यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

चने की कीमतों में आया उछाल, 10,000 के पार पहुंचा भाव

प्रकाशित - 09 Apr 2024

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं चने के भाव और आगे क्या रहेगा बाजार का रूख 

चने की खेती (Gram Cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर आई है। मंडियों में नए चने की आवक के साथ ही इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। किसानों को चने के शुरुआती भाव काफी अच्छे मिल रहे हैं जिससे वे काफी खुश हैं। खास बात यह है कि इस बार चने के शुरुआती भाव (Initial prices of gram) ही 10,000 को पार कर गए है जिससे किसानों को आगे भी चने के अच्छा भाव मिलने की उम्मीद है। दाल मिले भी चने की खरीद काफी अच्छे भावों पर कर रही हैं। बीते 10 दिनों के दौरान प्रमुख मंडियों में चने का भावों (Gram prices) में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखी गई। अधिकांश मंडियों में चना न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP से दुगनी कीमत पर बिक रहा है। इस साल सरकार की ओर से चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5440 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है जबकि इसके उलट देश की अधिकांश मंडियों में चने के भाव एमएसपी (MSP) से ऊपर चल रहे है। ऐसे में किसान खुले बाजार में चने को बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

किस मंडी में किस रेट पर बिका चना (In which market was gram sold at which rate)

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक बीते दिन महाराष्ट्र की औरंगाबाद मंडी में चना 10,200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका। वहीं केरल की पलक्कड़ मंडी में चने का भाव (Price Of Gram) 9,000 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया। महाराष्ट्र की शहादा मंडी में चने का भाव 8021 रुपए प्रति क्विंटल रहा। केरल की मंजेरी मंडी में चने का भाव 7600 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा देश की अन्य मंडियों में भी चने के भाव (Price Of Gram) एमएसपी से ऊपर रहे।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है चने का भाव (What is the price of gram in the major markets of the country)

कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार देश की प्रमुख मंडियों में चने का औसत भाव 7733.94 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार भाव 6800 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे उच्च बाजार भाव 11,000 रुपए प्रति क्विंटल है। देश की प्रमुख मंडियों में चने का भाव इस प्रकार से है

  • मणिपुर की थौबल मंडी में चने का भाव- 11,000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मणिपुर की इंफाल मंडी में चने का भाव- 11,000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • पश्चिम बंगाल की रामकृष्णपुर (हावड़ा) मंडी में चने का भाव- 9200 रुपए प्रति क्विंटल
  • पश्चिम बंगाल की गरबेटा (मेदिनीपुर) मंडी में चने का भाव- 8500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में चने का भाव- 8500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की सहारनपुर मंडी में चने का भाव- 7300 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की मेरठ मंडी में चने का भाव 7170 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की लखनऊ मंडी में चने का भाव- 7300 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर मंडी में चने का भाव- 7180 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की शामली मंडी में चने का भाव- 7100 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की नानपारा मंडी में चने का भाव- 7,000 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की गोंडा मंडी में चने का भाव- 7030 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में चने का भाव- 7185 रुपए प्रति क्विंटल।
  • उत्तर प्रदेश की उन्नाव मंडी में चने का भाव- 7050 रुपए प्रति क्विंटल

चने की कीमतों में तेजी का क्या है कारण (What is the reason for the rise in gram prices)

चने के बाजार भावों में आ रही तेजी का प्रमुख कारण चने के रकबे में हुई गिरावट को बताया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 102.90 लाख हैक्टेयर में चने की बुवाई की जा चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि के रकबा 109.73 लाख हैक्टेयर से करीब 6 फीसदी कम है। आईग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान के मुताबिक चने की बुवाई कम होने से इसका उत्पादन घटने की संभावना है। वहीं कमोडिटी विश्लेषक इंद्रजीत पाल का मानना है कि इस साल चने की पैदावार में 15 प्रतिशत गिरावट आ सकती है। उत्पादन घटने की आशंका से चने की कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है। नेफेड के पास भी चने का करीब 10 लाख टन और निजी कारोबारियों के पास करीब 5 लाख टन का स्टॉक बताया जा है, जो मांग के हिसाब से सीमित स्टॉक माना जा सकता है।

चने को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख (What will be the future market trend regarding gram)

बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे शादियों के सीजन में दाल मिलों की ओर से चने की मांग और बढ़ सकती है। ऐसे में आगे चने की कीमतों में भी तेजी जारी रह सकती है। ऐसे में चने के औसत भाव 6350 और अधिकतम भाव 10,000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर रह सकते हैं।

कैसे तय किए जाते हैं चने के बाजार भाव (How are market prices of gram decided)

चने के भाव चने की क्वालिटी के हिसाब से तय किए जाते हैं। अच्छी क्वालिटी का चना जिसका जो आकार में बड़ा होता है उसके अच्छे भाव मिलते हैं। वहीं कम क्वालिटी का चना जो आकार में छोटा होता है, उसका भाव कम मिलता है। जितनी अच्छी चने की क्वालिटी होगी उसका उतना ही अच्छा बाजार भाव मिलता है। ऊपर दिए गए चने के भाव देश की प्रमुख चना मंडियों के उच्चतम भाव हैं। ऐसे में किसानों के सलाह दी जाती है कि अपनी चने की फसल का विक्रय करने से पहले एक बार अपने क्षेत्र की स्थानीय मंडी से चने के भावों की जानकारी अवश्य कर लें, क्योंकि मंडियों में चने के भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें