यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि दर्शन एक्सपो 2024 : हिसार मेले में लांच हुए ये 7 ट्रैक्टर, जानें खासियत

प्रकाशित - 19 Feb 2024

कृषि दर्शन एक्सपो 2024 : जानिए किस कंपनी ने कौनसा ट्रैक्टर किया लांच

हिसार में आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में किसानों को कई खास सौगात मिली है। देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ने उत्तर भारत की खेती व किसानों की पसंद के अनुसार कुछ खास ट्रैक्टर नए फीचर्स के साथ लांच किए हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर ड्रोन और कृषि उपकरण भी किसानों के लिए प्रदर्शित किए गए हैं। आईये ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट से जानें कि किसानों के लिए कौन-कौन से ट्रैक्टर लांच हुए हैं और उनके फीचर्स क्या है।

कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में लांच हुए ये ट्रैक्टर

कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में महिंद्रा, सोनालिका, आयशर और टैफे ने कुल 7 ट्रैक्टर लांच किए हैं, जो इस प्रकार है

  • महिंद्रा युवो टेक प्लस 265 डीआई
  • सोनालिका डीआई 55 सिकंदर डीएलएक्स
  • सोनालिका डीआई 745 टाइगर
  • आयशर 330
  • आयशर प्राइमा जी 3 650 सीआरडीआई
  • पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ई-सीआरटी
  • फार्मट्रैक एटम 30

महिंद्रा युवो टेक प्लस 265 डीआई

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में टेक्नोलॉजी और हर काम में नंबर वन ट्रैक्टर महिंद्रा युवो टेक प्लस 265 डीआई को लांच किया है। 33 एचपी (24.6kW) का यह ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें 3 सिलेंडर का इंजन दिया गया है जो 189 एमएम की टॉर्क और 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। सिंगल क्लच और पावर स्टीयरिंग के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं। 13.6X28 साइज के पिछले टायरों के साथ इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 30.67 किमी प्रतिघंटा है।

सोनालिका डीआई 55 सिकंदर डीएलएक्स

सोनालिका ने हेवी ड्यूटी रेंज में सोनालिका डीआई 55 सिकंदर डीएलएक्स को लांच किया है। इस ट्रैक्टर में 10 डीलक्स खूबियां दी गई है। यह ट्रैक्टर मल्टी मोड के फीचर्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर को लोड के हिसाब से पावर, नॉर्मल या बचत मोड में चलाया जा सकता है। सीआरडीएस तकनीक वाले इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर और 4712 सीसी के साथ 4 स्ट्रोक, नैचुरल एस्पिरेटेड वाटर कूल्ड, कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन, डीजल इंजन दिया गया है जो 3 मोड श्रेणी में अधिकतम 231 एनएम के टॉर्क के साथ बड़ा इंजन है। 4 व्हील ड्राइव में आने वाले इस ट्रैक्टर में एडवांस्ड 5जी हाइड्रोलिक दी गई है जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2200 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक और पावर स्टीयरिंग के साथ 12 फारवर्ड और 12 रिवर्स गियर दिए गए हैं। ट्रेम IV मानक वाला यह ट्रैक्टर खेती-किसानी के हर काम के लिए फिट है।

सोनालिका डीआई 745 टाइगर

उत्तर भारत में 45 एचपी कैटेगरी में ट्रैक्टर की अधिक मांग को देखते हुए सोनालिका ने कृषि एक्सपो 2024 में सोनालिका डीआई 745 टाइगर 2 व्हील ड्राइव को लांच किया है। 45 एचपी कैटेगरी में पहली बार इस ट्रैक्टर में एचडीएम (हेवी ड्यूटी माइलेज), मल्टी स्पीड 16 फॉरवर्ड +4 रिवर्स गियर बॉक्स और एडवांस्ड 5जी हाइड्रोलिक्स दी गई है। इस ट्रैक्टर में टि्वन बैरल हैडलैंप, शानदार मल्टी फंक्शन कंसोल, आरामदायक एडजस्टेबल सीट 180 डिग्री व्यू के साथ, ज्यादा खुला स्पेस, प्रीमियम क्रोम फिनिश्, साइड शिफ्ट, कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स जीएस पीटीओ और आर पीटीओ के साथ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 3065 सीसी के साथ वाटर कूल्ड डीजल इंजन दिया गया है। पावर स्टीयरिंग, तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक और डुअल क्लच के साथ इस ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। इस ट्रैक्टर पर आपको 3x2 सर्विस का वादा मिलता है। आपकी शिकायत पर 3 घंटे में तकनीशियन आपके द्वार पहुंचता है और अधिकतम 2 दिनों में आपकी समस्या का समाधान करता है।

