जई की 3 नई उन्नत किस्में तैयार: हर मौसम में मिलेगा भरपूर हरा चारा

Share Product प्रकाशित - 09 Jun 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

जई की 3 नई उन्नत किस्में तैयार: हर मौसम में मिलेगा भरपूर हरा चारा

जानें, कौनसी हैं जई की ये किस्में और इनसे कितना मिल सकता है उत्पादन

3 New Varieties of Oats: किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के चारा अनुभाग की ओर से जई (ओट्स) की 3 नई उन्नत किस्में विकसित की हैं, जो न केवल अधिक चारा दे सकती हैं, बल्कि बीज उत्पादन के लिहाज से भी बेहतर मानी जा रही हैं। ये किस्में देश के विभिन्न जलवायु क्षेत्रों में उगाई जा सकेंगी, जिससे हर मौसम में भरपूर हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। 

जई की ये तीनों नई किस्में देश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं, ताकि हर मौसम में, हर क्षेत्र में पशुओं को क्वालिटीयुक्त चारा मिल सके। इससे न केवल पशुपालन की लागत घटेगी, बल्कि दूध उत्पादन और पशु स्वास्थ्य में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। कम लागत में ज्यादा उत्पादन, यही इन किस्मों की सबसे बड़ी विशेषता है। किसान जई की इन किस्मों को उगाकर अपने पशुओं के लिए बेहतर चारे का इंतजाम कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

कौनसी है जई की ये किस्में

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के चारा अनुभाग की ओर से जई (ओट्स) की जो 3 नई उन्नत किस्में विकसित की गई हैं, उनमें HFO 917, HFO 1014 और HFO 915 शामिल हैं। इनमें से दो किस्में बीज और चारा दोनों के लिए उपयुक्त बताई जा रही हैं, जबकि एक किस्म एक से अधिक बार कटाई की क्षमता रखने वाली है। इन किस्मों को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित भी कर दिया गया है। ऐसे में ये किस्में किसानों व पशुपालकों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती हैं। 

चारे के संकट को दूर करेंगी जई की ये किस्में

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के मुताबिक वर्तमान में देश में 11.24% हरे चारे और 23.4% सूखे चारे की कमी है, जिसके कारण पशुओं की उत्पादकता प्रभावित हो रही है। ऐसे में अधिक उत्पादन देने वाली चारा फसलों की नई किस्मों का विकास बेहद आवश्यक हो गया है। जई की इन नई किस्मों के आने से पशुपालकों को न केवल चारे की भरपूर उपलब्धता होगी, बल्कि इससे पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता और स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि इन किस्मों को भारत सरकार के राजपत्र (गजट) में केंद्रीय बीज समिति की सिफारिश पर नोटिफाई किया गया है ताकि समय पर इनकी बुआई की जा सके।

HFO 917 और HFO 1014 हैं, दोहरे उपयोग वाली किस्में

जई की HFO 917 और HFO 1014 किस्मों को चारा अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम ने विकसित किया है, जिनमें  डॉ. योगेश जिंदल, डॉ. डी.एस. फोगाट, डॉ. सत्यवान आर्य, डॉ. रवीश पंचटा, डॉ. एस.के. पाहुजा, डॉ. सतपाल और डॉ. नीरज खरोड़ शामिल हैं। यह किस्में दोहरे उपयोग वाली किस्में हैं, जिनसे बीज और चारा दोनों प्राप्त किया जा सकता है।

जई की HFO 917 किस्म की विशेषताएं

  • जई की HFO 917 किस्म से हरे चारे की औसत पैदावार करीब 192 क्विंटल/हेक्टेयर प्राप्त की जा सकती है। 

  • इस किस्म से सूखे चारे की पैदावार करीब 28 क्विंटल/हेक्टेयर मिल सकती है। 

  • इसके अलावा इस किस्म से करीब 23.8 क्विंटल/हेक्टेयर बीज उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। 

  • जई की इस किस्म में प्रोटीन प्रतिशत उत्तर-पश्चिम भारत में 14.4% और उत्तर-पूर्व भारत में 9.38% पाया गया है। 

जई की HFO 1014 की विशेषताएं 

  • जई की HFO 1014 किस्म से हरे चारे की औसत पैदावार 185 क्विंटल/हेक्टेयर प्राप्त की जा सकती है। 

  • वहीं सूखे चारे की पैदावार 28 क्विंटल/हेक्टेयर तक प्राप्त हो सकती है। 

  • इसके अलावा इस किस्म से उत्तर-पश्चिम भारत में करीब 24.3 क्विंटल/हेक्टेयर बीज का उत्पादन मिल सकता है। जबकि उत्तर-पूर्व भारत में करीब 18 क्विंटल/हेक्टेयर तक बीज प्राप्त किया जा सकता है। 

  • जई की HFO 1014 किस्म में प्रोटीन प्रतिशत (उत्तर-पश्चिम भारत) में 15.5% पाया गया है। 

किन राज्यों में उगाने की सिफारिश

इन दोनों किस्मों को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड के तराई क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और असम में उगाने के लिए सिफारिश की गई है। वहीं जई की तीसरी किस्म HFO 915 उन क्षेत्रों के लिए विकसित की गई है, जहां एक ही फसल से एक से अधिक बार कटाई की आवश्यकता होती है। यह किस्म विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पर्वतीय राज्यों के लिए उपयुक्त मानी गई है। इस किस्म को विकसित करने में डॉ. योगेश जिंदल, डॉ. डी.एस. फोगाट, डॉ. सत्यवान आर्य, डॉ. रवीश पंचटा, डॉ. एस.के. पाहुजा, डॉ. सतपाल, डॉ. नीरज खरोड़, डॉ. दलविंदर पाल सिंह और डॉ. बजरंग लाल शर्मा का योगदान रहा है। 

जई की HFO 915 किस्म की विशेषताएं 

  • जई की HFO 915 किस्म से हरे चारे की औसत पैदावार करीब 234 क्विंटल/हेक्टेयर प्राप्त की जा सकती है। 

  • वहीं इस किस्म से सूखे चारे की पैदावार करीब 50 क्विंटल/हेक्टेयर प्राप्त हो सकती है। 

  • इसके अलावा इस किस्म से बीज उत्पादन करीब 15.7 क्विंटल/हेक्टेयर मिल सकता है। 

  • जई की HFO 915 किस्म में प्रोटीन करीब 10% पाया गया है। 

  • HFO 915 की खास बात यह है कि यह किस्म राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित किस्म RO-19 से 4% और UPO-212 से 9% अधिक उत्पादन देती है।  

पशुओं के लिए साल भर मिलता रहेगा चारा

जई की ये तीनों नई किस्में देश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हैं, ताकि हर मौसम में, हर क्षेत्र में पशुओं को बेहतर क्वालिटी का चारा मिल सके ताकि उनसे अधिक दूध की मात्रा प्राप्त की जा सके। यदि किसान पशु चारे के लिए उपरोक्त किस्मों को अपने क्षेत्र के हिसाब से उगाए तो, इससे न केवल पशुपालन की लागत घटेगी, बल्कि दूध उत्पादन और पशु स्वास्थ्य में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top