यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अपडेट : देश के कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

प्रकाशित - 30 Mar 2023

जानें, अपने राज्य के मौसम का हाल और आगे क्या रहेगा मानसून

मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से देश के कई राज्यों में आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बिहार, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। एक अप्रैल तक मौसम इसी प्रकार रहेगा उसके बाद ही मौसम में परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है। वहीं निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई भागों में बारिश और गरज के साथ के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 1 अप्रैल से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं लेकिन राजस्थान के उत्तरी जिलों में जारी रह सकती हैं।

इस समय बन रहे हैं ये मौसमी सिस्टम

  • निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय बन रहे मौसम चक्र के अनुसार जो सिस्टम बन रहे हैं उनमें पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है।
  • एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों पर बना हुआ है।
  • एक ट्रफ मध्यप्रदेश के मध्य भागों से विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है।
  • एक और ट्रफ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से गांगेय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी ओडिशा तक जा रही है।

31 से 2 मार्च को देश में कहां-कहां पर होगी बारिश

  • 31 मार्च को असम, मेघालय, उत्तर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। वहीं इस दौरान मेघ गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
  • 1 और 2 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
  • दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

31 को कहां हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 31 मार्च को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघायल में गरज के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किलामीटर प्रति घंटे हो सकती है। इसी तरह बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर बिजली, ओले ओर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसी प्रकार पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्व में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। इधर राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश में बिजली और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। उधर उत्तराखंड और पूर्वी उत्तरप्रदेश, ओडिशा के ऊपर बिजली चमकने और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। विदर्भ पर आकाशीय बिजली और तेज हवा और जम्मू कश्मीर पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, तेलंगाना और रायलसीमा में बारिश हो सकती है।

मौसम का पूर्वानुमान : एक अप्रैल को कहां हो सकती है बारिश

एक अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली कड़कने और ओलावृष्टि के साथ तूफान आने की भी संभावना है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के ऊपर बिजली चमकने के साथ तेज हवा के साथ तूफान आने की संभावना है। बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा चल सकती है और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। इधर सिक्किम और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान पर बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। मुजफ्फराबाद, पूर्वी उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना बन रही है।

मौसम अलर्ट : पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर और पूर्वी असम में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई है। वहीं असम, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, गुजरात और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

राजस्थान में इन जिलों के लिए है बारिश का अलर्ट

राजस्थान में जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, राजसमंद जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कही बादल गरजने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस अवधि के दौरान जयपुर, नागौर, सीकर जिलों में एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरना या अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में किन जिलों के लिए है बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वातावरण में नमी आने के कारण इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। इससे ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम का इस तरह का मिजाज शुक्रवार को भी बना रह सकता है। इससे दिन के तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी चेतावनी दी है कि वे इस समय सावधानी बरतें। दो अप्रैल से राहत मिल सकती है।

बिहार में किन जिलों के लिए है बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार में मध्यम दर्जे की बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना है। 31 मार्च को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। एक अप्रैल को पूरे बिहार में मौसम की स्थिति बेहद खराब हो सकती है। एक अप्रैल को प्रदेश में कहीं-कहीं 50 से लेकर 60 एमएम तक बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 40 से लेकर 50 किलामीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं दो अप्रैल को मौसम साफ होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की किसानों को सलाह

इस बारिश में सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हो सकते हैं इसलिए किसान सावधानी बरतें, आम और लीची की फसल को नुकसान हो सकती है। वहीं रबी की फसल की कटाई या जो खलिहान में अनाज रखा हुआ है वह खराब हो सकता है। मौसम विभाग ने निर्देश दिया है कि यदि फसल की कटाई नहीं हुई है तो उसे मौसम खराब होने से पहले ही कर लें और सुरक्षित स्थानों पर रख दें, अगर भंडारण की व्यवस्था नहीं है तो तिरपाल से फसलों को ढक दें। मौसम विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि मौसम खराब है तो पशुओं को लेकर भी अलर्ट रहें और अपने पशुओं को खेतों या खुले में नहीं छोड़ें। वज्रपात से नुकसान हो सकता है। इधर मौसम खराब होने की संभावना को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग भी सर्तक हो गया है। आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 30 मार्च से लेकर एक अप्रैल को 24 घंटे खुला रहेगा जो बिहार के मौसम की जानकारी लेगा।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें