प्रकाशित - 16 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
आलू की खेती करना बहुत सारे किसान पसंद करते हैं। आलू की अगेती बुआई 15 सितंबर से 25 सितंबर तक होनी है। आलू की खेती में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके इसके लिए जरूरी है कि किसान आलू की उचित किस्मों का चयन करके ही खेती करें। आलू की अच्छी और उन्नत किस्म की जानकारी न होने के कारण किसानों काे आलू की खेती में बेहतर उत्पादन नहीं मिल पाता है। गौरतलब है कि खेती में अच्छे उत्पादन के लिए बीज की किस्मों का चयन उचित तरीके से करना जरूरी है। जब तक आलू के बीज की उन्नत किस्मों से खेती नहीं करते हैं तब तक खेती में अच्छा उत्पादन प्राप्त नहीं कर सकते हैं। आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है यही वजह है कि आलू की मांग साल भर बनी रहती है।
ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम आलू की टॉप 3 अगेती किस्मों ( top 3 early varieties of potatoes) के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसकी मदद से किसान आसानी से प्रति हेक्टेयर 400 क्विंटल तक आलू की पैदावार कर सकते हैं।
आलू की टॉप 3 किस्म (Aaloo ki top kism) जिनकी खेती कर किसान काफी अच्छा उत्पादन कर पाएंगे।
कुफरी पुखराज, आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए बेहतरीन किस्मों में से एक है। आलू की यह एक व्हाइट किस्म है जो काफी कम समय में किसानों को अच्छा उत्पादन देती है। बता दें कि देश में आलू का 33% उत्पादन कुफरी पुखराज से ही आता है। यह किस्म मात्र 100 दिन के अंदर तैयार हो जाती है। इस किस्म की कुछ खासियत है जो इस प्रकार है।
कुफरी अशोक आलू की प्रसिद्ध अगेती किस्म है। इसे पी जे - 376 भी कहा जाता है। आलू की यह अगेती किस्म उन किसानों के बेहतरीन है जिनकी खेती गंगा के तटीय इलाकों में है। कुफरी अशोक की कुछ खासियत है जो इस प्रकार है।
कुफरी सूर्या आलू की जबरदस्त किस्मों में से एक है। कुफरी वैरायटी आलू की किस्म से फ्रेंच फ्राइज़ और चिप्स का उत्पादन काफी बड़े स्तर पर किया जाता है, क्योंकि यह किस्म अन्य किस्मों के अपेक्षा में ज्यादा बड़े आलू की पैदावार करता है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे एग्री प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण से चिप्स आलू की मांग काफी बढ़ी है। ई नाम पोर्टल और अन्य ऑनलाइन साइट के माध्यम से इस किस्म के आलू को आसानी से सीधे कंपनी को या प्रोसेसिंग यूनिट को बेच सकते हैं। इससे किसानों को आलू का रेट, मार्केट से ज्यादा मिलेगा। फ्रेंच फ्राइज़ और चिप्स का भारत से दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाता है। इस किस्म की कुछ खासियत है जो इस प्रकार है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें