपनी आय बढ़ा सकते हैं, आदि बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी

किस स्टेशन से कब प्रसारित होगा कार्यक्रम (When will the program be broadcast from which station)

वैज्ञानिक बकरी पालन पर रेडियो पाठशाला का प्रसारण यूपी में ऑल इंडिया रेडियो के चार केंद्रों से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण इन चारों केंद्रों पर अलग-अलग तारीख से शुरू होगा और अलग-अलग ही इसे आप सुन सकेंगे। ऑल इंडिया रेडियो के वाराणसी केंद्र से वैज्ञानिक बकरी पालन पाठशाला कार्यक्रम का प्रसारण 26 जनवरी की शाम से शुरू किया जाएगा। इसे आप हर शुक्रवार की शाम को सुन सकेंगे। वहीं 27 जनवरी को शाम के समय नजीवाबाद से इस कार्यक्रम का प्रसारण शुरू होगा जिसे आप हर शनिवार शाम को सुन सकेंगे। मथुरा स्टेशन से इस कार्यक्रम का प्रसारण 28 जनवरी की शाम 6.15 बजे से शुरू होगा और इसे आप हर रविवार को सुन सकेंगे। झांसी रेडियो स्टेशन से इस कार्यक्रम का प्रसारण 29 जनवरी की शाम से किया जाएगा जिसे आप हर सोमवार को सुन सकेंगे।

Buy Mahindra 575 DI

बकरी पालन की जानकारी के साथ पुरस्कार जीतने का भी मिलेगा मौका

केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा के सहयोग से ऑल इंडिया रेडियो प्रसारित कार्यक्रम वैज्ञानिक बकरी पालन पाठशाला को देखने के साथ ही आपको इस कार्यक्रम के तह पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा। इस कार्यक्रम के अंत में आपसे दो प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका सही उत्तर देने पर आपको पुरस्कार दिया जाएगा। पाठशाला में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई भी देश का नागरिक वाट्स एप नंबर 84392-06238 व इमेल आईडी kirshipathshala@gmail.com अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan)की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back