मौसम अपडेट : आंधी-बारिश के साथ फिर बिगड़ेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Share Product प्रकाशित - 26 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अपडेट : आंधी-बारिश के साथ फिर बिगड़ेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Weather Alert : किन राज्यों में होगी बारिश और कहां रहेगा मौसम शुष्क, जानें, अपने राज्य का हाल

मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। इससे कभी तेज धूप तो कभी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसी के साथ कई राज्यों में बारिश की संभावना भी है। मौसम विभाग की मानें तो 26 और 27 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। इस क्षेत्र में गतिविधि बढ़ेगी और 26 फरवरी को मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित- बाल्टिस्तान में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 29 फरवरी को सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और एक मार्च से 4 मार्च तक आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है जिसकी तीव्रता 2 व 3 मार्च को चरम पर होगी।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम, आगामी 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान, आगामी 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान सहित सात राज्यों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।  

अगले 24 घंटों के दौरान कहां कैसा रहेगा मौसम (Weather For Next 24 Hours)

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसमें पूर्वी असम, बिहार, पश्चिमी बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

अगले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather For Next 5 Days)

  • अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
  • अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियम की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
  • अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है।
  • देश के बाकी भागों में मुख्य रूप से मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather For Next 7 Days)

  • 26 और 27 फरवरी को छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और विदर्भ में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
  • 26 फरवरी को तेलंगाना, 27 को बिहार व झारखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ और 26 से 28 फरवरी के दौरान मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है।
  • 26 को केरल, तमिनालडु मे गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभवाना है।
  • 28 और 29 फरवरी को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
  • एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 29 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और एक मार्च से 4 मार्च तक आसापास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है, जिसकी तीव्रता 2 और 3 मार्च को चरम पर होगी।
  • अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च नमी की आपूर्ति भी मुख्य रूप से एक से तीन मार्च के दौरान होने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
  • अगले तीन दिनों के 4 से 6 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट से हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली व एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल  (Weather For Delhi & NCR)

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मार्च तक न्यूनतम और अधिकतम मापमान दोनों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है। 26 फरवरी को दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए हुए रह सकते हैं और रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 29 फरवरी को एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से दो मार्च को दिल्ली में बारिश हो सकती है। इसी प्रकार दिल्ली से लगते एनसीआर क्षेत्र में भी कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल  (Weather For Rajasthan)

मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को प्रदेश के पांच संभागों पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर व अजमेर और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर तथा बीकानेर संभाग कही-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसी प्रकार 27 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जयपुर में अगले दो दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है। वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जना के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश की गतिविधि होने की संभावना है। प्रदेश भर में कई स्थानों पर तीन दिन एक से 3 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बने रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कई स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद पांच मार्च से मौसम सामान्य होने की संभावना है।

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather For Haryana)

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से डॉ. मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष के मुताबिक हरियाणा में 29 फरवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। वहीं इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 व 27 को राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और हवाएं चलने की भी संभावना है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather For Madhya Pradesh)

मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 2 दिन तक मध्यप्रदेश के चार संभागों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में गिरावट आ सकती है। रीवा, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिले में बारिश हो सकती है लेकिन इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं बुरहानपुर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज में बारिश होने की संभावाना है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather For Uttar Pradesh)

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) लखनऊ के मुताबिक 26 व 27 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी सहित अन्य स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल  (Weather For Uttarakhand)

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसमें सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather For Bihar)

मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक राजधानी पटना सहित प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। पछुआ हवाओं के कारण सुबह व शाम को ठंड का प्रभाव बना रहेगा। वहीं 27 फरवरी को मौसम बदलेगा और इससे राजधानी सहित प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी भागों के अधिकांश भागों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back