कृषक उन्नति योजना : धान किसानों के खाते में 13 हजार 320 करोड़ रुपए ट्रांसफर

Share Product प्रकाशित - 13 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषक उन्नति योजना : धान किसानों के खाते में 13 हजार 320 करोड़ रुपए ट्रांसफर

24 लाख 75 हजार किसानों को किया धान खरीद पर बोनस का भुगतान

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। सरकार की ओर से धान की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर बेचने वाले किसानों को बोनस का भुगतान किया गया है। इसके तहत राज्य के किसानों के खाते में प्रदेश सरकार की ओर से 13 हजार 320 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। धान पर बोनस की राशि का भुगतान प्राप्त होने से राज्य के किसानों में खुशी की लहर है।

Buy Used Tractor

केंद्र सरकार की ओर से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price of Paddy) 2183 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जबकि प्रदेश सरकार किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का पैसा किसानों को भुगतान कर रही है। ऐसे में किसानों को प्रति क्विंटल 917 रुपए प्रदेश सरकार की ओर से बतौर बोनस के रूप में देकर किसानों की आय में बढ़ोतरी की जा रही है। किसानों को यह बोनस कृषक उन्नति योजना (Krishak unnati yojana) के तहत दिया गया है।

क्या है कृषक उन्नति योजना (What is Krishak Unnati Yojana)

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को खुशहाल व समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कृषक उन्नति योजना (Krishak unnati yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है। प्रदेश सरकार का कहना है कि हमने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों को धान का सबसे अधिक दाम दिया है। ऐसे में यह योजना किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगी। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने प्रदेश में अपनी सरकार आने पर किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना शुरू करने की घोषणा की थी और किसानों से वादा किया था कि यदि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आती है तो किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी। अब चूंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में राज्य सरकार ने अपना वादा करते हुए मोदी की गारंटी को तुरंत प्रभाव से पूरा किया है। किसानों को इस योजना के जरिये प्रति क्विंटल 917 रुपए धान बेचने पर बोनस मिल रहा है।

किन किसानों को मिला धान खरीद पर बोनस का लाभ (Which farmers got the benefit of bonus on paddy purchase)

बीजेपी सरकार की ओर से अभी छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की खरीद पर बोनस का भुगतान किया गया है। बीते दिन छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने किसानों को धान की खरीद पर 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का भुगतान किया है। इसके लिए प्रदेश में कृषक उन्नति योजना (Krishak unnati yojana) नाम से योजना भी शुरू की गई है। ऐसे में आशा है कि किसानों को धान पर बोनस दिए जाने का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। यदि ऐसा होता है तो किसानों की आय बढ़ना संभव हो सकता है। फिलहाल तो अभी किसानों को प्रदेश सरकार ने धान का 3100 रुपए का मूल्य देकर अपना चुनावी वादा पूरा किया है।

धान पर बोनस मिलने पर किसानों की क्या रही प्रतिक्रिया (What was the reaction of farmers on getting bonus on paddy)

धान पर बोनस मिलने पर प्रदेश के किसान खुश हैं। कार्यक्रम में आए बालोद जिले के भरदा खुर्द गांव के किसान रामाधार साहू को बोनस की राशि का चैक सौंपा गया। याहू ने धान की खरीद पर मुख्यमंत्री के हाथों मिले 8 लाख 76 हजार रुपए के चेक को पाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश में धान के सर्वाधिक मूल्य के रूप में 3100 रुपए प्रति क्विंटल देकर किसानों का सम्मान बढ़ाया है। साहू ने कहा कि वह 36 एकड़ की जमीन पर खेती करते हैं। बोनस के मिले इन रुपयों से वह अपनी खेती को उन्नत और समृद्ध बनाएंगे।

इन किसानों को भी वादा पूरा होने का है इंतजार

जिस तरह भाजपा ने छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी नाम से किसानों को धान पर बोनस का वादा किया था। वैसा ही वादा मध्यप्रदेश में भी कर रखा है लेकिन अभी तक मध्यप्रदेश में इस वादे को पूरा नहीं किया गया है। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में यह वादा पूरा करने के लिए किसान उन्नति योजना को लागू करने के लिए आयोजित समारोह में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की की दर से खरीद का वादा किया हुआ है। हालांकि मध्यप्रदेश सरकार ने इस साल के लिए गेहूं की एमएसपी पर 125 रुपए का बोनस देने की घोषणा की है।  

छत्तीसगढ़ में किसानों से कितनी हुई धान की खरीद (How much paddy was purchased from farmers in Chhattisgarh)

राज्य में चालू खरीफ सीजन 2023-24 में 24.72 लाख किसानों से 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई। इसके बदले में किसानों को 31 हजार 914 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इसमें बोनस के रूप में किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back