यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 का समापन : देश के हजारों किसानों ने उठाया फायदा

प्रकाशित - 06 Mar 2023

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा नई दिल्ली में 2 से 4 मार्च 2023 तक आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेले का समापन शनिवार को हुआ। इस 3 दिन दिवसीय मेले में देशभर के लाखों किसानों ने शिरकत की और कृषि क्षेत्र में हो रहे अपडेट्स को जाना। समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मेला परिसर में लगी हुई 'पूसा एग्री कृषि हाट परिसर' का अवलोकन किया तथा मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आएं हजारों प्रगतिशील किसान, महिला उद्यमी और स्टार्ट-अप्स के साथ संवाद किया।

साथ ही राज्य कृषि मंत्री ने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। राज्य कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों व गरीबों की सरकार है इसलिए सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूसा कृषि विज्ञान मेला समारोह में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पूसा संस्थान द्वारा किसान हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए किसानों से नई तकनीकों, वैज्ञानिक नवाचारों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। राज्य कृषि मंत्री ने भारत सरकार द्वारा किसान हितों में किए जा रहे कार्यों और कृषि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को बीज से लेकर फसल बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने तक की सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिसकी कल्पना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। देश के किसानों की मेहनत और वैज्ञानिकों के नए अनुसंधान की बदौलत भारतीय कृषि लगातार नए आयामों को प्राप्त कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं की बदौलत युवाओं में खेती-किसानी के प्रति उत्साह जागृत हो रहा है, जिससे उन्हें रोजगार भी मुहैया हो रहा है। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ कृषि विज्ञान मेले के समापन से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।

केंद्र सरकार ने कृषि बजट बढ़ाकर किया लगभग 5 गुना

केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कृषि बजट को लगातार बढ़ाया है, जो कि वर्तमान में 1.32 लाख करोड़ रुपये है जबकि लगभग 9 साल पहले कांग्रेस सरकार के समय लगभग 23 हजार करोड़ रुपये का था। वर्तमान बजट में से आधी से ज्यादा धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जा रही है। केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री चौधरी ने कहा कि 2014 से पहले, देश का कृषि बजट 25,000 से 30,000 करोड़ रुपये के बीच था, लेकिन अगले वित्त वर्ष में कृषि बजट 1,50,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। उन्‍होंने कहा, "जो पहले किसानों को पांच साल में दिया जा रहा था, हमारी सरकार ने एक साल के बजट में उससे कहीं ज्यादा राशि का आवंटन किया है।"

मेले में 45 लाख रुपये से अधिक हुई बीज की बिक्री

किसान मेले के आयोजन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की तारीफ करते हुए, नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद ने कहा कि तीन-दिवसीय मेले के दौरान किसानों ने 45 लाख रुपये से अधिक के बीज खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत अपनी कृषि उपज का 6-7 प्रतिशत निर्यात कर रहा है।

80 हजार से अधिक किसानों ने की मेले में शिरकत

कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने कहा कि इस वर्ष कृषि विज्ञान मेले में 80 हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की "मेरा गांव, मेरा गौरव" योजना के तहत देश के लगभग 13,500 गांवों को कवर किया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिक हर महीने इन गांवों में जाते हैं, किसानों से बात करते हैं और देखते हैं कि वे किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे अपने अनुभव से सीखते हैं और आईसीएआर को अपनी प्रतिक्रिया तथा सुझाव देते हैं। कृषि विज्ञान मेला किसानों को एक-दूसरे से सीखने का अवसर भी है।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं बढ़ा रही है मोदी सरकार 

केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार ने न केवल फसलों की एमएसपी (MSP) को बढ़ाया है बल्कि एमएसपी पर फसलों की खरीद भी बढ़ाई है। देश में 10 हजार नये एफपीओ बनाने की प्रक्रिया के साथ ही एक लाख करोड़ रुपये के कृषि इंफ्रा फंड से गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।

कृषि से संबंधित क्षेत्रों के लिए भी सरकार विशेष पैकेज दे रही है। साथ ही मोटे अनाज को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के प्रयास दर्शाते हैं कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने किसानों से सरकार के साथ मिलजुल कर, योजनाओं का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, ऐस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें