फिर बदला मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Share Product प्रकाशित - 09 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फिर बदला मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और और आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

मानसून (monsoon) के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण बारिश की गतिविधियों हो सकती हैं। कमजोर पड़े मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से 9 सितंबर को यूपी सहित देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है। यदि बात की जाए यूपी की तो यहां 13 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून की सक्रियता के कारण कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बारिश (Rain) की संभावना है। इसके अलावा इस दरम्यान बिजली चमकने (lightning flash) व बादल गरजने (thunder clouds) की भी संभावना है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर बारिश (Rain) हो सकती है।

इधर स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ भागों में भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी गुजरात और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश  (Light to moderate rain) के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) भी संभव है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम का पूर्वानुमान (Forecast issued by the Meteorological Department) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) अनुसार आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित 5 दिनों के दौरान मौसम के पूर्वानुमान (Weather forecast for 5 days) की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं आगामी दिनों के दौरान देश में कहां-कहां होगी बारिश।

इस समय बन रहे है ये मौसम सिस्टम

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के मुताबिक इस समय कई प्रकार के मौसमी सिस्टम (seasonal system) सक्रिय है। देश में इस समय जो मौसम सिस्टम बने हुए हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, रायसेन, उमरिया, अंबिकापुर, जमशेदपुर और दीघा से होकर गुजरती है और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक जाती है जो औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
  • दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर से झुका हुआ है।
  • ईस्ट वेस्ट शियर जोन समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के बीच 21 डिग्री उत्तर में लगभग अक्षांश पर चलता है।

अगले 24 घंटे के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

  • अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कोंकण और गोवा व दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ भागों में मध्यम दर्जे से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, विदर्भ, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ भागों, पूर्वी गुजरात और तमिलनाडु में हल्की से लेकर मध्यम दर्जें के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
  • इधर सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, लक्ष्यद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
  • इसके अलावा तमिलनाडु के आंतरिक भागों में हल्की बारिश हो सकती है। रायलसीमा और दिल्ली और एनसीआर में एक सा दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

यूपी के लिए 5 दिन के मौसम का पूर्वानुमान

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर 9 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश (Rain) की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में अधिकांश जगहों पर बारिश संभव है। वहीं कुछ जगहों पर मेघ गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है। यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
  • 10 व 11 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में अधिक जगहों पर बारिश (Rain) की संभावना है। दोनों ही दिन कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।
  • 12 व 13 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश (Rain) हो सकती है।

दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान

दिल्ली में तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मौसम बदलेगा। इससे दिल्ली में कई जगहों पर बादल छाए रहने और बारिश (Rain) के आसार है। वहीं दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र में  9 व 10 सितंबर को हल्की बारिश (light rain) हो सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28 से डिग्री और अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच हो सकता है।

राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान

मानसून की सक्रियता को देखते हुए राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर एवं टोंक जिलों में अनेक स्थानों पर गरज–चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain) होने का अनुमान है।

हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए हरियाणा में भी मौसम बदल रहा है। यहां भी मानसून की सक्रियता दिखाई देने लगी है। पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 9 व 10 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश (Light to moderate rain) की संभावना है। वहीं 11 सितंबर को मौसम शुष्क (weather dry) बने रहने का अनुमान है।

मध्यपद्रेश के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश (Heavy rain)  हो सकती है। इसको लेकर ऑरेज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे के दौरान 150 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है।

बिहार के लिए मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पटना के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, बक्सर, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी चंपारण में एक या दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है। इसके अलावा राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ऐस ट्रैक्टर,फोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back