यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

खुशखबरी : सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया, जानें, नया रेट

प्रकाशित - 04 Dec 2023

किसानों को होगा लाभ, अब पहले से ज्यादा मिलेगा गन्ने का भाव

गन्ना की खेती (Sugarcane Cultivation) करने वाले किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price of Sugarcane) में बढ़ोतरी की है। राज्य सरकार की ओर से गन्ने के मूल्य में 11 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है जिससे यहां गन्ने का स्टेट एग्रीड प्राइस (एसएपी) 391 रुपए हो गया है। अब चीनी मिले राज्य के गन्ना किसानों से इसी रेट पर गन्ने की खरीद करेंगी। इससे अब यहां किसानों को गन्ने की बिक्री पर प्रति क्विंटल 11 रुपए अधिक मिलेंगे जिससे राज्य के लाखों किसानों को लाभ होगा। बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट (Sugarcane Rate) पंजाब में हैं। यहां के किसान सरकार से 20 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ने 11 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही गन्ने का रेट बढ़ाया है। बता दें कि इससे पहले गन्ने का राज्य में रेट 380 रुपए था जो अब 391 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

बढ़े हुए रेट से खुश नहीं है किसान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गन्ने के बढ़े हुए रेट से यहां के किसान संतुष्ट नहीं है। राज्य के किसान सरकार से गन्ने का मूल्य 450 रुपए करने की मांग कर रहे हैं जिसे लेकर किसान एक बार फिर सड़कों पर आंदोलन के लिए उतर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनके साथ वादा खिलाफी की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि गन्ने का खरीद मूल्य 400 रुपए से ज्यादा होगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बता दें कि दो हफ्ते पहले यहां के किसान अपनी इस मांग को लेकर जालंधर-जम्मू हाइवे पर जाम लगाकर बैठे थे। पहले सड़क मार्ग बाधित किया और इसके बाद रेलवे ट्रैक को भी रोक दिया गया। मुख्यमंत्री की बैठक के बाद किसानों ने आंदोलन रोका था। किसानों को आशा थी कि राज्य सरकार गन्ने का मूल्य 400 रुपए से ज्यादा कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे किसान सरकार से नाराज हैं।

किस राज्य में कितना है गन्ने का मूल्य/ गन्ने का भाव (Sugarcane Price)

अलग-अलग राज्य सरकारों ने अपने यहां अलग-अलग गन्ने का मूल्य निर्धारित किया हुआ है। ऐसे में किसी राज्य में किसानों को गन्ने का कम मूल्य मिल रहा है तो किसी में ज्यादा। देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों में गन्ने का मूल्य या भाव (Price of Sugarcane) इस प्रकार से है

  • पंजाब में गन्ने का मूल्य 391 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
  • हरियाणा में गन्ने का मूल्य 372 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
  • उत्तराखंड में गन्ने का मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • बिहार में गन्ने का मूल्य 335 रुपए प्रति क्विंटल है।

उपरोक्त राज्यों का गन्ना मूल्य देखने के बाद यह पता चलता है कि इन राज्यों में से सबसे अधिक गन्ने का मूल्य पंजाब के किसानों को मिल रहा है।

कितना होता है पंजाब में गन्ने का उत्पादन

देश में गन्ना उत्पादन करने वाले राज्यों में पंजाब का स्थान 9वें नंबर पर आता है। यहां प्रतिवर्ष करीब 6.6 मिलियन टन गन्ने का उत्पादन होता है। इससे पहले हरियाणा है जिसका गन्ना उत्पादन में 8वां स्थान है। यहां 9.3 मीट्रिक टन गन्ने का उत्पादन होता है। बता दें कि देश में सबसे अधिक गन्ना उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। यहां प्रति वर्ष 133.3 मिलियन टन गन्ने का उत्पादन होता है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। दूसरा नंबर महाराष्ट्र का आता है। देश के कुल गन्ना उत्पादन का करीब 25.45 प्रतिशत हिस्सा इसी राज्य का है।

यूपी के किसानों को भी गन्ने का मूल्य बढ़ने उम्मीद

पंजाब में गन्ने का मूल्य 11 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ने के बाद यूपी के किसानों को भी अपने यहां गन्ने का मूल्य बढ़ने की उम्मीद जागी। क्योंकि यूपी में गन्ने का रेट 350 रुपए है जो अन्य गन्ना उत्पादक राज्यों की तुलना में सबसे कम है। ऐसे में यूपी सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गन्ने का मूल्य बढ़ाने का फैसला ले सकती है। ऐसा इसलिए कि राज्य सरकार चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से किसानों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूपी सरकार जल्द ही किसानों को तोहफा दे सकती है और गन्ने के रेट में अच्छी खासी बढ़ोतरी कर सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें