यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : जानें, भीषण गर्मी से पहले कितने बार बदलेगा मौसम

प्रकाशित - 24 Apr 2023

जलवायु परिवर्तन का मौसम पर असर, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। कभी भीषण गर्मी तो कभी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं हो रही हैं। बेमौसम की बारिश से इस बार किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। मौसम हमारी दिनचर्या को काफी हद तक प्रभावित करता है। ऐसे में आगामी मौसम की जानकारी (upcoming weather information) हमें होना बेहद जरूरी है ताकि किसान और आमजन आंधी, बारिश या ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से बच सकें। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से समय-समय पर मौसम को लेकर अलर्ट (weather alert) जारी किया जाता है। हाल ही में मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यूपी के लखनऊ, कानपुर सहित 15 शहरों के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में चारधाम सहित आसपास की चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार दिखाई दे रहे हैं। इधर बिहार में आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। उधर मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। यदि बात करें राजस्थान की तो यहां मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान (weather during next 24 hours) झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और सिक्किम में कई जगह पर बारिश हो सकती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आने वाले दिनों में मौसम के पूर्वानुमान (Weather Forecast) की जानकारी दे रहे हैं।

देश में ये बन रहे मौसम सिस्टम

  • निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है।
  • एक चक्रवाती हवाओं (cyclonic winds) का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश पर बना हुआ है।
  • एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तमिलनाडु पर बना हुआ है।
  • एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक जा रही है।

राजस्थान के लिए 24 से 1 मई तक के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Rajasthan)

मौसम विभाग (weather department) मुताबिक 24 से लेकर मई के पहले सप्ताह तक के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया गया है वे इस प्रकार से है

  • राजस्थान में 24, 25 और 26 अप्रैल के दौरान अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
  • 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कही गरज के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।
  • 27 और 28 अप्रैल से राज्य में एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों बढ़ने की प्रबल संभावना है।
  • मई के प्रथम सप्ताह में भी मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।  

दिल्ली के लिए आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Delhi)

  • मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और दिल्ली के लगे एनसीआर क्षेत्र में 24 अप्रैल को भी बारिश की संभावना है।  
  • 25 व 26 अप्रैल को दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा।
  • 27 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।
  • 28 अप्रैल को तक मौसम में बदलाव होगा और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट होगी।
  • 29 अप्रैल को पारा 39 डिग्री रहने की संभावना है।

उत्तरप्रदेश के लिए आगामी मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Uttar Pradesh)

  • मौसम विभाग ने 24 अप्रैल को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहित 15 जिलों के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कानपुर, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और रायबरेली शामिल हैं। 
  • इन शहरों में 28 अप्रैल तक आंधी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।  
  • मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश का के मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
  • आगरा में दो दिन धूप निकलने के बाद 27 अप्रैल को दुबारा से बादल छाएंगे लेकिन तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी।

उत्तराखंड के लिए आगामी मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Uttarakhand)

  • पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का छाये हुए हैं। कहीं-कही हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी दर्ज की जा रही है। पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी (light snowfall) जारी है। चारधाम में बीते दिन हल्की बारिश और बर्फबारी की सूचना है।
  • 24 अप्रैल को उत्तराकाशी सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।
  • मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।
  • उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में मौसम शुष्क रहने से लेकर बादल छाये रहने के आसार हैं।

बिहार के लिए आगामी मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Bihar)

  • मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में ओले गिरने की चेतावनी दी है। इन तीन जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 26 अप्रैल तक मौसम सुहाना बना रहेगा। इस दौरान आंधी, बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
  • मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अगले दो दिन राज्य भर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसमविदों के अनुसार राज्य में बारिश की छिटपुट गतिविधियां 27 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

मध्यप्रदेश के लिए आगामी मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for Madhya Pradesh)

  • मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। इसे अलावा फिलहाल एक सप्ताह तक यहां मौसम ऐसा ही बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। आसमान में बादल छाये रहेंगे और तेज ठंडी हवा चलने का भी पूर्वानुमान है।
  • अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीढ़ी, रीवा, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • 25 अप्रैल को रीवा, सतना, मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीढी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी में बारिश की चेतानी जारी की गई है।
  • 29 और 30 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया गया है। जिसके कारण एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। साथ ही मई के शुरुआती हफ्ते में भी बारिश देखी जा सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों हिंदुस्तान ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें