यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी: अब आधी कीमत पर मिलेगा गन्ने का बीज

प्रकाशित - 19 Apr 2023

जानें, किस किस्म के लिए कितनी रहेगी गन्ने के बीज की रेट

गन्ना किसानों के लिए एक खुशखबर आई है। अब सरकार की ओर से गन्ना के उन्नत किस्म के बीज आधी दर पर दिए जाएंगे। इससे गन्ना किसानों को लाभ होगा। बता दें कि कई राज्यों में गेहूं की कटाई के बाद किसान गन्ने की बुवाई करेंगे। इससे पहले ही किसानों को गन्ने का बीज सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए यूपी सरकार ने राज्य के किसानों के लिए गन्ना की बेतहर दो किस्मों के बीजों की कीमत में भारी कमी की है। इनके रेट में 50 प्रतिशत तक की कमी की गई है। यह बीज गन्ना विकास परिषद के विभिन्न केंद्रों से खरीदे जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्‌योग एवं गन्ना विकास विभाग, संजय भूसरेड्‌डी ने बताया कि प्रदेश में नवीन किस्मों की सुलभ उपलब्धता हेतु किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए गन्ना किस्म को. शा. 13235 एवं को. 15023 के अभिजनक बीज गन्ने की निर्धारित दरों में कमी की गई है। अब यह गन्ना किस्में उत्तरप्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर से संबंधित केंद्रों चीनी मिल फार्मो से मात्र 850 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध हो सकेगी।

गन्ने की को. 15023 किस्म के बीजों के रेट में की 50 प्रतिशत की कमी

गन्ने की को. 15023 किस्म के बीजों की रेट में भारी कमी की गई है। इसकी रेट में 50 प्रतिशत तक कमी कर दी गई है। अब को. 15023 किस्म की दर जो 1.60 रुपए प्रति बड अथवा 1700 रुपए प्रति क्विंटल थी उसे कम करके 850 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं नवीन किस्म को. शा. 13235 के बीजों की दर जो पहले 1.20 रुपए प्रति बड अथवा 1275 रुपए प्रति क्विंटल थी, उसे कम करके 850 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस संबंध में सभी केंद्रों को विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

गन्ने की को. 15023 किस्म की खासियत

गन्ने की को. 15023 किस्म के गन्ने की पैदावार सामान्य किस्म के गन्ने से अधिक हाेती है। इस किस्म के गन्ने में बीमारियां नहीं लगती हैं। किसानों को इस किस्म की बिजाई सिंगल बड विधि से करनी चाहिए। इसके अंतर्गत बीज से बीज की दूरी 4 फीट तक रखी जाती है।

गन्ने की को. शा. 13235 किस्म की खासियत

गन्ने की ये किस्म एसएस 6847 और को. 1148 के संस्करण से विकसित की गई है। इस किस्म का गन्ना सीधा, मोटा मध्यम कड़ा और पीला हरा सफेदी लिए हुए ठोस होता है। इसकी औसत उपज 81-92 टन प्रति हैक्टेयर तक प्राप्त होती है। ये किस्म लाल सड़न रोग के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है।

बसंतकालीन देरी से बुवाई के लिए उपयुक्त है ये दोनों किस्में

गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गेहूं की कटाई के बाद गन्ना की बुवाई (sowing of sugarcane) की जाती है। गन्ने की इन दोनों किस्मों जल्दी बढ़ने एवं अधिक उत्पादन देने वाली किस्में हैं। ये दोनों किस्में देर से बसंत की बुवाई के लिए उत्तम पाई गई हैं। देर बसंतकालीन गन्ने की बुवाई करने वाले किसानों के हितों को ये फैसला लिया गया है।

किसान कहां से खरीद सकते हैं गन्ने की इन किस्म के बीज

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर तथा प्रदेश में स्थित इसके अन्य केंद्रों एवं सहकारी व निजी चीनी मिल फार्मों पर वैज्ञानिकों की देखरेख में नवीन किस्म का अभिजनक बीज गन्ना तैयार किया जाता है जिसका वितरण प्रदेश में गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर द्वारा गन्ना विकास परिषदों के माध्यम से किया जाता है।

गन्ने की बुवाई में रखें इन बातों का रखें ध्यान

  • गन्ने की खेती (sugarcane farming) के लिए मध्यम से भारी काली मिट्‌टी उपयुक्त रहती है। हालांकि दोमट भूमि जिसमें सिंचाई की व्यवस्था व उचित जल निकास की व्यवस्था हो की जा सकती है।
  • गन्ना की खेती के लिए मिट्‌टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए।
  • इन दिनों तापमान में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में किसानों को गन्ना की बुवाई के समय मृदा एवं बीज में नमी का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे गन्ने का जमाव प्रभावित नहीं हो।
  • गन्ने के बीज की बुवाई के समस मृदा व बीज का उपाचार अवश्य कर लेना चाहिए।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें