भैंस की यह नस्ल देती है प्रतिदिन 30 लीटर दूध, होगी मोटी कमाई

Share Product प्रकाशित - 25 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

भैंस की यह नस्ल देती है प्रतिदिन 30 लीटर दूध, होगी मोटी कमाई

जानें, भैंस की इस नस्ल की विशेषता, कीमत और लाभ

Buy Used Tractor

किसान खेती के साथ पशुपालन करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पशुपालन के लिए सरकार की ओर से पशु खरीदने के लिए सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इसके अलावा पशुओं का बीमा (Insurance) भी किया जाता है ताकि पशु हानि होने पर नुकसान की भरपाई हो सके। ऐसे में पशुपालक किसान पशुओं की डेयरी खोलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। बाजार में दूध और दूध से बनी चीजों की डिमांड होने से आज डेयरी उद्योग बहुत ही लाभ का सौदा साबित होता जा रहा है। 

यदि आप भी पशुओं पालन करना चाहते हैं या पशुओं की डेयरी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उत्तम नस्ल का चयन करना चाहिए ताकि अधिक दूध के साथ ही उससे बेहतर लाभ लिया जा सके। भैंस की बहुत सी ऐसी नस्ल है जो काफी अच्छा दूध का उत्पादन देती है। इन्हीं नस्लों में से एक नस्ल मुर्रा नस्ल (Murrah breed) है जो प्रतिदिन 30 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। आप इस नस्ल का पालन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। खास बात यह है कि मुर्रा भैंस (murrah buffalo) खरीदने के लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पशुपालन के लिए भैंस की उत्तम नस्ल मुर्रा नस्ल के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इस नस्ल की विशेषता, कीमत और लाभ।

मुर्रा नस्ल क्या है प्रमुख विशेषताएं

मुर्रा नस्ल की भैंस दूध उत्पादन के लिए सबसे अच्छी नस्ल मानी जाती है। इस नस्ल को दूध उत्पादन और मांस के लिए पाला जाता है। यह नस्ल मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में पाई जाती है। इसकी नस्ल की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से हैं

  • इस नस्ल की भैंस काली स्याह रंग की होती है। यह आकार में बड़ी होती है और इसके सींग जलेबी की तरह मुड़े हुए होते हैं।
  • इसकी मादा भैंस की आंखे चमकीली व गर्दन लंबी व पतली होती है।
  • इसकी पूंछ लंबी और निचले सिरे पर सफेद, काले बालों का गुच्छा होता है।
  • इसकी नसें उभरी हुई होती है और इसके थन समान दूरी पर होते हैं। इसका पिछला अयन प्रदेश अधिक बड़ा होता है।
  • इस नस्ल के नर चौड़े, वजनी, मजबूत और मांसल होते हैं।
  • मुर्रा नस्ल की भैंस कम तापमान वाले क्षेत्रों में भी आसानी से रह सकती है।
  • इस नस्ल की भैंस के दूध में 7.3 प्रतिशत वसा की मात्रा होती है।

मुर्रा नस्ल पालने से कितना हो सकता है लाभ

मुर्रा भैंस अधिक दूध उत्पादन के लिए पाली जाती है। यदि इस भैंस की सही तरीके से देखभाल हो और उचित मात्रा में आहार दिया जाए तो यह भैंस प्रतिदिन 20 से लेकर 30 लीटर तक दूध दे सकती है। मुर्रा भैंस की गर्भावधि 310 दिन की होती है।

मुर्रा नस्ल की क्या है कीमत

मुर्रा भैंस के दूध में वसा की मात्रा पर्याप्त होने से इसका दूध गाढ़ा होता है। इस भैंस के दूध के बाजार में अच्छे भाव मिलते हैं। इसकी बाजार कीमत काफी अच्छी है। इसकी बाजार में कीमत 50,000 रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक है।

Tractor Junction Mobile App

मुर्रा नस्ल की खरीद पर कितनी मिलती है सब्सिडी (Subsidy)

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुर्रा नस्ल की भैंस खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। वहीं अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के पशुपालक किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा सकता है। ऐसे में यहां के किसान मुर्रा भैंस खरीदने के लिए सरकार से सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि भैंस की कीमत एक लाख रुपए है तो पशुपालक किसान को इसके लिए शासन की ओर से 50,000 रुपए सब्सिडी मिल जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को इसके 75,000 रुपए तक सब्सिडी मिल सकती है।

पशु चारा और आवास के लिए भी मिलती है सरकार से सहायता

इतना ही नहीं सरकार की ओर से पशु चारा और आवास के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए मनरेगा पशु शेड योजना चलाई जा रही है। यह योजना को उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब राज्य में शुरू किया गया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 3 पशु पर 75,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। यदि तीन से ज्यादा पशु है तो सरकार की ओर से पशुपालक को 1 लाख 16 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मिल सकती है। इसके लिए किसान को आवेदन करना होता है। आवेदन स्वीकृत होने सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back