आयशर 330

उत्तर भारत के लघु और सीमांत किसानों के लिए आयशर ने आयशर 330 ट्रैक्टर लांच किया। 33 एचपी के इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 2270 सीसी के साथ सिम्पसन का डीआई वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक दी गई जो 1450 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इस ट्रैक्टर में सेंटर शिफ्ट, स्लाइडिंग मेश टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है जो सिंगल क्लच में 8+2 स्पीड के साथ आता है। मैकेनिकल स्टीयरिंग और तेल में डुबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक से ट्रैक्टर पर चालक का बेहतर कंट्रोल रहता है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।

आयशर प्राइमा जी 3 650 सीआरडीआई

कृषि दर्शन एक्सपो 2024 में आयशर प्राइमा जी 3 650 सीआरडीआई ट्रैक्टर भी लांच किया गया है। सीआरडीआई तकनीक के साथ इस दमदार ट्रैक्टर में प्रोग्रेसिव टेक्नोलॉजी, प्रीमियम स्टाइलिंग और परपेक्ट कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। इस ट्रैक्टर में i-Mode का खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यह ट्रैक्टर पावर मोड में 60 एचपी, इको मोड में 52 एचपी और इको+ मोड में 47 एचपी की पावर से काम करता है और डीजल की बचत करता है। 60 एचपी और 3300 सीसी वाले इस शक्तिशाली ट्रैक्टर में 2150 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गई है। इसमें 12+3 फुली सिंक्रोमेश साइड शिफ्ट गियर बॉक्स आता है। इस ट्रैक्टर का सबसे खास फीचर 4 इन 1 पीटीओ मोड है जिसमें एमएस पीटीओ, जीएस पीटीओ, आर पीटीओ और लाइव पीटीओ मोड मिलता है जिससे सभी प्रकार के उपकरण आसानी से संचालित किए जा सकते हैं।

पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ई-सीआरटी

पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ट्रैक्टर को ई-सीआरटी इंजन के साथ पेश किया गया है। पावरट्रैक यूरो 60 नेक्स्ट ई-सीआरटी ट्रैक्टर में अधिक सीसी पावर, बेहतरीन फ्यूल एयर मिक्सिंग और बेहतर एसएफसी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शन में उपलब्ध है। 60 एचपी का यह पावरफुल ट्रैक्टर मल्टी ड्राइव मोड ऑप्शन के साथ आता है। चालक अपनी सुविधा के अनुसार ट्रैक्टर को बूस्ट, नॉर्मल और इकोनॉमी मोड में चलाकर फ्यूल की बचत कर सकता है। इसमें आईपीटीओ लीवर के साथ डबल क्लच दी गई है। साइड शिफ्ट 12 फारवर्ड और 3 रिवर्स ट्रांसमिशन के साथ इसमें बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग आती है। अगर हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम ( Sensi-1) की वजन उठाने की क्षमता दी गई है।

फार्मट्रैक एटम 30

हिसार मेले में मिनी ट्रैक्टर कैटेगरी में फार्मट्रैक एटम 30 को लाल रंग में लांच किया गया। 30 एचपी का यह छोटा ट्रैक्टर कृषि के अधिकांश काम करने में सक्षम है। इस ट्रैक्टर में वो सबकुछ दिया गया है जो किसानों को चाहिए। इस ट्रैक्टर में सर्वाधिक पावर, कोई ओवरहिटिंग नहीं, न्यूनतम टर्निंग रेडियस, अधिकतम ग्राउंड क्लीयरेंस, इंटरनेशनल स्टाइल दी गई है। यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत, हाई ट्रैक्शन, पावरफुल लिफ्ट, ड्राफ्ट कंट्रोल, बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग, पानी और कीचड़ रोधक फ्रंट एक्सल की वजह से किसानों की पसंद बनने वाला है। 9 फारवर्ड और 3 रिवर्स साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन, डुअल पीटीओ के साथ इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम है।

कृषि दर्शन एक्सपो 2024 के 12वें संस्करण का भव्य समापन 19 फरवरी 2024 को हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी इस कृषि महोत्सव में किसानों के लिए कई ट्रैक्टर लांच किए गए। अगर आप इन ट्रैक्टरों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ट्रैक्टर जंक्शन पर अवश्य विजिट करें।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें