मौसम अलर्ट: नवरात्र से बदलेगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश

Share Product प्रकाशित - 14 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट: नवरात्र से बदलेगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और कैसे रहेगा आगे आपके राज्य का हाल

नवरात्रि के त्योहार के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश होगा। यह विक्षोभ 18 अक्टूबर तक सक्रिय होगा जिसका प्रभाव सबसे ज्यादा इन राज्यों पर होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में 16 अक्टूबर को 5 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में बारिश होने की संभावना है। वहीं यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 से 17 अक्टूबर के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने और चमकने की संभावना है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 अकटूबर से 17 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग, सागर और रीवा संभाग के जिलों में बारिश होने आसार है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। इधर स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में छुटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना भी है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग (Meteorological Department) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) अनुसार मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं। 

पिछले 24 घंटो के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह पर भारी बारिश देखी गई। वहीं लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में हल्की से लेकर मध्यम दर्जें की बारिश हुई। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और नागालैंड और गुजरात में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान कहां-कहां हो सकती है बारिश

  • अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से लेकर मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि भी हो सकती है।
  • लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना  है।
  • तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
  • मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में 15 से लेकर 18 तक कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में 15 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिससे तापमान में गर्मी के साथ-साथ मौसम में सबसे अधिक परिवर्तन दिखाई दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार प्रदेश में 16, 17 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से दो दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। इसी के साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 16 अक्टूबर के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट है, जिसमें बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ नागौर श्रीगंगानगर जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 16 व 17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 17 अक्टूबर को और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा और 18 अक्टूबर को कमजोर होकर पश्चिमी विक्षोभ विदा हो जाएगा। 17-18 अक्टूबर को राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

यूपी में 15 से 20 तक कैसा रहेगा मौसम

अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 से 17 अक्‍टूबर के बीच प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना ह।, इस दौरान बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है। 18 और 19 अक्टूबर को प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। जबकि 20 अक्टूबर के बाद से प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट आना शुरू हो जाएगी और सर्दी का असर दिखाई देने लगेगा। यूपी मौसम विभाग की 15 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने की संभावना है। 16 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश संभव है। एक दो स्थान पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 17 अक्टूबर को भी पश्चिमी के प्रभावा से यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 18 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट आने से सर्दी का असर दिखने लगेगा। 15 से 16 अक्तूबर तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास बिजली गिरने और बारिश हो सकती है। 17 अक्टूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर और आसपास बारिश होने की संभवना है।

मध्यप्रदेश में 15 से लेकर 20 तक कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विॆक्षोभ के प्रभाव से 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग, सागर और रीवा संभाग के जिले में बारिश होने की संभावना हैं। इस दौरान बादल गरजने और बिजली भी गिर सकती है। एमपी मौसम विभाग मुताबिक रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग का मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्जें की बारिश हो सकती है। वहीं 16 अक्टूबर को भी ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग के जिले झाबुआ धार में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 17 अक्टूबर को ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है। वही 18 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में सर्दी का असर दिखाई देने लगेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back