प्रकाशित - 15 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
मानसून की सक्रियता (Monsoon activity) के साथ देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) का दौर फिर से शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। लेकिन अब भी देश में जितनी बारिश की उम्मीद है, उतनी बारिश अब तक नहीं हुई है। अभी भी देश में सामान्य से कम बारिश (less rain than normal) हो पाई है। मौसम में हुए परिवर्तन (changes in weather) के कारण अभी भी गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। कई जगहों पर दोपहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके लिए मौसम विभाग ने 15 से लेकर 17 सितंबर तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में किसान सहित आमजन को मौसम की अपडेट (weather updates) जानना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि आप अपनी दिनचर्या के साथ ही कहीं यात्रा में जाने के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से निर्धारित कर सकें।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम का पूर्वानुमान (Forecast issued by the Meteorological Department) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) अनुसार आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित 3 दिनों के दौरान मौसम के पूर्वानुमान (Weather forecast for 3 days) की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं आगामी दिनों के दौरान देश में कहां-कहां होगी बारिश।
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देश में कई प्रकार के मौसम सिस्टम बन रहे हैं जिससे कई जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। ये मौसमी सिस्टम इस प्रकार से हैं
दिल्ली में 15 सितंबर की सुबह राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में 16 सितंबर तक सामान्यत: आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से लेकर मध्यम बारिश (light to moderate rain) या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में हल्की बारिश का दौर (light rain period) 20 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है।
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) हो सकती है। जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों में आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 15 से 17 सितंबर के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक एवं एवं उदयपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) होने की भी संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 15 से 17 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, आज़मगढ़, मऊ, बरेली, पीलभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) होने की संभावना है। वहीं इस दौरान चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, जिलों में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश (Heavy rain) संभव है। इसके अलावा कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली ज़िलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक 15 से 17 सितंबर के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश (light to moderate rain) होने की संभावना है। वहीं 15 से 16 सितंबर के दौरान राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy rain) भी हो सकती है।
मौसम विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 15 से 16 सितंबर के दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बाँका, जमुई, मुंगेर एवं खगड़िया जिलों में कुछ स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश (light to moderate rain) हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग मुंबई केंद्र के अनुसार 15 से 17 सितंबर के दौरान पालघर, थाने, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंदरपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (light to moderate rain) होने की संभावना है। वहीं कई स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) भी संभव है।
मौसम विभाग के रायपुर केंद्र अनुसार 15 से 17 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज–चमक के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश (moderate to heavy rain) होने की संभावना है।
मौसम विभाग रांची केंद्र अनुसार 15 से 17 सितंबर के दौरान झारखंड राज्य के राँची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी–सिंघभूमि, पश्चिमी–सिंघभूमि, सिमडेगा, सरायकेला खरसावाँ, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरडीह, गोड्डा, जामतारा, पाकुर एवं साहेबगंज ज़िलों में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे, कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम (light to moderate rain) दर्जें की बारिश हो सकती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।